बल्लारी: शहर के ब्रूसपेट थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद किए गए. इस संपत्ति को लेकर इसके मालिक की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. फिलहाल पुलिस संपत्ति के मालिक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को हैंडओवर करेगी.
जानकारी के अनुसार शहर की ब्रूसपेट पुलिस द्वारा रविवार को यहां एक बड़ा अभियान चलाया गया. इस दौरान एक घर से 5.60 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी के साथ-साथ 2 करोड़ रुपये के भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए गए. कांबली बाजार में हेमा ज्वेलरी शॉप के मालिक के घर पर छापा मारा गया.
कुल 5.60 करोड़ रुपये नकद, 3 किलो सोना, 103 किलो चांदी के आभूषण, 21 किलो कच्ची चांदी जब्त की गई. आरोपी ज्वेलरी दुकान मालिक नरेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि घर से 7 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी और आभूषण बरामद किए गए.
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी रंजीत कुमार बंडारू ने कहा, 'हम जब्त नकदी, सोना और चांदी आयकर विभाग को सौंप देंगे. पैसे के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी. उसके बाद निश्चित जानकारी मिल सकेगी.' यह छापेमारी डीएसपी नंदारेड्डी और सीपीआई एमएन सिंधुर के नेतृत्व में की गई. इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.