ETV Bharat / bharat

कोटा-बूंदी सीट पर लगी डबल हैट्रिक, ओम बिरला ने जीत तो गुंजल ने लगाई हार की हैट्रिक - Kota Bundi Lok Sabha Result 2024

Double Hat Trick In Kota Bundi, भाजपा के ओम बिरला ने कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की. वहीं, प्रहलाद गुंजल लगातार तीसरी बार चुनाव हार गए. इसमें कोटा उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में 2018 और 2023 का विधानसभा चुनाव शामिल है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 7:24 PM IST

Double Hat Trick In Kota Bundi
ओम बिरला ने लगाई हार की हैट्रिक (ETV BHARAT KOTA)
लगातार तीसरी बार जीते ओम बिरला (ETV BHARAT KOTA)

कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से तीसरी बार ओम बिरला ने की दर्ज की है. उन्होंने कांटे के मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी व कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल को 41 हजार 974 से अधिक मतों से मात दी. बिरला मतगणना शुरू होने के बाद से ही लगातार आगे चल रहे थे और हर राउंड में वो आगे रहे. वहीं, आखिरी राउंड तक बढ़त बनाए रखे. इस जीत के साथ ही बिरला ने कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाई, जबकि प्रहलाद गुंजल लगातार तीन चुनाव हार गए. इसमें कोटा उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में 2018 और 2023 का विधानसभा चुनाव भी शामिल है. यहां बीते 26 अप्रैल को कुल 1487901 लाख मतदाताओं ने मतदान किया था. इसके अलावा 12256 पोस्टल बैलेट थे, जिसमें कुल 15 लाख 157 वोट थे. इसकी काउंटिंग में ओम बिरला को 7 लाख 50 हजार 496 वोट मिले तो प्रहलाद गुंजन को 7 लाख 8 हजार 522 वोट पड़े. बिरला ने 2014, 2019 के बाद अब 2024 में भी लगातार तीसरी बार कोटा-बूंदी सीट से जीत दर्ज की है. वहीं, 2019 में जीत के बाद उन्हें लोकसभा स्पीकर बनाया गया था.

Double Hat Trick In Kota Bundi
कोटा-बूंदी लोकसभा चुनाव परिणाम (ETV BHARAT KOTA)

कोटा-बूंदी को बताया अपना परिवार : इधर, जीत दर्ज करने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए बिरला ने कोटा-बूंदी के मतदाताओं को अपना परिवार बताया. उन्होंने कहा कि कोटा-बूंदी के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. इसके लिए वो अपने कोटा-बूंदी के परिवार के लोगों को प्रणाम करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि लगातार उन्हें पहले तीन बार विधायक बनाया और तीसरी बार सांसद बनाया है. ऐसे में वो यहां के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे. वहीं, मार्जिन कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव चुनाव ही होता है. कठिन परिस्थितियों के अंदर भी जिस तरह का प्यार कोटा-बूंदी के लोगों ने उन्हें दिया है, वो इसके अभारी हैं. वहीं, चुनाव जीतने के बाद बिरला सीधे मतगणना स्थल पहुंचे, जहां उनके साथ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे. वहीं, मतगणना स्थल पर जिला कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बिरला को निर्वाचन सर्टिफिकेट दिया.

इसे भी पढ़ें - हार पर प्रहलाद गुंजल बोले- गड़बड़ी और पैसे का हुआ बड़ा खेल - Prahlad Gunjal Big Statement

देश को नरेंद्र मोदी पर विश्वास : भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में है या नहीं के सवाल पर बिरला ने कहा कि एनडीए को बहुमत मिल चुका है. एनडीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा है. देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ना चाहता है और देश ने एनडीए को स्वीकार किया है. इधर, मोदी सरकार के आगामी कार्यकाल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बिरला ने कहा कि हमारे लिए देश की जनता पहले है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लंबी कार्य योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि आज भी देश की जनता का जितना विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर है, उतना किसी के ऊपर नहीं है. दूसरी तरफ बिरला ने सर्टिफिकेट लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

Double Hat Trick In Kota Bundi
जीत का सर्टिफिकेट लेते विजयी भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला (ETV BHARAT KOTA)

