ETV Bharat / bharat

दिल्ली आबकारी घोटालाः सीबीआई से जुड़े मामले में के कविता की पेशी आज, खत्म हो रही हिरासत अवधि - K Kavitha Case - K KAVITHA CASE

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में बीआरएस नेता के कविता की आज पेशी होनी है. उन्हें दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाना है. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत घोटाले का आरोप है.

बीआरएस नेता के कविता की पेशी
बीआरएस नेता के कविता की पेशी (ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 22, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 11:45 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े सीबीआई के मामले में बीआरएस नेता के कविता को आज दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. कविता को स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आज कविता की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है. 18 जुलाई को कोर्ट ने के कविता के स्वास्थ्य की पड़ताल करने के लिए एम्स अस्पताल रेफर किया था. कोर्ट ने एम्स अस्पताल से कविता की मेडिकल रिपोर्ट तलब किया था. के कविता की 16 जुलाई को तिहाड़ जेल में तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें इलाज के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया था.

कविता को सीबीआई ने इस मामले में 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने 7 जून को के कविता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. बता दें कि कोर्ट ने ईडी की ओर से के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर 29 मई को संज्ञान लिया था.

जानिए, अब तक क्या हुआ?

इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं. संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है.

बता दें कि 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था. ईडी के मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट अंतरिम जमानत दे चुका है.

केजरीवाल ने सीबीआई गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर हाईकोर्ट ने 17 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ेंः संजय सिंह ने फिर दोहराया, जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश; कहा- हत्या के प्रयास का दर्ज कराएंगे मुकदमा

नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े सीबीआई के मामले में बीआरएस नेता के कविता को आज दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. कविता को स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आज कविता की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है. 18 जुलाई को कोर्ट ने के कविता के स्वास्थ्य की पड़ताल करने के लिए एम्स अस्पताल रेफर किया था. कोर्ट ने एम्स अस्पताल से कविता की मेडिकल रिपोर्ट तलब किया था. के कविता की 16 जुलाई को तिहाड़ जेल में तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें इलाज के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया था.

कविता को सीबीआई ने इस मामले में 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने 7 जून को के कविता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. बता दें कि कोर्ट ने ईडी की ओर से के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर 29 मई को संज्ञान लिया था.

जानिए, अब तक क्या हुआ?

इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं. संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है.

बता दें कि 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था. ईडी के मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट अंतरिम जमानत दे चुका है.

केजरीवाल ने सीबीआई गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर हाईकोर्ट ने 17 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ेंः संजय सिंह ने फिर दोहराया, जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश; कहा- हत्या के प्रयास का दर्ज कराएंगे मुकदमा

Last Updated : Jul 22, 2024, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.