करनाल : हरियाणा के करनाल में बस ड्राइवर की समझदारी से बहुत बड़ा हादसा टल गया. यहां गुरुग्राम डिपो की बस में भीषण आग लग गई लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बहुत सारे मुसाफिरों की जान बच गई.
ड्राइवर की सूझबूझ से सैकड़ों मुसाफिरों की बची जान
दरअसल गुरुग्राम डिपो की बस चंडीगढ़ से रवाना हुई थी. उसे दिल्ली होते हुए गुड़गांव जाना था. बस में काफी सारे मुसाफिर बैठे हुए थे. लेकिन शाहबाद आने पर बस के प्रेशर ब्रेक में दिक्कत आनी शुरू हो गई और ड्राइवर को ख़तरे की आशंका हुई. उसे लगा कि बस कहीं आगे जाकर हादसे का शिकार ना हो जाए. ऐसे में शाहबाद से चलने के बाद ही मुसाफिरों को बीच में उतारकर दूसरी बस में रवाना कर दिया गया और बस का ड्राइवर खुद ही बस को ड्राइव करते हुए बस को आगे रिपेयर के लिए लेकर जा रहा था.
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में बीच रास्ते में द बर्निंग कार में बदल गई गाड़ी, राजस्थान से शीतला माता मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु
आग की लपटों में बस खाक
बस जब करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर नए बस स्टैंड के सामने पहुंची तो उसमें अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग काफी तेज़ी से पूरी बस फैल गई. आग इतनी भीषण थी कि हरियाणा रोडवेज की बस जलकर राख हो गई. गनीमत इस बात की रही कि वक्त रहते ड्राइवर और कंडक्टर भी बस से नीचे उतर गए थे और बस में कोई भी मौजूद नहीं था, वर्ना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. शुरुआत में ड्राइवर, कंडक्टर ने राहगीरों के साथ आग बुझाने की काफी कोशिशें की लेकिन आग तेज़ी से फैलती ही जा रही थी. आग लगने की ख़बर फायर ब्रिगेड को भी दे दी गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी जलकर राख हो गई थी.
बस के टायर में हुआ ब्लास्ट
बस के ड्राइवर नीरज कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ बस स्टैंड से निकलते वक्त बस बिल्कुल सही काम कर रही थी, लेकिन जैसे ही शाहबाद के पास बस पहुंची तो बस का प्रेशर ब्रेक कम ज्यादा हो रहा था, हाइवे पर बस का प्रेशर बार बार डाउन होने लगा तो उन्होंने सभी यात्रियों को उतार दिया और बस ठीक करवाने के लिए वर्कशॉप लेकर आ रहे थे. बस अड्डे से कुछ दूरी पर लालबत्ती के पास बस के पिछले टायर में अचानक ब्लास्ट हुआ और बस में आग लग गई. कंडक्टर करतार ने बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने राहगीरों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए और आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें : फतेहाबाद में फर्राटा भर रही कार में अचानक लगी भयानक आग, लपटें निकलता देख थम गया ट्रैफिक
ये भी पढ़ें : संडे हो या मंडे, लूट लो 'अंडे'!, आग के बाद जलते ट्रक से लोगों ने जमकर लूटे अंडे