5 विधानसभा में जीते बिरला, 3 में हारे : कोटा-बूंदी लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें से 5 में बिरला को जीत मिली है तो 3 में प्रहलाद गुंजन जीते हैं. इनमें लाडपुरा, रामगंजमंडी, केशोरायपाटन, कोटा दक्षिण और बूंदी विधानसभा में प्रहलाद गुंजल को हार मुंह देखना पड़ा. वहीं, केशोरायपाटन, पीपल्दा और कोटा उत्तर में बिरला को पराजय का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ बिरला ने लगातार छठा चुनाव जीता है, जिनमें शुरुआती तीन विधानसभा चुनाव शामिल हैं. पहला चुनाव 2003 में कोटा से जीता था. उसके बाद 2008 और 2013 में कोटा दक्षिण विधानसभा से चुनाव जीता.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान की नब्ज नहीं पकड़ सके भजनलाल, जानिए दिल्ली को दिए फीडबैक में कैसे हुई चूक - Lok Sabha Election Results 2024

विधानसभावार भाजपा-कांग्रेस के मत : भाजपा को लाडपुरा में 15,015, रामगंजमंडी से 26716, कोटा दक्षिण 35648, सांगोद से 5331 और पोस्टल बैलेट में 201 से आगे रही, जबकि केशोरायपाटन में 22395 हजार, पीपल्दा से 22330 और कोटा उत्तर में 11318 मतों से कांग्रेस आगे रही है.

13 की जमानत जब्त, इन्हें नोटा से भी पड़े कम वोट : कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस को छोड़कर सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. इनमें बीएसपी के धनराज यादव सहित अन्य पार्टियों और निर्दलीय मिलाकर 13 कैंडिडेट शामिल हैं. इस बीच खास बात यह रही कि इन 13 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले. नोटा को कुल 10261 वोट मिले हैं, जबकि शेष प्रत्याशियों को 30878 वोट पड़े हैं. इसमें सबसे ज्यादा 7575 वोट बीएसपी के धनराज यादव और उसके बाद आशीष यादव को 5775 वोट हासिल हुए.

विधानसभावार भाजपा-कांग्रेस को मिले वोट

विधानसभा सीटओम बिरला प्रहलाद गुंजल अंतर
केशोरायपाटन81501103896 22395 (कांग्रेस)
बूंदी116101 10099515106 (भाजपा)
पीपल्दा59699 8202922,330 (कांग्रेस)
सांगोद77497721665331 (भाजपा)
कोटा उत्तर 83560 9487811,318 (कांग्रेस)
कोटा दक्षिण1056456999735,648 (भाजपा)
लाडपुरा1140669905115,015 (भाजपा)
रामगंजमंडी1063277961126,716 (भाजपा)
पोस्टल बैलेट61005899 201 (भाजपा)
कुल 75049670852241,974 (भाजपा)

लगातार तीसरी बार जीते ओम बिरला (ETV BHARAT KOTA)

कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से तीसरी बार ओम बिरला ने की दर्ज की है. उन्होंने कांटे के मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी व कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल को 41 हजार 974 से अधिक मतों से मात दी. बिरला मतगणना शुरू होने के बाद से ही लगातार आगे चल रहे थे और हर राउंड में वो आगे रहे. वहीं, आखिरी राउंड तक बढ़त बनाए रखे. इस जीत के साथ ही बिरला ने कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाई, जबकि प्रहलाद गुंजल लगातार तीन चुनाव हार गए. इसमें कोटा उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में 2018 और 2023 का विधानसभा चुनाव भी शामिल है. यहां बीते 26 अप्रैल को कुल 1487901 लाख मतदाताओं ने मतदान किया था. इसके अलावा 12256 पोस्टल बैलेट थे, जिसमें कुल 15 लाख 157 वोट थे. इसकी काउंटिंग में ओम बिरला को 7 लाख 50 हजार 496 वोट मिले तो प्रहलाद गुंजन को 7 लाख 8 हजार 522 वोट पड़े. बिरला ने 2014, 2019 के बाद अब 2024 में भी लगातार तीसरी बार कोटा-बूंदी सीट से जीत दर्ज की है. वहीं, 2019 में जीत के बाद उन्हें लोकसभा स्पीकर बनाया गया था.

