जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में चल रहे ऑपरेशन असार के दौरान भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए. ऑपरेशन अभी भी जारी है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के शिवगढ़ धार इलाके में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बीच आतंकी भाग निकले. घटनास्थल से हथियार और आतंकियों के छोड़े गए कपड़े भी मिले हैं. सुरक्षा बलों का घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है.
One terrorist has been gunned down by security forces in the ongoing Doda encounter: Defence Officials#JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) August 14, 2024
भारतीय सेना के अधिकारी के मुताबिक डोडा में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है.
जानकारी के अनुसार अस्सर के शिवगढ़ धार इलाके में मुठभेड़ स्थल से एक एम4 कार्बाइन और तीन बैग पैक बरामद किए हैं. सुरक्षा बलों का जंगलों में घेराबंदी और तलाशी (CASO) अभियान जारी है. मंगलवार देर रात सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को खुफिया इनपुट मिला था. इसी जानकारी पर सुरक्षा बल आगे बढ़ रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई.
इलाके में तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों ने एम4 कार्बाइन हथियार और 3 बैग बरामद किए. अमेरिका में बनी एम4 कार्बाइन सहित तीन बैग पैक बरामद किए गए हैं. इनमें गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री थी. इस बीच सूत्रों ने बताया कि इलाके में खून के निशान देखे गए हैं और दोनों पक्षों में हताहत होने की आशंका है. कल शाम करीब 7.12 बजे सुरक्षा बलों का सामना आतंकवादियों से हुआ था, लेकिन अंधेरे के कारण रात भर ऑपरेशन स्थगित कर दिया गया था. डोडा रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल ने ईटीवी भारत को बताया कि इलाके में ऑपरेशन जारी है.
#WATCH | J&K: An encounter started yesterday evening in the Assar area of Doda. Indian Army and J&K police have launched cordon and search operation in the Akar forest
— ANI (@ANI) August 14, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/pMPzQO4uPK
डोडा जिले के पटनीटॉप इलाके में सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो पिछले चार दिनों में चौथी मुठभेड़ है. सेना की व्हाइट नाइट कोर के जम्मू स्थित प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों से सामना हुआ. विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पटनीटॉप के पास अकर वन में एक संयुक्त अभियान चलाया गया.
इस आतंकवाद विरोधी अभियान को ऑपरेशन अस्सार नाम दिया गया. शनिवार से छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ यह चौथा ऐसा अभियान है. सुरक्षा बलों ने शनिवार से अनंतनाग, किश्तवाड़ और उधमपुर जिलों में आतंकवादियों के तीन समूहों के साथ मुठभेड़ की.
A Captain of the Indian Army from the 48 Rashtriya Rifles was killed in action during the ongoing Op Assar in Doda district. Operations are still in progress: Defence officials pic.twitter.com/i40wzOrJrj
— ANI (@ANI) August 14, 2024
इससे पहले व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) ने जीओसी सीआईएफ (रोमियो) और जीओसी ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों के अग्रिम इलाकों का दौरा किया. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों ने क्षेत्र में अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ निकट समन्वय और तालमेल में काम करते हुए शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सेना के अभियानों के महत्व पर जोर दिया.