ETV Bharat / bharat

ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: प्रदर्शनकारियों का भड़का गुस्सा, अस्पताल में की तोड़फोड़, पुलिस पर किया पथराव - Kolkata doctor protests violence

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 15, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Aug 15, 2024, 7:06 AM IST

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर 'रीक्लेम द नाइट' नाम से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ उपद्रवियों ने आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की और पुलिस पर भी पथराव किया.

Doctor protests violence
रीक्लेम द नाइट नाम से प्रदर्शन के दौरान हंगामा (ANI VIDEO)

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेप-मर्डर मामले को लेकर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बीती रात 'रीक्लेम द नाइट' नाम से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कुछ उपद्रवी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में प्रवेश कर गए और जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने इमरजेंसी वार्ड में भी तोड़फोड़ की. बाद में पुलिस प्रशासन ने हालात को काबू में किया. इस घटना के बाद नेताओं ने एक दूसरे दलों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया.

अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार आधी रात के बाद यहां सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में प्रवेश किया और चिकित्सा सुविधा के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की, जहां पिछले सप्ताह एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. पुलिस के अनुसार कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के वेश में लगभग 40 लोगों का एक समूह अस्पताल परिसर में घुस गया, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया.

इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. उन्होंने बताया कि घटना में मौके पर मौजूद एक पुलिस वाहन और कुछ दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा में कुछ पुलिस अधिकारी घायल हो गए. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अस्पताल के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और उन्हें स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.

'रीक्लेम द नाइट' नाम से प्रदर्शन के दौरान हंगामा

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेप-मर्डर घटना को लेकर बीती रात 'रीक्लेम द नाईट' नाम से प्रदर्शन का किया गया. इसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया. विरोध प्रदर्शन करीब 11.55 बजे शुरू हुआ. यह प्रदर्शन कोलकाता के कई ऐतिहासिक स्थलों सहित छोटे शहरों और बड़े शहरों के प्रमुख क्षेत्रों में फैल गया.

पुलिस आयुक्त विनीत गोयल करीब 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे

बाद में कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल करीब 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने गोयल से बात की और उनसे आग्रह किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आज की हिंसा के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति की पहचान की जाए. उसे जवाबदेह ठहराया जाए. साथ ही अगले 24 घंटों के भीतर कानून का सामना करने के लिए तैयार किया जाए, चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आरजी कार में आज रात की गुंडागर्दी और बर्बरता सभी स्वीकार्य सीमाओं को पार कर गई है. एक जनप्रतिनिधि के रूप में, मैंने अभी सीपी कोलकाता से बात की है.'

बनर्जी ने कहा, 'प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांगें उचित और न्यायसंगत हैं. सरकार से उन्हें कम से कम यही उम्मीद करनी चाहिए. उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.'

बीजेपी नेता ने ममता सरकार पर लगाया टीएमसी गुंडों को भेजने का आरोप

भाजपा नेता और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि यह तोड़फोड़ पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा भेजे गए 'टीएमसी गुंडों' द्वारा की गई. अधिकारी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास गैर-राजनीतिक विरोध रैली में अपने टीएमसी गुंडों को भेजा.

वह सोचती हैं कि वह पूरी दुनिया में सबसे चतुर व्यक्ति हैं और लोग इस चालाक योजना को नहीं समझ पाएंगे कि प्रदर्शनकारियों के रूप में आने वाले उनके गुंडे भीड़ में शामिल हो जाएंगे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर बर्बरता करेंगे.'

अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने बदमाशों को सुरक्षित रास्ता दिया. उन्होंने पोस्ट में आरोप लगाया, 'पुलिस ने उन्हें सुरक्षित रास्ता दिया, जो या तो भाग गए या दूसरी तरफ देखते रहे ताकि ये बदमाश अस्पताल परिसर में घुस जाएं और महत्वपूर्ण सबूतों वाले क्षेत्रों को नष्ट कर दें ताकि वे सीबीआई के हाथ न लगें.'

