ETV Bharat / bharat

JEE MAIN 2024: पेपर-2 B.Arch व B.Planning का रिजल्ट जारी, 4 कैंडिडेट 100 परसेंटाइल लाकर बने टॉपर - JEE MAIN 2024 - JEE MAIN 2024

JEE MAIN 2024 के पेपर-2 B.Arch व B.Planning का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस एग्जाम में B.Arch में झारखंड की सुलगना बसाक व तमिलनाडु के मुथु आर और B.Planning में आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव व कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन 100 परसेंटाइल लाकर टॉपर रहे हैं.

JEE MAIN Paper 2 RESULT RELEASED
BArch व BPlanning का रिजल्ट जारी (फोटो : ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 8:41 AM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के पेपर दो यानी बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट (BArch) और बैचलर का प्लानिंग (B.Planning) का परिणाम रविवार रात को जारी कर दिया है. इस एग्जाम में दोनों सेशन में करीब 1 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से चार अभ्यर्थी हंड्रेड परसेंटाइल लाकर टॉपर बने हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि झारखंड की सुलगना बसाक और तमिलनाडु के मुथु आर 100 परसेंटाइल लाकर टॉपर रहे हैं. इसी तरह से बी प्लानिंग में आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव और कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन टॉपर रहे हैं. इन दोनों कैंडिडेट के भी हंड्रेड परसेंटाइल है.

परिणाम के साथ जारी की गई स्टैटिसटिक्स के अनुसार जेईई मेन के पेपर-2 में 99086 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनमें से 71,009 में परीक्षा दी थी. इस रजिस्ट्रेशन में 55,197 छात्र और 43,887 छात्राएं थी. इनमें से 38,773 छात्रों व 32,236 छात्राओं ने परीक्षा दी है. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बी आर्क और बी प्लानिंग की पहली परीक्षा 24 जनवरी को जेईई मेन के पहले सेशन में ली थी. इसके बाद 12 अप्रैल 2024 को दूसरे सेशन के दौरान भी परीक्षा आयोजित हुई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन के पहले पेपर बीई व बीटेक का परिणाम 24 अप्रैल को ही जारी कर चुकी है.

झारखंड की सुलगना और दिल्ली की हिमांशी फीमेल टॉपर : देव शर्मा ने बताया कि बी आर्क में फीमेल टॉपर की बात की जाए तो झारखंड के सुलगना बसाक टॉपर रही है. इसी तरह से मेल टॉपर मुथु आर रहे हैं. वहीं बी प्लानिंग में मेल टॉपर दो हैं. जिनमें आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव और कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन है, जबकि फीमेल टॉपर दिल्ली की हिमांशी मिश्रा हैं. उनके 99.99 598 परसेंटाइल बने है, जबकि कैटेगरी के अनुसार टॉपर्स की सूची में बी आर्क और बी प्लानिंग दोनों में 6-6 कैंडिडेट हैं.

अनफेयर मिंस में फंसे तीन कैंडिडेट, लगाई रिजल्ट पर रोक : देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आर्टिफिशियल इनेबल्ड सीसीटीवी कैमरा की मदद से एनालिसिस किया है. एआई टूल्स लगाकर भी जांच पड़ताल की है. ऐसे में इस परीक्षा में अनफेयर मिंस के मामले में तीन कैंडिडेट्स के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 लैंग्वेज में परीक्षा ली है. पहले सेशन में देश के 299 शहरों के 421 सेंटर पर परीक्षा हुई थी, जबकि दूसरे सेशन में 291 शहरों के 420 एग्जामिनेशन सेंटर पर हुई थी. यह एग्जाम 17 विदेशी शहरों में भी आयोजित हुआ था. इनमें मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, कोलंबो, जकार्ता, वियना, मॉस्को, पोर्ट लुइस और बैंकॉक शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- JEE ADVANCED 2024: कई को राज्य से बाहर मिला परीक्षा केन्द्र, कोटा के कई स्टूडेंट्स को गाजियाबाद में देनी होगी परीक्षा - JEE Advanced 2024

बी आर्क के कैटेगरी वाइज टॉपर व परसेंटाइल :

  • जनरल केटेगरी से झारखंड की सुलगना बसाक - 100
  • ओबीसी केटेगरी से तमिलनाडु के मुथु आर - 100
  • ईडब्ल्यूएस से आंध्र प्रदेश के यायावराम श्रवण राम - 99.96704
  • एससी केटेगरी से तेलंगाना के विवेक जीत दास - 99.94958
  • एसटी केटेगरी से तेलंगाना के बोड़ा प्रभजन जादव और बनोठ रिथ्वक - 99.87978

इसे भी पढ़ें- पासिंग मार्क्स से कम अंक में भी क्रैक हो जाती है IIT एंट्रेंस परीक्षा, यहां जानें पिछला रिकॉर्ड - JEE ADVANCED 2024

बी प्लानिंग के कैटेगरी वाइज टॉपर व परसेंटाइल :

