ETV Bharat / bharat

नवविवाहित कपल समेत तीन की हादसे में मौत, परिवार ने दान की आंखें, 6 लोगों की जिंदगी में लौटी रोशनी - KARNATAKA ACCIDENT

कर्नाटक में नवविवाहित जोड़े समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. परिवार ने तीनों की आंखें दान कर दीं.

three killed in road accident in chamarajanagar Karnataka family donates deceased eyes
नवविवाहित जोड़े समेत तीन की हादसे में मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2025, 7:29 PM IST

मैसूरु: कर्नाटक के चामराजनगर जिले में मंगलवार देर रात बाइक और कार की टक्कर में एक नवविवाहित जोड़े और लड़के की मां की मौके पर ही मौत हो गई. परिवार ने तीनों मृतकों की आंखें दान कर दीं, जिससे 6 लोगों की जिंदगी में रोशनी लौट आई. कहा जाए तो तीनों की मृत्यु सार्थक हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित बाइक पर सवार होकर मंगलवार रात को एचडी कोटे तालुक के चिक्कादेवम्मा हिल से अपने गृहनगर लौट रहे थी. इस दौरान गुंडलुपेट तालुक में हिरेकाटी गेट के पास एक कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई. दुर्घटना में शालिनी, शशिधर और शशिधर की मां भाग्यम्मा की मौके पर ही मौत हो गई. शालिनी और शशिधर की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी.

बाद में मैसूरु के केआर अस्पताल के शवगृह में मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया. परिवार ने तीनों की आंखें केआर अस्पताल के नेत्रदान केंद्र को दान कर दीं, जिससे 6 लोगों की जिंदगी रोशन हो गई.

शशिधर के चाचा का बयान
मृतक शशिधर के चाचा गुरुसिद्दप्पा ने कहा, "चिक्कदेवम्मा मंदिर से लौटते समय दुर्घटना हुई. मैसूरु से गुंडलुपेट की ओर तेज गति से जा रही कार ने नियंत्रण खो दिया और दो बाइकों को टक्कर मार दी. बाइक चला रहे मेरे भाई की पत्नी, बहू और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. बेटे और बहू की शादी 9 महीने पहले ही हुई थी. दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में उनकी जान चली गई."

उन्होंने कहा कि हमने उनकी आंखें दान कर दी है ताकि उनकी आंखें दूसरों के जीवन को रोशन कर सकें. इससे कुल 6 लोगों को फायदा होगा. नेत्रदान की पूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है."

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, 9 भारतीयों की मौत

मैसूरु: कर्नाटक के चामराजनगर जिले में मंगलवार देर रात बाइक और कार की टक्कर में एक नवविवाहित जोड़े और लड़के की मां की मौके पर ही मौत हो गई. परिवार ने तीनों मृतकों की आंखें दान कर दीं, जिससे 6 लोगों की जिंदगी में रोशनी लौट आई. कहा जाए तो तीनों की मृत्यु सार्थक हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित बाइक पर सवार होकर मंगलवार रात को एचडी कोटे तालुक के चिक्कादेवम्मा हिल से अपने गृहनगर लौट रहे थी. इस दौरान गुंडलुपेट तालुक में हिरेकाटी गेट के पास एक कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई. दुर्घटना में शालिनी, शशिधर और शशिधर की मां भाग्यम्मा की मौके पर ही मौत हो गई. शालिनी और शशिधर की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी.

बाद में मैसूरु के केआर अस्पताल के शवगृह में मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया. परिवार ने तीनों की आंखें केआर अस्पताल के नेत्रदान केंद्र को दान कर दीं, जिससे 6 लोगों की जिंदगी रोशन हो गई.

शशिधर के चाचा का बयान
मृतक शशिधर के चाचा गुरुसिद्दप्पा ने कहा, "चिक्कदेवम्मा मंदिर से लौटते समय दुर्घटना हुई. मैसूरु से गुंडलुपेट की ओर तेज गति से जा रही कार ने नियंत्रण खो दिया और दो बाइकों को टक्कर मार दी. बाइक चला रहे मेरे भाई की पत्नी, बहू और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. बेटे और बहू की शादी 9 महीने पहले ही हुई थी. दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में उनकी जान चली गई."

उन्होंने कहा कि हमने उनकी आंखें दान कर दी है ताकि उनकी आंखें दूसरों के जीवन को रोशन कर सकें. इससे कुल 6 लोगों को फायदा होगा. नेत्रदान की पूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है."

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, 9 भारतीयों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.