ETV Bharat / bharat

साइकिल से चारधाम यात्रा, जामताड़ा के शिवभक्त ने 27 दिन में तय किये 15000 KM, जल्द पहुंचेंगे यमुनोत्री - Dev Prasad Manna Chardham Yatra

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 5, 2024, 6:17 PM IST

Updated : May 5, 2024, 7:31 PM IST

Dev Prasad Manna Chardham Yatra, Chardham Yatra by bicycle,Chardham Yatra 2024 झारखंड जामताड़ा के शिवभक्त देव प्रसाद मान्ना ने साइकिल से चारधाम यात्रा करने की ठानी है. अभी तक देव प्रसाद मान्ना डेढ़ हजार किमी की दूरी तय कर चुके हैं. देव प्रसाद मान्ना गंगोत्री-यमुनोत्री से जल भरकर बाबा केदार का जलाभिषेक करना चाहते हैं. इसी लक्ष्य के साथ वे साइकिल से चारधाम यात्रा कर रहे हैं.

Etv Bharat
साइकिल से चारधाम यात्रा (ईटीवी भारत)
साइकिल से चारधाम यात्रा (ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने में अभी पांच दिन शेष हैं. उससे पहले ही श्रद्धालुओं ने धाम की ओर प्रस्थान करना शुरू कर दिया है. अभी से ही गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के पड़ावों पर श्रद्धालु दिखने लगे हैं. झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले देव प्रसाद मान्ना ऐसे ही श्रद्धालुओं में से एक हैं. देव प्रसाद मान्ना साइकिल से चारधाम यात्रा के लिए निकल हैं. अभी तक देव प्रसाद मान्ना करीब डेढ़ हजार किमी की दूरी तय कर चुके हैं. उनका लक्ष्य गंगोत्री-यमुनोत्री से जलभरकर केदारनाथ में जलाभिषेक करने का है.

18 साल की उम्र, संकल्प बड़ा: 18 वर्षीय देव प्रसाद मान्ना सनातन पश्चिम बंगाल के वीरभूम जनपद के निवासी हैं. उन्होंने बताया 8 अप्रैल को झारखंड के जामताड़ा से साइकिल से चारधाम यात्रा की शुरूआत की थी. करीब 27 दिन की यात्रा कर वह चारधाम के यात्रा के पहले पड़ाव उत्तरकाशी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने वाराणसी, अयोध्या व हरिद्वार का भ्रमण किया. देवप्रसाद ने देवभूमि उत्तराखंड की प्रशंसा करते हुए कहा यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. स्थानीय लोग उन्हें यात्रा के दौरान निशुल्क भोजन के साथ आर्थिक मदद भी कर रहे हैं.

शिवभक्त हैं देव प्रसाद मान्ना: देव प्रसाद मान्ना ने बताया वह शिवभक्त हैं. हर सोमवार को व्रत रखते हैं. अन्य दिनों में भी शिव की पूजा के बाद ही भोजन ग्रहण करते हैं. देव प्रसाद मान्ना ने बताया गंगोत्री-यमुनोत्री से जल भरकर वे केदारनाथ बाबा का जलाभिषेक करेंगे. इसके लिए वे साइकिल से यात्रा कर रहे हैं. केदारनाथ के बाद वह बदरीनाथ भी जाएंगे. देव प्रसाद मान्ना ने कहा धाम के कपाट खुलने तक वह यमुनोत्री पहुंच जाएंगे.

देव प्रसाद मान्ना ने दी है बोर्ड की परीक्षा: देवप्रसाद ने बताया उन्होंने हाल में पश्चिम बंगाल बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी है. जिसका परिणाम 8 मई को आएगा. उसे पूरी उम्मीद है कि परीक्षा में उसके अच्छे नंबर आएंगे. देव प्रसाद मान्ना बताते हैं साइकिल से यात्रा करने से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है. उन्होंने कहा देश दुनिया में झारखंड के जामताड़ा गांव साइबर क्राइम के लिए फेमस है, लेकिन वह इन सब कामों से दूर रहते हैं.

पढ़ें- गजब की आस्था! कंधे पर भगवान शिव की मूर्ति लेकर पैदल ही चारधाम के लिए निकले भोले के भक्त - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

साइकिल से चारधाम यात्रा (ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने में अभी पांच दिन शेष हैं. उससे पहले ही श्रद्धालुओं ने धाम की ओर प्रस्थान करना शुरू कर दिया है. अभी से ही गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के पड़ावों पर श्रद्धालु दिखने लगे हैं. झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले देव प्रसाद मान्ना ऐसे ही श्रद्धालुओं में से एक हैं. देव प्रसाद मान्ना साइकिल से चारधाम यात्रा के लिए निकल हैं. अभी तक देव प्रसाद मान्ना करीब डेढ़ हजार किमी की दूरी तय कर चुके हैं. उनका लक्ष्य गंगोत्री-यमुनोत्री से जलभरकर केदारनाथ में जलाभिषेक करने का है.

18 साल की उम्र, संकल्प बड़ा: 18 वर्षीय देव प्रसाद मान्ना सनातन पश्चिम बंगाल के वीरभूम जनपद के निवासी हैं. उन्होंने बताया 8 अप्रैल को झारखंड के जामताड़ा से साइकिल से चारधाम यात्रा की शुरूआत की थी. करीब 27 दिन की यात्रा कर वह चारधाम के यात्रा के पहले पड़ाव उत्तरकाशी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने वाराणसी, अयोध्या व हरिद्वार का भ्रमण किया. देवप्रसाद ने देवभूमि उत्तराखंड की प्रशंसा करते हुए कहा यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. स्थानीय लोग उन्हें यात्रा के दौरान निशुल्क भोजन के साथ आर्थिक मदद भी कर रहे हैं.

शिवभक्त हैं देव प्रसाद मान्ना: देव प्रसाद मान्ना ने बताया वह शिवभक्त हैं. हर सोमवार को व्रत रखते हैं. अन्य दिनों में भी शिव की पूजा के बाद ही भोजन ग्रहण करते हैं. देव प्रसाद मान्ना ने बताया गंगोत्री-यमुनोत्री से जल भरकर वे केदारनाथ बाबा का जलाभिषेक करेंगे. इसके लिए वे साइकिल से यात्रा कर रहे हैं. केदारनाथ के बाद वह बदरीनाथ भी जाएंगे. देव प्रसाद मान्ना ने कहा धाम के कपाट खुलने तक वह यमुनोत्री पहुंच जाएंगे.

देव प्रसाद मान्ना ने दी है बोर्ड की परीक्षा: देवप्रसाद ने बताया उन्होंने हाल में पश्चिम बंगाल बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी है. जिसका परिणाम 8 मई को आएगा. उसे पूरी उम्मीद है कि परीक्षा में उसके अच्छे नंबर आएंगे. देव प्रसाद मान्ना बताते हैं साइकिल से यात्रा करने से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है. उन्होंने कहा देश दुनिया में झारखंड के जामताड़ा गांव साइबर क्राइम के लिए फेमस है, लेकिन वह इन सब कामों से दूर रहते हैं.

पढ़ें- गजब की आस्था! कंधे पर भगवान शिव की मूर्ति लेकर पैदल ही चारधाम के लिए निकले भोले के भक्त - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

Last Updated : May 5, 2024, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.