ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, 59 फीसदी मतदान, किश्तवाड़ में सबसे अधिक वोट पड़ा - JAMMU KASHMIR ELECTION 2024

Jammu Kashmir Election 2024
जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 (PTI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2024, 6:46 AM IST

Updated : Sep 18, 2024, 6:08 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 59 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बारे में जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और इसमें करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले सात चुनावों में सर्वाधिक मतदान है. उन्होंने कहा कि वैसे यह आंकड़ा अंतरिम है तथा सुदूर क्षेत्रों से अंतिम रिपोर्ट मिलने एवं डाकमतपत्र के बाद उसमें आंशिक वृद्धि हो सकती है. उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ जिले में सबसे अधिक 77 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पुलवामा जिले में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ। पोले ने उम्मीद जताई कि 25 सितंबर और 1 अक्टूबर के बाकी दो चरणों में भी उच्च मतदान होगा.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ. चुनाव आयोग की ओर से केंद्र शासित प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम छह बजे समाप्त हो गया. सभी संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. केंद्र शासित प्रदेश के 23.27 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इस चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. पहले चरण में 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. कश्मीर संभाग में 16 निर्वाचन क्षेत्र हैं. इसमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनपोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम है. वहीं, जम्मू संभाग में,आठ निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे. जिसमें इंदरवाल, किश्तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल में मतदान है.

LIVE FEED

6:07 PM, 18 Sep 2024 (IST)

इंदरवाल में सबसे अधिक 80.06 फीसदी और त्राल में 40.58 फीसदी वोटिंग

जम्मू कश्मीर के प्रथम चरण के लिए बुधवार को मतदान हुआ. इसमें अनंतनाग में 41.58 %, अनंतनाग (पश्चिम) - 45.93 %, बनिहाल - 68 %, भद्रवाह - 65.27 %, डीएच पोरा - 65.21 %, देवसर - 54.73 %, डोडा - 70.21 %, डोडा ( पश्चिम) - 74.14 %, दूरू - 57.90, इंदरवाल - 80.06 %, किश्तवाड़ - 75.04 %, कोकेरनाग (ST) - 58 %, कुलगाम - 59.58 %, पैडर-नागसेनी - 76.80%, पहलगाम - 67.86%, पंपोर - 42.67%, पुलवामा - 46.22%, राजपोरा - 45.78%, रामबन - 67.34%, शांगस - अनंतनाग (पूर्व) - 52.94 %, शोपियां - 54.72%, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा - 56.02 %, त्राल - 40.58 % और जैनापोरा - 52.64 % मतदान हुआ.

4:38 PM, 18 Sep 2024 (IST)

इंदरवाल में सबसे अधिक 72.20 फीसदी मतदान

जम्मू कश्मीर के इंदरवाल में सबसे अधिक 72.20% मतदान हुआ, जो शुरुआती घंटों में 16.01% से उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है. वहीं पैडर-नागसेनी में 71.08% मतदान हुआ, जो सुबह 9 बजे 12.62% मतदान से थोड़ा अधिक है. डोडा (पश्चिम) और किश्तवाड़ ने भी क्रमशः 66.75% और 67.58% के प्रभावशाली आंकड़े दिखाए, जबकि सुबह उनके निचले आंकड़े 13.56% और 15.02% थे. इसके विपरीत, त्राल में सबसे कम मतदाता भागीदारी दर्ज की गई, जहां दोपहर 3 बजे तक 32.87% मतदान हुआ, जो सुबह 7.33% था. अनंतनाग में भी कम मतदान हुआ, जहां 3 बजे तक 34.71% मतदान हुआ, जबकि शुरुआत में यह 6% था. अनंतनाग (पश्चिम) में 39.51% मतदान हुआ, जो शुरुआती 8.55% से थोड़ा बेहतर रहा. बनिहाल और भद्रवाह जैसे निर्वाचन क्षेत्रों में भी अच्छी संख्या में मतदान हुआ. बनिहाल में सुबह 11% से बढ़कर दोपहर 3 बजे तक 59% मतदान हुआ, जबकि भद्रवाह में 58.32% मतदान हुआ. पहलगाम में 58.89% मतदान हुआ, जबकि रामबन में 61.38% मतदान हुआ, जो सुबह 9 बजे 13.08% से उल्लेखनीय वृद्धि है. डीएच पोरा में दोपहर तक मतदान 55.14% हो गया, जबकि शुरुआती 11.10% मतदान हुआ था. देवसर में 46.34% मतदान हुआ, जो सुबह 9 बजे 10.25% से बेहतर है. डूरू में 10.42% से बढ़कर 50.50% मतदान हुआ. कोकरनाग (एसटी) में 50% मतदान हुआ, जबकि कुलगाम में भी 50.75% मतदान हुआ, दोनों ही सुबह के आंकड़ों से काफी अधिक हैं. वहीं पुलवामा में 40.20%, राजपोरा में 38.63% और पंपोर में 35.70% मतदान हुआ, सभी में मामूली वृद्धि देखी गई. शांगस (अनंतनाग पूर्व) में दोपहर तक 45.34% मतदान हुआ, जबकि शोपियां में 48.40% मतदान हुआ. ज़ैनापोरा में दोपहर तक 45.40% मतदान हुआ, जो सुबह के 10% मतदान से लगातार बढ़ रहा था.

