ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : एक दशक में आतंकवाद में 69 प्रतिशत की गिरावट आई - MHA - गृह मंत्रालय

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में एक दशक के दौरान आतंकवाद में 69 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. इसका खुलासा गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में किया गया. इस बारे में मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए.

Ministry of Home Affairs
गृह मंत्रालय
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 4, 2024, 6:45 PM IST

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर में पिछले दस वर्षों में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में 69 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट आई है. यह जानकारी सोमवार को गृह मंत्रालय ने दी. इस बारे में मंत्रालय ने ये आंकड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की निर्धारित यात्रा से कुछ दिन पहले जारी किए गए हैं.

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घाटी में पथराव की घटनाओं में 100 प्रतिशत की कमी है, वहीं 2023 में इस तरह की कोई भी घटना नहीं दर्ज की गई है. रिपोर्ट में इसी अवधि के दौरान नागरिक मौतों में 81 प्रतिशत की कमी और सुरक्षा बल हताहतों में 47 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय ने इन घटनाक्रमों का श्रेय जम्मू कश्मीर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दिया है.

इसमें विशेष रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देने के लिए अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति की भूमिका अहम रही. गृह मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को कश्मीर घाटी की यात्रा पर रहेंगे. ऐसे में इन आंकड़ों को उनकी यात्रा से पहले जारी किया है. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इसमें करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें - कट्टरपंथी संगठनों से निपटने की तैयारी, गृह मंत्रालय खुफिया विंग बनाने की रणनीति पर कर रहा विचार

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर में पिछले दस वर्षों में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में 69 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट आई है. यह जानकारी सोमवार को गृह मंत्रालय ने दी. इस बारे में मंत्रालय ने ये आंकड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की निर्धारित यात्रा से कुछ दिन पहले जारी किए गए हैं.

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घाटी में पथराव की घटनाओं में 100 प्रतिशत की कमी है, वहीं 2023 में इस तरह की कोई भी घटना नहीं दर्ज की गई है. रिपोर्ट में इसी अवधि के दौरान नागरिक मौतों में 81 प्रतिशत की कमी और सुरक्षा बल हताहतों में 47 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय ने इन घटनाक्रमों का श्रेय जम्मू कश्मीर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दिया है.

इसमें विशेष रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देने के लिए अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति की भूमिका अहम रही. गृह मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को कश्मीर घाटी की यात्रा पर रहेंगे. ऐसे में इन आंकड़ों को उनकी यात्रा से पहले जारी किया है. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इसमें करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें - कट्टरपंथी संगठनों से निपटने की तैयारी, गृह मंत्रालय खुफिया विंग बनाने की रणनीति पर कर रहा विचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.