ETV Bharat / bharat

हरिद्वार कांवड़ मेला 2024: भोले को कंधे पर बिठाकर ले जा रहे हैं कांवड़िए, बाहुबली कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र - Haridwar Kanwar Mela 2024

Bholenath and Bahubali Kanwar became center of attraction in Haridwar हरिद्वार में कांवड़ मेला 2024 की धूम है. देश के कोने-कोने से कांवड़िए गंगा जल लेने हरिद्वार आ रहे हैं. इस बार एक नया ट्रेंड दिखाई दिया है. एक कांवड़िया नोटों से बनी कांवड़ लेकर गंगाजल भरने आया था. कुछ कांवड़िए भोलेनाथ और कुछ बाहुलबली फिल्म जैसा शिवलिंग वाली कांवड़ उठाकर ले जा रहे हैं. कैसी हैं ये कांवड़ और कितने हैं इनके दाम, जानिए इस खबर में.

Bholenath and Bahubali Kanwar
बाहुबली कांवड़ (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 7:37 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 9:36 AM IST

बाहुबली कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र (Video- ETV Bharat)

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले का आगाज हो चुका है. ऐसे में अब यहां कावड़ के अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं. इस बार कांवड़ियों का उत्साह पिछली बार की अपेक्षा काफी अधिक देखने को मिल रहा है. कांवड़िए अलग ही अंदाज में कांवड़ उठाते नजर आ रहे हैं. इस बार सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र हरिद्वार में भोले की कांवड़ और बहुबली कांवड़ बनी हुई हैं.

आकर्षण का केंद्र बनी भोले की कांवड़: कांवड़ मेल 2024 में आकर्षण का केंद्र बनी बोले की कांवड़ को लेने वालों की कतार बनी हुई है. इसको लेकर जाते हुए कांवड़ियों को देख हर कोई दंग रह जा रहा है. कांवड़ियों द्वारा कंधे पर बिठाकर भोले को अपने-अपने गंतव्य की ओर ले जाया जा रहा है. वहीं जब इस कांवड़ को ले जाने का मकसद कांवड़ियों से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पहले तो हम जल लेकर कांवड़ में जाया करते थे. अब हम भोले को ही अपने साथ अपने घर लेकर जा रहे हैं. हमारे घरवाले भी इसे देख प्रसन्न होते हैं. हम अपने भोले की पूरे साल सेवा करते हैं. पूरे रास्ते भर में भोले की सेवा करने का मौका मिलता है. भोले को कंधे पर बिठाकर ऐसा लगता है, मानो साथ-साथ भगवान हमारे साथ इस कांवड़ में चल रहे हों.

स्पेशल कांवड़ की ये है कीमत: वहीं इन कांवड़ों को बनाने वालों का कहना है कि पहले सामान्य कांवड़ों की बिक्री ज्यादा हुआ करती थी. इस बार भोले की कांवड़ और बाहुबली शिवलिंग की कांवड़ की ज्यादा डिमांड है. जितने पीस हमने बनाकर तैयार किए थे, वह अब तक बिक गए हैं. हमें और कांवड़ मंगवाने पड़ रहे हैं. हर कोई भोले की कांवड़ और बाहुबली की कांवड़ ले जाना चाहता है. जब उनसे कांवड़ के रेट पर चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि सामान्यतया 3000 रुपए से भोले की कांवड़ शुरू हो जाती है. ये कीमत 9000 तक जाती है. इसी के साथ बाहुबली कांवड़ शिवलिंग के साइज पर डिपेंड करती है जो कि 2000 से शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़ें:

बाहुबली कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र (Video- ETV Bharat)

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले का आगाज हो चुका है. ऐसे में अब यहां कावड़ के अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं. इस बार कांवड़ियों का उत्साह पिछली बार की अपेक्षा काफी अधिक देखने को मिल रहा है. कांवड़िए अलग ही अंदाज में कांवड़ उठाते नजर आ रहे हैं. इस बार सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र हरिद्वार में भोले की कांवड़ और बहुबली कांवड़ बनी हुई हैं.

आकर्षण का केंद्र बनी भोले की कांवड़: कांवड़ मेल 2024 में आकर्षण का केंद्र बनी बोले की कांवड़ को लेने वालों की कतार बनी हुई है. इसको लेकर जाते हुए कांवड़ियों को देख हर कोई दंग रह जा रहा है. कांवड़ियों द्वारा कंधे पर बिठाकर भोले को अपने-अपने गंतव्य की ओर ले जाया जा रहा है. वहीं जब इस कांवड़ को ले जाने का मकसद कांवड़ियों से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पहले तो हम जल लेकर कांवड़ में जाया करते थे. अब हम भोले को ही अपने साथ अपने घर लेकर जा रहे हैं. हमारे घरवाले भी इसे देख प्रसन्न होते हैं. हम अपने भोले की पूरे साल सेवा करते हैं. पूरे रास्ते भर में भोले की सेवा करने का मौका मिलता है. भोले को कंधे पर बिठाकर ऐसा लगता है, मानो साथ-साथ भगवान हमारे साथ इस कांवड़ में चल रहे हों.

स्पेशल कांवड़ की ये है कीमत: वहीं इन कांवड़ों को बनाने वालों का कहना है कि पहले सामान्य कांवड़ों की बिक्री ज्यादा हुआ करती थी. इस बार भोले की कांवड़ और बाहुबली शिवलिंग की कांवड़ की ज्यादा डिमांड है. जितने पीस हमने बनाकर तैयार किए थे, वह अब तक बिक गए हैं. हमें और कांवड़ मंगवाने पड़ रहे हैं. हर कोई भोले की कांवड़ और बाहुबली की कांवड़ ले जाना चाहता है. जब उनसे कांवड़ के रेट पर चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि सामान्यतया 3000 रुपए से भोले की कांवड़ शुरू हो जाती है. ये कीमत 9000 तक जाती है. इसी के साथ बाहुबली कांवड़ शिवलिंग के साइज पर डिपेंड करती है जो कि 2000 से शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 24, 2024, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.