बता दें कि पिछले सप्ताह कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. होईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 'रविवार तक कोलकाता रेप-मर्डर के दोषियों को फांसी पर लटकाया जाए', सीएम ममता ने CBI से की अपील

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर : क्या है मामला, क्यों मचा हंगामा, अब तक क्या-क्या हुआ, जानें

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेप-मर्डर मामले को लेकर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बीती रात 'रीक्लेम द नाइट' नाम से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कुछ उपद्रवी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में प्रवेश कर गए और जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने इमरजेंसी वार्ड में भी तोड़फोड़ की. बाद में पुलिस प्रशासन ने हालात को काबू में किया. इस घटना के बाद नेताओं ने एक दूसरे दलों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया.

अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार आधी रात के बाद यहां सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में प्रवेश किया और चिकित्सा सुविधा के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की, जहां पिछले सप्ताह एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. पुलिस के अनुसार कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के वेश में लगभग 40 लोगों का एक समूह अस्पताल परिसर में घुस गया, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया.

इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. उन्होंने बताया कि घटना में मौके पर मौजूद एक पुलिस वाहन और कुछ दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा में कुछ पुलिस अधिकारी घायल हो गए. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अस्पताल के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और उन्हें स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.

'रीक्लेम द नाइट' नाम से प्रदर्शन के दौरान हंगामा

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेप-मर्डर घटना को लेकर बीती रात 'रीक्लेम द नाईट' नाम से प्रदर्शन का किया गया. इसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया. विरोध प्रदर्शन करीब 11.55 बजे शुरू हुआ. यह प्रदर्शन कोलकाता के कई ऐतिहासिक स्थलों सहित छोटे शहरों और बड़े शहरों के प्रमुख क्षेत्रों में फैल गया.

पुलिस आयुक्त विनीत गोयल करीब 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे

बाद में कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल करीब 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने गोयल से बात की और उनसे आग्रह किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आज की हिंसा के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति की पहचान की जाए. उसे जवाबदेह ठहराया जाए. साथ ही अगले 24 घंटों के भीतर कानून का सामना करने के लिए तैयार किया जाए, चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आरजी कार में आज रात की गुंडागर्दी और बर्बरता सभी स्वीकार्य सीमाओं को पार कर गई है. एक जनप्रतिनिधि के रूप में, मैंने अभी सीपी कोलकाता से बात की है.'

बनर्जी ने कहा, 'प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांगें उचित और न्यायसंगत हैं. सरकार से उन्हें कम से कम यही उम्मीद करनी चाहिए. उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.'

बीजेपी नेता ने ममता सरकार पर लगाया टीएमसी गुंडों को भेजने का आरोप

भाजपा नेता और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि यह तोड़फोड़ पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा भेजे गए 'टीएमसी गुंडों' द्वारा की गई. अधिकारी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास गैर-राजनीतिक विरोध रैली में अपने टीएमसी गुंडों को भेजा.

वह सोचती हैं कि वह पूरी दुनिया में सबसे चतुर व्यक्ति हैं और लोग इस चालाक योजना को नहीं समझ पाएंगे कि प्रदर्शनकारियों के रूप में आने वाले उनके गुंडे भीड़ में शामिल हो जाएंगे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर बर्बरता करेंगे.'

अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने बदमाशों को सुरक्षित रास्ता दिया. उन्होंने पोस्ट में आरोप लगाया, 'पुलिस ने उन्हें सुरक्षित रास्ता दिया, जो या तो भाग गए या दूसरी तरफ देखते रहे ताकि ये बदमाश अस्पताल परिसर में घुस जाएं और महत्वपूर्ण सबूतों वाले क्षेत्रों को नष्ट कर दें ताकि वे सीबीआई के हाथ न लगें.'

बता दें कि पिछले सप्ताह कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. होईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 'रविवार तक कोलकाता रेप-मर्डर के दोषियों को फांसी पर लटकाया जाए', सीएम ममता ने CBI से की अपील

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर : क्या है मामला, क्यों मचा हंगामा, अब तक क्या-क्या हुआ, जानें

Last Updated : Aug 15, 2024, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.