  • जनरल कैटेगरी में कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन - 100
  • ईडब्ल्यूएस में आंध्र प्रदेश के कोऴासानी साकेत प्रणव - 100
  • ओबीसी कैटेगरी में तमिलनाडु के नागुल प्रसाद सुब्रमणि वडिवेल और आंध्र प्रदेश की कलिगाटला देवी - 99.99384
  • एससी केटेगरी में उत्तर प्रदेश के अंकुश - 99.91156
  • एसटी कैटेगरी में तमिलनाडु के जोनाथन सिंकम एम संगमा - 99.06951

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के पेपर दो यानी बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट (BArch) और बैचलर का प्लानिंग (B.Planning) का परिणाम रविवार रात को जारी कर दिया है. इस एग्जाम में दोनों सेशन में करीब 1 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से चार अभ्यर्थी हंड्रेड परसेंटाइल लाकर टॉपर बने हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि झारखंड की सुलगना बसाक और तमिलनाडु के मुथु आर 100 परसेंटाइल लाकर टॉपर रहे हैं. इसी तरह से बी प्लानिंग में आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव और कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन टॉपर रहे हैं. इन दोनों कैंडिडेट के भी हंड्रेड परसेंटाइल है.

परिणाम के साथ जारी की गई स्टैटिसटिक्स के अनुसार जेईई मेन के पेपर-2 में 99086 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनमें से 71,009 में परीक्षा दी थी. इस रजिस्ट्रेशन में 55,197 छात्र और 43,887 छात्राएं थी. इनमें से 38,773 छात्रों व 32,236 छात्राओं ने परीक्षा दी है. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बी आर्क और बी प्लानिंग की पहली परीक्षा 24 जनवरी को जेईई मेन के पहले सेशन में ली थी. इसके बाद 12 अप्रैल 2024 को दूसरे सेशन के दौरान भी परीक्षा आयोजित हुई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन के पहले पेपर बीई व बीटेक का परिणाम 24 अप्रैल को ही जारी कर चुकी है.

झारखंड की सुलगना और दिल्ली की हिमांशी फीमेल टॉपर : देव शर्मा ने बताया कि बी आर्क में फीमेल टॉपर की बात की जाए तो झारखंड के सुलगना बसाक टॉपर रही है. इसी तरह से मेल टॉपर मुथु आर रहे हैं. वहीं बी प्लानिंग में मेल टॉपर दो हैं. जिनमें आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव और कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन है, जबकि फीमेल टॉपर दिल्ली की हिमांशी मिश्रा हैं. उनके 99.99 598 परसेंटाइल बने है, जबकि कैटेगरी के अनुसार टॉपर्स की सूची में बी आर्क और बी प्लानिंग दोनों में 6-6 कैंडिडेट हैं.

अनफेयर मिंस में फंसे तीन कैंडिडेट, लगाई रिजल्ट पर रोक : देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आर्टिफिशियल इनेबल्ड सीसीटीवी कैमरा की मदद से एनालिसिस किया है. एआई टूल्स लगाकर भी जांच पड़ताल की है. ऐसे में इस परीक्षा में अनफेयर मिंस के मामले में तीन कैंडिडेट्स के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 लैंग्वेज में परीक्षा ली है. पहले सेशन में देश के 299 शहरों के 421 सेंटर पर परीक्षा हुई थी, जबकि दूसरे सेशन में 291 शहरों के 420 एग्जामिनेशन सेंटर पर हुई थी. यह एग्जाम 17 विदेशी शहरों में भी आयोजित हुआ था. इनमें मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, कोलंबो, जकार्ता, वियना, मॉस्को, पोर्ट लुइस और बैंकॉक शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- JEE ADVANCED 2024: कई को राज्य से बाहर मिला परीक्षा केन्द्र, कोटा के कई स्टूडेंट्स को गाजियाबाद में देनी होगी परीक्षा - JEE Advanced 2024

बी आर्क के कैटेगरी वाइज टॉपर व परसेंटाइल :

  • जनरल केटेगरी से झारखंड की सुलगना बसाक - 100
  • ओबीसी केटेगरी से तमिलनाडु के मुथु आर - 100
  • ईडब्ल्यूएस से आंध्र प्रदेश के यायावराम श्रवण राम - 99.96704
  • एससी केटेगरी से तेलंगाना के विवेक जीत दास - 99.94958
  • एसटी केटेगरी से तेलंगाना के बोड़ा प्रभजन जादव और बनोठ रिथ्वक - 99.87978

इसे भी पढ़ें- पासिंग मार्क्स से कम अंक में भी क्रैक हो जाती है IIT एंट्रेंस परीक्षा, यहां जानें पिछला रिकॉर्ड - JEE ADVANCED 2024

बी प्लानिंग के कैटेगरी वाइज टॉपर व परसेंटाइल :

  • जनरल कैटेगरी में कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन - 100
  • ईडब्ल्यूएस में आंध्र प्रदेश के कोऴासानी साकेत प्रणव - 100
  • ओबीसी कैटेगरी में तमिलनाडु के नागुल प्रसाद सुब्रमणि वडिवेल और आंध्र प्रदेश की कलिगाटला देवी - 99.99384
  • एससी केटेगरी में उत्तर प्रदेश के अंकुश - 99.91156
  • एसटी कैटेगरी में तमिलनाडु के जोनाथन सिंकम एम संगमा - 99.06951
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.