नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया. कंगना इस घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची हैं. एयरपोर्ट पर उनके आने से पहले ही मीडिया का जमावड़ा लगा था. पत्रकारों ने जब उनसे थप्पड़ कांड के बारे में पूछा तो उन्होंने मीडिया कर्मी से कोई बात नहीं की और गाड़ी में बैठकर निकल गई.
हालांकि, कंगना रनौत ने अब एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "मुझे बहुत सारे फोन आ रहे हैं, मीडिया से भी और मेरे शुभचिंतकों से भी. सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो घटना हुई, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुई. जब मैंने महिला सीआईएसएफ कर्मचारी से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है."
जानकारी के अनुसार, कंगना मंडी से चंडीगढ़ होते हुए दिल्ली पहुंची है. यहां उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करनी है. अब देखना यह होगा कि कंगना जेपी नोएडा से मुलाकात के बाद इस मसले पर कोई बयान जारी करती हैं या नहीं. बता दें, जिस सीआईएसएफ की महिला जवान ने कंगना पर हाथ उठाया वह किसान आंदोलन के समय कंगना द्वारा दिए गए बयान से नाराज थी.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को मारा थप्पड़: नव निर्वाचित सांसद कंगना रनौत UK707 से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थीं. सिक्योरिटी चेक के दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी तो सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इस मामले में आगे की जांच के लिए वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गई है.
मंडी सीट से चुनी गई सांसद: कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा की सांसद चुनी गई हैं. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराया है. कंगना अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
ये भी पढ़ें: