ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल हमले के संदिग्ध की पहचान हुई, तलाशी अभियान जारी - GANDERBAL ATTACK SUSPECT

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल हमला मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. इसमें संदिग्ध की पहचान हुई है.

गांदरबल हमले का संदिग्ध
गांदरबल हमले का संदिग्ध (ETV Bharat Urdu Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2024, 1:00 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 20 अक्टूबर को जेड-मोड़ सुरंग पर हुए घातक हमला मामले में संदिग्ध की पहचान हो गई है. जांच की दिशा में पुलिस ने आतंकवादियों के वायरल स्क्रीनशॉट को शामिल किया है. जांच से परिचित एक अधिकारी ने बताया कि 20 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में हुए हमले के पीछे के संदिग्ध की पहचान मोहम्मद रमजान भट के रूप में हुई है. इस हमले में एक डॉक्टर सहित सात लोगों की जान चली गई थी.

यह हमला जेड-मोड़ सुरंग निर्माण स्थल पर काम करने वाले श्रमिकों को निशाना बनाकर किया गया था. इसकी जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी. अधिकारी ने खुलासा किया कि कुलगाम के थोकरपोरा का निवासी भट 2023 से लापता है. अधिकारी ने कहा, 'इस दौरान वह कथित तौर पर टीआरएफ में शामिल हो गया जहां उसने हमला करने का प्रशिक्षण लिया.'

अधिकारी ने आगे कहा, 'भट को हमले के स्थान पर सीसीटीवी फुटेज में कैद किया गया था. इससे उसकी कथित संलिप्तता की पुष्टि हुई. घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर भट की तलाश में व्यापक तलाशी अभियान चला रही है. हालांकि, रमजान का सही ठिकाना अभी तक अज्ञात है.'

अधिकारी ने बताया कि लगभग 50 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. इनमें से कई पर हमलावर से संबंध होने की आशंका है. अधिकारी ने कहा कि हमले से संबंधित महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी एकत्र की गई है. भट का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. एनआईए ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है. स्थानीय एजेंसियां ​​ऑपरेशन में मदद कर रही है.

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में एक इमारत में कुर्ता-पायजामा और पारंपरिक पोशाक पहने दाढ़ी वाले दो शख्स हाथ में एके-47 राइफल लेकर जाते दिखते हैं. इन दोनों के आतंकी होने की आशंका है. इस दौरान दो वाहन भी दिखे. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी पुष्टि की थी कि ये स्क्रीनशॉट घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से लिए गए हैं. साथ ही ये जांच का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- 8 दिनों में चौथा आतंकी हमला, गुलमर्ग में 3 सैनिक शहीद, 2 पोर्टर की भी मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 20 अक्टूबर को जेड-मोड़ सुरंग पर हुए घातक हमला मामले में संदिग्ध की पहचान हो गई है. जांच की दिशा में पुलिस ने आतंकवादियों के वायरल स्क्रीनशॉट को शामिल किया है. जांच से परिचित एक अधिकारी ने बताया कि 20 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में हुए हमले के पीछे के संदिग्ध की पहचान मोहम्मद रमजान भट के रूप में हुई है. इस हमले में एक डॉक्टर सहित सात लोगों की जान चली गई थी.

यह हमला जेड-मोड़ सुरंग निर्माण स्थल पर काम करने वाले श्रमिकों को निशाना बनाकर किया गया था. इसकी जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी. अधिकारी ने खुलासा किया कि कुलगाम के थोकरपोरा का निवासी भट 2023 से लापता है. अधिकारी ने कहा, 'इस दौरान वह कथित तौर पर टीआरएफ में शामिल हो गया जहां उसने हमला करने का प्रशिक्षण लिया.'

अधिकारी ने आगे कहा, 'भट को हमले के स्थान पर सीसीटीवी फुटेज में कैद किया गया था. इससे उसकी कथित संलिप्तता की पुष्टि हुई. घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर भट की तलाश में व्यापक तलाशी अभियान चला रही है. हालांकि, रमजान का सही ठिकाना अभी तक अज्ञात है.'

अधिकारी ने बताया कि लगभग 50 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. इनमें से कई पर हमलावर से संबंध होने की आशंका है. अधिकारी ने कहा कि हमले से संबंधित महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी एकत्र की गई है. भट का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. एनआईए ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है. स्थानीय एजेंसियां ​​ऑपरेशन में मदद कर रही है.

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में एक इमारत में कुर्ता-पायजामा और पारंपरिक पोशाक पहने दाढ़ी वाले दो शख्स हाथ में एके-47 राइफल लेकर जाते दिखते हैं. इन दोनों के आतंकी होने की आशंका है. इस दौरान दो वाहन भी दिखे. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी पुष्टि की थी कि ये स्क्रीनशॉट घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से लिए गए हैं. साथ ही ये जांच का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- 8 दिनों में चौथा आतंकी हमला, गुलमर्ग में 3 सैनिक शहीद, 2 पोर्टर की भी मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.