ETV Bharat / bharat

असम: जोरहाट में बोले जितेंद्र सिंह- महंगाई, बेरोजगारी समेत सभी मोर्चे पर असफल रही मोदी सरकार - Jitendra Singh Assam Congress - JITENDRA SINGH ASSAM CONGRESS

Jitendra Singh Assam Congress: जोरहाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों से किये गये वादों को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

Jitendra Singh
कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 10:57 PM IST

जोरहाट (असम): लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में प्रचार अभियान तेज हो गया. इसी कड़ी में असम के कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने रविवार को जोरहाट में पार्टी प्रत्याशी गौरव गोगोई के समर्थन में प्रचार किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि गौरव गोगोई सिर्फ असम के ही नहीं, बल्कि देश में राजनीति की एक उज्जवल प्रतिभा है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर 'इंडिया' गठबंधन की केंद्र में सरकार बनती है तो गौरव गोगोई को कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी मिलेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असम के विकास के लिए गौरव गोगोई जैसे नेता को जीतना बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देशवासियों को काफी समस्याओं का सामना पड़ रहा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार देश में महंगाई, बेरोजगारी समेत सभी मोर्चे पर असफल रही है.

कांग्रेस का घोषणा-पत्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब
वहीं, गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा-पत्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है, जिसे 'न्याय पत्र' नाम दिया गया है. जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर जितेंद्र सिंह ने असम में कांग्रेस के 'गारंटी कार्ड' के घर-घर वितरण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशभर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत की. इस दौरान जनता से मिले सुझावों के आधार पर पार्टी का घोषणा-पत्र तैयार किया गया. 'न्याय पत्र' लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. हम कह सकता है कि लोगों ने ही इसे तैयार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों से किये गये वादों को पूरा करने में विफल रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है.

इस अवसर पर लोकसभा सांसद अब्दुल खालिक, गुवाहाटी से कांग्रेस उम्मीदवार मीरा बोरठाकुर गोस्वामी और कई विधायक उपस्थित थे. 'गारंटी कार्ड' के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता महिमा सिंह ने कहा कि यह एक दस्तावेज है जिसमें हमारे घोषणा-पत्र के कुछ हिस्से शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 'गारंटी कार्ड' के माध्यम से हम सरकार बनाने पर हमें जवाबदेह ठहराने के लिए लोगों को सशक्त बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'उम्मीद के मुताबिक चुनाव नतीजे नहीं आते तो राहुल गांधी लें ब्रेक', प्रशांत किशोर का सुझाव

जोरहाट (असम): लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में प्रचार अभियान तेज हो गया. इसी कड़ी में असम के कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने रविवार को जोरहाट में पार्टी प्रत्याशी गौरव गोगोई के समर्थन में प्रचार किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि गौरव गोगोई सिर्फ असम के ही नहीं, बल्कि देश में राजनीति की एक उज्जवल प्रतिभा है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर 'इंडिया' गठबंधन की केंद्र में सरकार बनती है तो गौरव गोगोई को कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी मिलेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असम के विकास के लिए गौरव गोगोई जैसे नेता को जीतना बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देशवासियों को काफी समस्याओं का सामना पड़ रहा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार देश में महंगाई, बेरोजगारी समेत सभी मोर्चे पर असफल रही है.

कांग्रेस का घोषणा-पत्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब
वहीं, गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा-पत्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है, जिसे 'न्याय पत्र' नाम दिया गया है. जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर जितेंद्र सिंह ने असम में कांग्रेस के 'गारंटी कार्ड' के घर-घर वितरण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशभर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत की. इस दौरान जनता से मिले सुझावों के आधार पर पार्टी का घोषणा-पत्र तैयार किया गया. 'न्याय पत्र' लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. हम कह सकता है कि लोगों ने ही इसे तैयार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों से किये गये वादों को पूरा करने में विफल रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है.

इस अवसर पर लोकसभा सांसद अब्दुल खालिक, गुवाहाटी से कांग्रेस उम्मीदवार मीरा बोरठाकुर गोस्वामी और कई विधायक उपस्थित थे. 'गारंटी कार्ड' के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता महिमा सिंह ने कहा कि यह एक दस्तावेज है जिसमें हमारे घोषणा-पत्र के कुछ हिस्से शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 'गारंटी कार्ड' के माध्यम से हम सरकार बनाने पर हमें जवाबदेह ठहराने के लिए लोगों को सशक्त बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'उम्मीद के मुताबिक चुनाव नतीजे नहीं आते तो राहुल गांधी लें ब्रेक', प्रशांत किशोर का सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.