शहडोल। लोकसभा के इस रण में चुनावी बिगुल बज चुका है. मध्य प्रदेश में पहले चरण में जिन जगहों पर चुनाव होने हैं, वहां पर सभी पार्टियां पूरी तरह से एक्टिव हैं, और अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी के तहत मंगलवार को शहडोल जिला मुख्यालय के गांधी चौक में बीजेपी ने एक विशाल जनसभा का आयोजन किया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे. जहां सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे, तो वहीं 'इंडिया' गठबंधन के एक-एक नेता को गिनाकर कुछ ऐसा कहा जिससे एक बार फिर से जेपी नड्डा का ये बयान सुर्खियों में आ गया है.
शहडोल की धरा से इंडी गठबंधन पर गरजे नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा 'देखिए मैं विपक्ष पर भी चर्चा करना चाहता हूं. मुझे बड़ी विपरीत स्थिति दिखती है. एक तरफ पीएम मोदी हैं. जो देश को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. दूसरी ओर विपक्ष दिन-रात एक ही काम में जुटा है, मोदी हटाओ, मोदी हटाओ, मोदी हटाओ. जबकि पीएम मोदी कह रहे हैं, देश को आगे ले जाओ. भ्रष्टाचार हटाओ, कोई भ्रष्टाचारी रहने नहीं दूंगा. भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में है. इनको जेल भेज करके हटेंगे.
जेपी नड्डा ने गिनाए विपक्ष के घोटाले
अखिलेश यादव लैपटॉप स्कैम में फंसे हैं कि नहीं, ये गोमती रिवरफ्रंट केस में फंसे हैं की नहीं. लालू यादव जमीन के बजाय नौकरी घोटाले में फंसे हैं. चारा घोटाले में लालू यादव को जेल हुई. डीएमके के नेता बालू के स्कैम में फंसे हैं. आप बताइए इनके पास कई करोड़ों की प्रॉपर्टी है, इनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए कि नहीं. टीएमसी के नेताओं के घर से पैसों का खजाना निकला है. विपक्ष के कितने नेता कई घोटालों में फंसे हुए हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि 'यह याद रखना जो ये इंडी एलायंस है, ना यह भ्रष्टाचारियों और परिवारवाद का टोला है. केजरीवाल शराब घोटाले में फंसें हैं.
इंडी एलायंस बेल या जेल में
राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पी चिदंबरम, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, डीएमके के नेता ए राजा ये सब बेल पर हैं. अभिषेक बनर्जी से पूछताछ हो रही है. जबकि हेमंत सोरेन जेल में हैं. केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, आजम खान, प्रिया मलिक जेल में हैं. ये इंडी एलायंस का जो टोला है या तो बेल पर है या जेल में है. 2024 में आपका वोट तय करेगा कि मोदी आगे बढ़ेंगे तो तो देश आगे बढ़ेगा और इंडी एलायंस जेल पर होगा यह बात आप याद रखना.
यहां पढ़ें... छिंदवाड़ा में बीजेपी का बंगाल प्रयोग, कमलनाथ बोले-मेरी तपोभूमि को विजयवर्गीय बना रहे रणभूमि |
परिवार और भ्रष्टाचार को बचाने की लड़ाई लड़ रहा विपक्ष
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसके बाद कहा कि इसके साथ ही यह इंडी एलाएंस परिवारवाद का टोला है. जैसे फारूक अब्दुल्ला की पार्टी, महबूबा की पार्टी, बादल की पार्टी, चौटाला की पार्टी, अखिलेश की पार्टी, लालू की पार्टी, ममता की पार्टी, करुणा निधि की पार्टी, शरद पवार की पार्टी, उद्धव की पार्टी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी ये परिवार की पार्टी है कि नहीं है. जेपी नड्डा ने कहा कि 'हमारी लड़ाई जनता के हित की लड़ाई है. जबकि विपक्ष की लड़ाई परिवार और भ्रष्टाचार को बचाने की लड़ाई है.