ETV Bharat / bharat

सियासत की बदलती हवा...श्रुति चौधरी का 'टिकट' कटने से नाराज़ किरण चौधरी राव दान सिंह के मंच पर आई, प्रचार के साथ जताई मायूसी - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Kiran Choudhry Rao Dan Singh campaigned for Congress in Bhiwani : हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में किरण चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह एक मंच पर नज़र आए जिसे देखकर क्षेत्र के लोग चौंक गए. दरअसल अपनी बेटी श्रुति चौधरी का टिकट कटने से दोनों नाराज़ चल रहे थे लेकिन आज उन्होंने राव दान सिंह के लिए प्रचार किया और साथ में श्रुति चौधरी को टिकट ना मिलने पर मायूसी भी जता दी.

Kiran Choudhry Rao Dan Singh campaigned for Congress after Shruti Choudhry ticket denied in Bhiwani Mahendragarh Lok sabha Election 2024
किरण चौधरी राव दान सिंह के मंच पर आई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 5, 2024, 10:17 PM IST

Updated : May 5, 2024, 10:33 PM IST

श्रुति को टिकट ना मिलने से मायूसी (Etv Bharat)

भिवानी : हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर सियासत ने आज फिर से एकबार करवट बदली. दरअसल अपनी बेटी श्रुति चौधरी का टिकट कटने से नाराज़ चल रही वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और तोशाम से विधायक किरण चौधरी आज कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के साथ एक मंच पर नज़र आई और कांग्रेस के लिए प्रचार किया.

टिकट ना मिलने से ख़फ़ा थी किरण चौधरी-श्रुति चौधरी : कुछ दिन पहले तक किरण चौधरी और श्रुति चौधरी अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह पर निशाना साध रही थी. श्रुति चौधरी ने यहां तक कह दिया था कि वे भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के सर्वे पर पहले नंबर पर थी लेकिन इसके बावजूद राव दान सिंह को टिकट दे दिया गया. इसके अलावा वे टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच काफी ज्यादा भावुक भी नज़र आई थी.

एक मंच पर राव दान सिंह- किरण चौधरी : लेकिन आज सियासत हवाओं ने फिर पलटी मारी और किरण चौधरी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के साथ मिलकर भिवानी के तोशाम और कैरू में कांग्रेस ऑफिस का उद्घाटन किया. इस मौके पर दोनों ही जगहों पर हवन भी किया गया. श्रुति चौधरी का टिकट कटने के बाद ये पहला मौका था, जब किरण चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के साथ नज़र आई.

एक मंच पर राव दान सिंह- किरण चौधरी (Etv Bharat)

श्रुति को टिकट ना मिलने से मायूसी : इस दौरान उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ चौधरी बंसीलाल का गढ़ रहा है. श्रुति चौधरी और उन्होंने खुद मंत्री रहते हुए इस क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी. पहली बार 40 साल में परिवार से कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है, जिसके चलते लोगों में मायूसी का आलम है. उन्होंने कहा कि लोग श्रुति को लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहते थे, लेकिन पार्टी का फैसला कुछ और है और वे पार्टी के फैसले के साथ हैं. श्रुति चौधरी की गैरहाजिरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले श्रुति को फोन नहीं किया गया था. अब राव दान सिंह ने फोन किया है तो श्रुति आगे चुनाव में प्रचार जरूर करेंगी. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने कहा कि ये हल्का किरण चौधरी का है. यहां इन्होंने जमकर विकास करवाया है और कांग्रेस ना सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश में जीत हासिल करेगी. वहीं श्रुति चौधरी के ना आने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज किरण चौधरी आई हैं. श्रुति चौधरी भविष्य में शामिल होंगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : टिकट कटने पर श्रुति चौधरी का छलका दर्द, मंच पर दिखी भावुक, कार्यकर्ता से मांगा रुमाल

ये भी पढ़ें : श्रुति चौधरी का दर्द फिर आया सामने, कहा-सर्वे में अव्वल होने पर भी कांग्रेस से नहीं मिला टिकट

ये भी पढ़ें : किरण चौधरी की नाराजगी पर पहली बार बोले कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह, सुनिए क्या कहा

श्रुति को टिकट ना मिलने से मायूसी (Etv Bharat)

भिवानी : हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर सियासत ने आज फिर से एकबार करवट बदली. दरअसल अपनी बेटी श्रुति चौधरी का टिकट कटने से नाराज़ चल रही वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और तोशाम से विधायक किरण चौधरी आज कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के साथ एक मंच पर नज़र आई और कांग्रेस के लिए प्रचार किया.

टिकट ना मिलने से ख़फ़ा थी किरण चौधरी-श्रुति चौधरी : कुछ दिन पहले तक किरण चौधरी और श्रुति चौधरी अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह पर निशाना साध रही थी. श्रुति चौधरी ने यहां तक कह दिया था कि वे भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के सर्वे पर पहले नंबर पर थी लेकिन इसके बावजूद राव दान सिंह को टिकट दे दिया गया. इसके अलावा वे टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच काफी ज्यादा भावुक भी नज़र आई थी.

एक मंच पर राव दान सिंह- किरण चौधरी : लेकिन आज सियासत हवाओं ने फिर पलटी मारी और किरण चौधरी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के साथ मिलकर भिवानी के तोशाम और कैरू में कांग्रेस ऑफिस का उद्घाटन किया. इस मौके पर दोनों ही जगहों पर हवन भी किया गया. श्रुति चौधरी का टिकट कटने के बाद ये पहला मौका था, जब किरण चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के साथ नज़र आई.

एक मंच पर राव दान सिंह- किरण चौधरी (Etv Bharat)

श्रुति को टिकट ना मिलने से मायूसी : इस दौरान उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ चौधरी बंसीलाल का गढ़ रहा है. श्रुति चौधरी और उन्होंने खुद मंत्री रहते हुए इस क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी. पहली बार 40 साल में परिवार से कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है, जिसके चलते लोगों में मायूसी का आलम है. उन्होंने कहा कि लोग श्रुति को लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहते थे, लेकिन पार्टी का फैसला कुछ और है और वे पार्टी के फैसले के साथ हैं. श्रुति चौधरी की गैरहाजिरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले श्रुति को फोन नहीं किया गया था. अब राव दान सिंह ने फोन किया है तो श्रुति आगे चुनाव में प्रचार जरूर करेंगी. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने कहा कि ये हल्का किरण चौधरी का है. यहां इन्होंने जमकर विकास करवाया है और कांग्रेस ना सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश में जीत हासिल करेगी. वहीं श्रुति चौधरी के ना आने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज किरण चौधरी आई हैं. श्रुति चौधरी भविष्य में शामिल होंगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : टिकट कटने पर श्रुति चौधरी का छलका दर्द, मंच पर दिखी भावुक, कार्यकर्ता से मांगा रुमाल

ये भी पढ़ें : श्रुति चौधरी का दर्द फिर आया सामने, कहा-सर्वे में अव्वल होने पर भी कांग्रेस से नहीं मिला टिकट

ये भी पढ़ें : किरण चौधरी की नाराजगी पर पहली बार बोले कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह, सुनिए क्या कहा

Last Updated : May 5, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.