ETV Bharat / bharat

Watch: कंगना रनौत थप्पड़ मामला: पंजाब के सीएम भगवंत मान बोले, 'यह उनकी जहरीली टिप्पणी का नतीजा' - Bhagwant Mann Statement

कुछ दिनों पहले ही पंजाब के चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर नव-निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया. उन्हें CISF की एक महिला जवान ने थप्पड़ मारा, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. अब इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान जारी किया है.

Kangana Ranaut slap case
कंगना रनौत थप्पड़ मामला (फोटो - ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 5:00 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुई घटना अभी भी सुर्खियों में है. सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारा, जिसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. जहां एक ओर इस मामले की जांच जारी है, वहीं दूसरी तरफ कंगना को थप्पड़ मारने की घटना के बाद एक वीडियो जारी हुआ था. इस वीडियो में वह एक बार फिर कहती नजर आईं कि 'पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है.' उनके उस बयान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

'कंगना की जहरीली टिप्पणी': पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 'कंगना रनौत के साथ थप्पड़ कांड उनकी पिछली जहरीली टिप्पणियों के कारण भड़के गुस्से को दर्शाता है.' उन्होंने कहा कि 'यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन कंगना को भी संयम बरतना चाहिए था और कुल मिलाकर पंजाबियों को आतंकवादी कहने से पहले स्वतंत्रता संग्राम, देश की रक्षा और देश को खाद्य उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में पंजाबियों के महत्वपूर्ण योगदान को याद करना चाहिए था.'

हर पंजाबी को आतंकवादी कहना ठीक नहीं: भगवंत सिंह मान ने कहा कि 'यह बेतुका बयान कंगना जैसी सार्वजनिक हस्ती को शोभा नहीं देता.' उन्होंने कहा कि, 'हम देश का पेट भर रहे हैं, हमारे पंजाबी कारगिल में माइनस और अधिकतम तापमान में भी सीमाओं पर डटे हुए हैं. लेकिन, फिर आतंकवाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना पूरी तरह से गलत है. अगर किसान धरने पर बैठते हैं, तो उन्हें आतंकवादी कहा जाएगा, ऐसी टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है.'

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से नव-निर्वाचित सांसद कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थीं कि सुरक्षा जांच के दौरान कथित तौर पर कहासुनी हो गई कि ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद यह मामला इतना चर्चित हो गया कि राजनीतिक नेताओं और बॉलीवुड सितारों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

चंडीगढ़: पंजाब में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुई घटना अभी भी सुर्खियों में है. सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारा, जिसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. जहां एक ओर इस मामले की जांच जारी है, वहीं दूसरी तरफ कंगना को थप्पड़ मारने की घटना के बाद एक वीडियो जारी हुआ था. इस वीडियो में वह एक बार फिर कहती नजर आईं कि 'पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है.' उनके उस बयान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

'कंगना की जहरीली टिप्पणी': पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 'कंगना रनौत के साथ थप्पड़ कांड उनकी पिछली जहरीली टिप्पणियों के कारण भड़के गुस्से को दर्शाता है.' उन्होंने कहा कि 'यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन कंगना को भी संयम बरतना चाहिए था और कुल मिलाकर पंजाबियों को आतंकवादी कहने से पहले स्वतंत्रता संग्राम, देश की रक्षा और देश को खाद्य उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में पंजाबियों के महत्वपूर्ण योगदान को याद करना चाहिए था.'

हर पंजाबी को आतंकवादी कहना ठीक नहीं: भगवंत सिंह मान ने कहा कि 'यह बेतुका बयान कंगना जैसी सार्वजनिक हस्ती को शोभा नहीं देता.' उन्होंने कहा कि, 'हम देश का पेट भर रहे हैं, हमारे पंजाबी कारगिल में माइनस और अधिकतम तापमान में भी सीमाओं पर डटे हुए हैं. लेकिन, फिर आतंकवाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना पूरी तरह से गलत है. अगर किसान धरने पर बैठते हैं, तो उन्हें आतंकवादी कहा जाएगा, ऐसी टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है.'

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से नव-निर्वाचित सांसद कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थीं कि सुरक्षा जांच के दौरान कथित तौर पर कहासुनी हो गई कि ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद यह मामला इतना चर्चित हो गया कि राजनीतिक नेताओं और बॉलीवुड सितारों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.