2:16 PM, 18 Sep 2024 (IST)

बिजबेहरा सीट से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने जीत का दावा किया

जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने अपने समर्थकों का हौंसला अफजाई की. उन्होंने जीत का दावा किया. इल्तिजा मुफ्ती ने कहा,'पीडीपी पहले ही बिजबेहरा सीट जीत चुकी है.' इल्तिजा मुफ्ती महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं.

1:49 PM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर चुनाव, दोपहर एक बजे तक 41.17 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 41.17 फीसदी मतदान हुआ. अनंतनाग में 37.90फीसदी वोटिंग हुई. इसी तरह डोडा में 50.81, किश्तवाड़ में 56.86, कुलगाम-39.91, पुलवामा-29.84, रामबन में 49.68 और शोपियां में 38.72फीसदी वोटिंग हुई.

1:21 PM, 18 Sep 2024 (IST)

किश्तवाड़ के एक मतदान केंद्र पर विरोध-प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ला स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मतदान कुछ देर के लिए रोक दिया गया. हालांकि, बाद में हालात को काबू में किया गया. किश्तवाड़ के डीएम राजेश कुमार शवन ने कहा,'यहां लोगों में कुछ असमंजस की स्थिति थी, यहां भीड़ थी और इसे सुलझा लिया गया है. पहचान को लेकर कुछ समस्या थी, एक व्यक्ति के पास पहचान पत्र नहीं था. स्थिति सामान्य है, मतदान फिर से शुरू हो गया है.'

1:12 PM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों ने वोट डालने की अपील की

जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव आज से शुरू हो रहे हैं. मैं उन सभी मतदाताओं से अपील करता हूं जिनके विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें. मैं विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.'

12:24 PM, 18 Sep 2024 (IST)

पद्दर- नागसेनी क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार ने कहा- मतदाताओं का उत्साह लोकतंत्र में विश्वास को दर्शाता है

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पद्दर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा ने कहा, 'मैं मतदाताओं को बधाई देना चाहता हूं, जिस तरह से लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, यह सब दर्शाता है कि लोगों का लोकतंत्र में बहुत विश्वास है. जिस तरह से लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं, वह भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर है. आपने देखा होगा कि जब भी यहां प्रतिशत कम होता था, तो कांग्रेस या नेशनल कॉन्फ्रेंस या पीडीपी जीत जाती थी. आज लोग खुले दिल से चुनाव में भाग ले रहे हैं. चुनाव सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन और समर्पण है.'

11:48 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, 11 बजे तक 26.72 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11बजे तक 26.72 फीसदी मतदान हुआ. अनंतनाग में 25.55 फीसदी, डोडा में 32.30 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 32.69 फीसदी, कुलगाम-25.95, पुलवामा-20.37, रामबन-31.25, शोपियां में 25.96 प्रतिशत मतदान हुआ.

11:30 AM, 18 Sep 2024 (IST)

पुलवामा में उम्मीदवार तलत मजीद ने वोटिंग की, कहा-मुद्दों को लोकतांत्रिक तरीके से सुलझाएंगे

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा विधानसभा क्षेत्र से जमात-ए-इस्लामी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार तलत मजीद ने अपना वोट डाला. इसके के बाद उन्होंने कहा, 'मैंने आज अपना वोट डाल दिया. हम अपने सभी मुद्दों को लोकतांत्रिक तरीके से सुलझाना चाहते हैं. हमसे जो कुछ भी छीना गया है, उसे वापस पाने का एकमात्र तरीका लोकतांत्रिक तरीके से ही है. मैं लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करता हूं.'

11:21 AM, 18 Sep 2024 (IST)

उमर अब्दुल्ला ने कहा, हमें 10 साल से इस दिन का इंतजार था

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर जेकेएनसी उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने बयान दिया. उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट दें क्योंकि इससे जम्मू-कश्मीर को फायदा होगा. मैंने कुछ लोगों से बात की, नेशनल कॉन्फ्रेंस को सभी वर्गों से बहुत सारे वोट मिल रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे. हम इस दिन का 10 साल से इंतजार कर रहे हैं. हम 8 अक्टूबर का इंतजार करेंगे, लेकिन अभी तक रिपोर्ट अच्छी है.'

