सोनभद्र: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज के हाइडडिल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन के तहत अपना दल की प्रत्याशी रिंकी कोल के पक्ष में लोगों से वोट मांगे. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी पता नहीं कितना पढ़े लिखे हैं. संविधान तो पढ़ा नहीं, लेकिन संविधान की पुस्तक लिए फिरते हैं. यह लोग धर्म के आधार पर आरक्षण चाहते हैं. यह पिछड़े, दलितों और आदिवासियों का हक मारना चाहते हैं, लेकिन जब तक मोदी जी जिंदा है और भाजपा पार्टी है, तब तक धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे.
नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश ये इंडिया और घमंडिया गठबंधन परिवारवादी पार्टियां हैं. यह सभी भ्रष्टाचारी पार्टियां हैं. मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, जबकि ये कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ. आपको ऐसा नहीं होने देना है. इस दौरान मंच से उन्होंने विपक्षी पार्टियों के नेताओ के भ्रष्टाचार और घोटाले की लिस्ट भी गिनाई.
बलिया में जेपी नड्डा ने विपक्ष पर गरजे
वहीं, जेपी नड्डा ने शुक्रवार को बलिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्णमासी को नमन करने का मजा तब-तक नहीं आता, जब-तक अमावस्या की अंधेरी रात याद न हो. उजाले का मजा तब तक नहीं आता जब-तक अंधेरे की त्रासदी की याद न हो. यही अखिलेश यादव हैं, जिन्होंने लखनऊ और वाराणसी ब्लास्ट के सभी आतंकवादियों को छोड़ने का प्रस्ताव बनाया था. ये देशभक्ति के नहीं, बल्कि आतंकियों और देशद्रोहियों के दोस्त है.
यह भी पढ़ें: अमेठी में जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- जो आप के नहीं हुए, वो रायबरेली वालों के क्या होंगे?
यह भी पढ़ें: फतेहपुर और चित्रकूट में विरोधियों पर बरसे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, बोले- सपा आतंकवादियों की हिमायती