Double Hat Trick In Kota Bundi
कोटा-बूंदी लोकसभा चुनाव परिणाम (ETV BHARAT KOTA)

कोटा-बूंदी को बताया अपना परिवार : इधर, जीत दर्ज करने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए बिरला ने कोटा-बूंदी के मतदाताओं को अपना परिवार बताया. उन्होंने कहा कि कोटा-बूंदी के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. इसके लिए वो अपने कोटा-बूंदी के परिवार के लोगों को प्रणाम करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि लगातार उन्हें पहले तीन बार विधायक बनाया और तीसरी बार सांसद बनाया है. ऐसे में वो यहां के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे. वहीं, मार्जिन कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव चुनाव ही होता है. कठिन परिस्थितियों के अंदर भी जिस तरह का प्यार कोटा-बूंदी के लोगों ने उन्हें दिया है, वो इसके अभारी हैं. वहीं, चुनाव जीतने के बाद बिरला सीधे मतगणना स्थल पहुंचे, जहां उनके साथ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे. वहीं, मतगणना स्थल पर जिला कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बिरला को निर्वाचन सर्टिफिकेट दिया.

इसे भी पढ़ें - हार पर प्रहलाद गुंजल बोले- गड़बड़ी और पैसे का हुआ बड़ा खेल - Prahlad Gunjal Big Statement

देश को नरेंद्र मोदी पर विश्वास : भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में है या नहीं के सवाल पर बिरला ने कहा कि एनडीए को बहुमत मिल चुका है. एनडीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा है. देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ना चाहता है और देश ने एनडीए को स्वीकार किया है. इधर, मोदी सरकार के आगामी कार्यकाल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बिरला ने कहा कि हमारे लिए देश की जनता पहले है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लंबी कार्य योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि आज भी देश की जनता का जितना विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर है, उतना किसी के ऊपर नहीं है. दूसरी तरफ बिरला ने सर्टिफिकेट लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

Double Hat Trick In Kota Bundi
जीत का सर्टिफिकेट लेते विजयी भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला (ETV BHARAT KOTA)

5 विधानसभा में जीते बिरला, 3 में हारे : कोटा-बूंदी लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें से 5 में बिरला को जीत मिली है तो 3 में प्रहलाद गुंजन जीते हैं. इनमें लाडपुरा, रामगंजमंडी, केशोरायपाटन, कोटा दक्षिण और बूंदी विधानसभा में प्रहलाद गुंजल को हार मुंह देखना पड़ा. वहीं, केशोरायपाटन, पीपल्दा और कोटा उत्तर में बिरला को पराजय का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ बिरला ने लगातार छठा चुनाव जीता है, जिनमें शुरुआती तीन विधानसभा चुनाव शामिल हैं. पहला चुनाव 2003 में कोटा से जीता था. उसके बाद 2008 और 2013 में कोटा दक्षिण विधानसभा से चुनाव जीता.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान की नब्ज नहीं पकड़ सके भजनलाल, जानिए दिल्ली को दिए फीडबैक में कैसे हुई चूक - Lok Sabha Election Results 2024

विधानसभावार भाजपा-कांग्रेस के मत : भाजपा को लाडपुरा में 15,015, रामगंजमंडी से 26716, कोटा दक्षिण 35648, सांगोद से 5331 और पोस्टल बैलेट में 201 से आगे रही, जबकि केशोरायपाटन में 22395 हजार, पीपल्दा से 22330 और कोटा उत्तर में 11318 मतों से कांग्रेस आगे रही है.

13 की जमानत जब्त, इन्हें नोटा से भी पड़े कम वोट : कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस को छोड़कर सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. इनमें बीएसपी के धनराज यादव सहित अन्य पार्टियों और निर्दलीय मिलाकर 13 कैंडिडेट शामिल हैं. इस बीच खास बात यह रही कि इन 13 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले. नोटा को कुल 10261 वोट मिले हैं, जबकि शेष प्रत्याशियों को 30878 वोट पड़े हैं. इसमें सबसे ज्यादा 7575 वोट बीएसपी के धनराज यादव और उसके बाद आशीष यादव को 5775 वोट हासिल हुए.

विधानसभावार भाजपा-कांग्रेस को मिले वोट

विधानसभा सीटओम बिरला प्रहलाद गुंजल अंतर
केशोरायपाटन81501103896 22395 (कांग्रेस)
बूंदी116101 10099515106 (भाजपा)
पीपल्दा59699 8202922,330 (कांग्रेस)
सांगोद77497721665331 (भाजपा)
कोटा उत्तर 83560 9487811,318 (कांग्रेस)
कोटा दक्षिण1056456999735,648 (भाजपा)
लाडपुरा1140669905115,015 (भाजपा)
रामगंजमंडी1063277961126,716 (भाजपा)
पोस्टल बैलेट61005899 201 (भाजपा)
कुल 75049670852241,974 (भाजपा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.