कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेप-मर्डर मामले को लेकर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बीती रात 'रीक्लेम द नाइट' नाम से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कुछ उपद्रवी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में प्रवेश कर गए और जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने इमरजेंसी वार्ड में भी तोड़फोड़ की. बाद में पुलिस प्रशासन ने हालात को काबू में किया. इस घटना के बाद नेताओं ने एक दूसरे दलों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया.
#WATCH | Aftermath of vandalism by mob in Emergency Department of RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata last night pic.twitter.com/d7HI8crQ4l
— ANI (@ANI) August 15, 2024
अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार आधी रात के बाद यहां सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में प्रवेश किया और चिकित्सा सुविधा के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की, जहां पिछले सप्ताह एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. पुलिस के अनुसार कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के वेश में लगभग 40 लोगों का एक समूह अस्पताल परिसर में घुस गया, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया.
इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. उन्होंने बताया कि घटना में मौके पर मौजूद एक पुलिस वाहन और कुछ दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा में कुछ पुलिस अधिकारी घायल हो गए. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अस्पताल के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और उन्हें स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.
#WATCH | Kolkata Police Commissioner, Vineet Goyal says, " ...what has happened here is because of the wrong media campaign, which has been a malicious media campaign which is going as far as kolkata police is concerned. what has the kolkata police not done? it has done everything… https://t.co/UNpmrdVm9l pic.twitter.com/pgt1gFNnsQ
— ANI (@ANI) August 14, 2024
'रीक्लेम द नाइट' नाम से प्रदर्शन के दौरान हंगामा
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेप-मर्डर घटना को लेकर बीती रात 'रीक्लेम द नाईट' नाम से प्रदर्शन का किया गया. इसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया. विरोध प्रदर्शन करीब 11.55 बजे शुरू हुआ. यह प्रदर्शन कोलकाता के कई ऐतिहासिक स्थलों सहित छोटे शहरों और बड़े शहरों के प्रमुख क्षेत्रों में फैल गया.
#WATCH | West Bengal: Protest held against RG Kar Medical College and Hospital rape-murder incident, in Asansol. (14/08) pic.twitter.com/HOWI2HHlgn
— ANI (@ANI) August 14, 2024
पुलिस आयुक्त विनीत गोयल करीब 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे
बाद में कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल करीब 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने गोयल से बात की और उनसे आग्रह किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आज की हिंसा के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति की पहचान की जाए. उसे जवाबदेह ठहराया जाए. साथ ही अगले 24 घंटों के भीतर कानून का सामना करने के लिए तैयार किया जाए, चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो.
#WATCH | West Bengal: Protest held against RG Kar Medical College and Hospital rape-murder incident, in Durgapur. Protesting women also pay tribute to the victim. pic.twitter.com/D1vhwnb7Jf
— ANI (@ANI) August 14, 2024
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आरजी कार में आज रात की गुंडागर्दी और बर्बरता सभी स्वीकार्य सीमाओं को पार कर गई है. एक जनप्रतिनिधि के रूप में, मैंने अभी सीपी कोलकाता से बात की है.'
#WATCH | West Bengal | Kolkata Police retrieved its vandalised car which was damaged as a scuffle broke out when a mob entered the RG Kar Medical College and Hospital campus damaging the protesting site and public property pic.twitter.com/J8GHfjKcTz
— ANI (@ANI) August 14, 2024
बनर्जी ने कहा, 'प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांगें उचित और न्यायसंगत हैं. सरकार से उन्हें कम से कम यही उम्मीद करनी चाहिए. उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.'
बीजेपी नेता ने ममता सरकार पर लगाया टीएमसी गुंडों को भेजने का आरोप
भाजपा नेता और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि यह तोड़फोड़ पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा भेजे गए 'टीएमसी गुंडों' द्वारा की गई. अधिकारी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास गैर-राजनीतिक विरोध रैली में अपने टीएमसी गुंडों को भेजा.
वह सोचती हैं कि वह पूरी दुनिया में सबसे चतुर व्यक्ति हैं और लोग इस चालाक योजना को नहीं समझ पाएंगे कि प्रदर्शनकारियों के रूप में आने वाले उनके गुंडे भीड़ में शामिल हो जाएंगे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर बर्बरता करेंगे.'
#WATCH | The driver of the car, Badyu Jamaan, Kolkata Police, says, " the crowd came suddenly and damaged the car. a brick hit me on my back when i was standing by the side of my car." https://t.co/lywk4OoAQI pic.twitter.com/XH7FGVYsB2
— ANI (@ANI) August 14, 2024
अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने बदमाशों को सुरक्षित रास्ता दिया. उन्होंने पोस्ट में आरोप लगाया, 'पुलिस ने उन्हें सुरक्षित रास्ता दिया, जो या तो भाग गए या दूसरी तरफ देखते रहे ताकि ये बदमाश अस्पताल परिसर में घुस जाएं और महत्वपूर्ण सबूतों वाले क्षेत्रों को नष्ट कर दें ताकि वे सीबीआई के हाथ न लगें.'
बता दें कि पिछले सप्ताह कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. होईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.