दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा सुकमा सीमा पर नक्सली हिंसा में एक जेसीबी ऑपरेटर घायल हो गया. बुधवार को जगरगुंडा के कामरागुड़ा और कोरमेटा गांवों के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान नक्सलियों के लगाए आईईडी में धमाका हो गया. जिसमें जेसीबी ऑपरेटर बुरी तरह जख्मी हो गया.
कब हुआ आईईडी ब्लास्ट: दंतेवाड़ा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सरहदी इलाकों में सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. यहां इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पर पैर पड़ने से बुधवार को एक जेसीबी ऑपरेटर घायल हो गया. कामरागुड़ा और कोरमेटा गांव के बीच रोड निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इस दौरान जेसीबी ऑपरेटर मशीन से उतरकर सड़क पर चल रहा था, तभी अचनाक उसका पैर प्रेशर आईईडी पर पड़ गया. जिसकी वजह से विस्फोट हो गया और जेसीबी ड्राइवर इस हादसे में घायल हो गया.
सीआरपीएफ के जवानों ने ड्राइवर को पहुंचाया अस्पताल: आईईडी धमाके के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को एंबुलेंस से दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. ड्राइवर का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जवान जब घायल जेसीबी ऑपरेटर को लेकर आ रहे थे तभी एक सीआरपीएफ कर्मी के रायफल से गोली चल गई. इस घटना में एक जवान भी घायल हो गया है. उसका इलाज भी दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में चल रहा है.
"यह घटना नक्सलियों की कायरता पूर्ण हरकतों को एक बार फिर दर्शाता है. नक्सली विकास के विरोधी हैं और विकास कार्यों में लगे आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. ऐसा कर नक्सली ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. जो उनकी विकास विरोधी मानसिकता को दर्शाता है": दंतेवाड़ा पुलिस
दंतेवाड़ा और सुकमा के अंदरुनी इलाकों में अभी सड़क निर्माण का काम चल रहा है. यहां सड़क निर्माण में काम कर रहे कर्मियों को सुरक्षाकर्मी सुरक्षा मुहैया कराते हैं. इन्हीं लोगों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर सड़कों और कच्ची पगडंडियों पर आईईडी लगाते हैं. अभी हाल में ही छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि नक्सलियों ने बस्तर के जंगलों और कई इलाकों में इतने आईईडी बिछाए हैं. जिसकी चपेट में आम नागरिक, शहरी और जानवर भी आ रहे हैं. उन्होंने नक्सलियों को विकास विरोधी भी कहा.
सोर्स: पीटीआई