11:12 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, कश्मीर में पंडितों ने किया मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. 10 साल बाद केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हो रहा है. इससे लोग काफी उत्साहित हैं. खासकर कश्मीरी पंडितों में खुशी है. कश्मीरी पंडितों ने दक्षिण कश्मीर के जगती में एक प्रवासी शिविर में अपना वोट डाला.

10:33 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर जेडी-यू के अध्यक्ष ने कहा- चुनाव रिकॉर्ड तोड़ देगा

जम्मू-कश्मीर जेडी(यू) के अध्यक्ष जीएम शाहीन ने कहा, 'मैंने आपसे कहा था कि यह चुनाव रिकॉर्ड तोड़ देगा. आज का चुनाव जम्मू-कश्मीर में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है. मुझे पूरा भरोसा है कि यह चुनाव रिकॉर्ड तोड़ देगा और देश में सबसे अधिक मतदान होगा. लोग बहुत परेशान थे और लोग चुनाव का इंतजार कर रहे थे. यह चुनाव सरकार के लिए है, एक अच्छी सरकार के लिए है.'

10:02 AM, 18 Sep 2024 (IST)

पीडीपी उम्मीदवार पारा ने कहा- पिछले वर्षों में जो खोया है उसे पाने का चुनाव है

जम्मू- कश्मीर के पुलवामा से पीडीपी उम्मीदवार वहीद पारा ने कहा, 'पुलवामा को कलंकित किया गया है. यह चुनाव हमारे लिए पुलवामा, पुलवामा के युवाओं और पुलवामा के लोगों की छवि को पुनः प्राप्त करने का चुनाव है. हम आशावादी हैं. हम चाहते हैं कि लोग इस चुनाव का भागीदार बनने के लिए बाहर आएं. जम्मू-कश्मीर की शांति, प्रगति, विकास और सम्मान के लिए मतदान करें. पिछले 6-7 वर्षों में लोगों ने बहुत कुछ खोया है. इसलिए लोग बदलाव चाहते हैं और यह मतदान हमने जो कुछ भी खोया है उसे पुनः प्राप्त करने के लिए है.'

9:46 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 11.11 फीसदी मतदान हुआ. केंद्र शासित प्रदेश में अब तक शांतिपूर्ण वोटिंग जारी है. किसी भी मतदान केंद्र से किसी तरह की कड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं आई है.

9:33 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, कई मदतान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का विधानसभा चुनाव हो रहा है. कश्मीर में 16 और जम्मू में 8 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई. लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए घर से निकले. 10 साल बाद चुनाव होने से लोगों में उत्साह देखा गया.

9:19 AM, 18 Sep 2024 (IST)

किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार ने वोट डालने के बाद कहा- आतंकवाद से मुक्ति के लिए वोटिंग जरूरी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डालने के बाद कहा, 'जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी. जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं. भाजपा निश्चित रूप से जीतेगी. आतंकवाद एक बहुत बड़ी समस्या है. भाजपा ने आतंकवाद को काफी हद तक कम किया है लेकिन पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा समाज को तोड़ने की कोशिश की है. उनका सफाया होने वाला है. जम्मू-कश्मीर जल्द ही आतंकवाद से मुक्त होगा.'

8:53 AM, 18 Sep 2024 (IST)

इंजीनियर रशीद ने कहा- लोग कश्मीर के दुश्मनों के खिलाफ वोट देंगे

बारामुल्ला से लोकसभा सांसद शेख अब्दुल रशीद को लोग इंजीनियर रशीद के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने चुनाव को लेकर कहा, 'मुझे उम्मीद है कि लोग कश्मीर के दुश्मनों के खिलाफ वोट देंगे, जिन्होंने हमें धोखा दिया है. मुझे उम्मीद है कि लोग सभी बातों पर विचार करेंगे और अवामी इत्तेहाद पार्टी को वोट देंगे.'

8:43 AM, 18 Sep 2024 (IST)

बनिहाल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने डाले वोट

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट ने वोट डालने के बाद कहा, 'मैं खुश हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को यहां चुनाव कराने के लिए बधाई देता हूं. यहां के लोग बदलाव चाहते हैं और विकास, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूलों के लिए वोट करना चाहते हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें ताकि यहां विकास हो सके.'

8:24 AM, 18 Sep 2024 (IST)

10 साल बाद चुनाव, मतदाताओं में उत्साह

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. किश्तवाड़ में वोट डालने के बाद एक मतदाता ने कहा, 'आज 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं. हम चाहते हैं कि बेरोजगारी और महंगाई खत्म हो, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने वोट दिया है. हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में वोट करें. डोडा के एक मतदान केंद्र शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. डोडा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने खालिद नजीब को मैदान में उतारा है. भाजपा ने गजय सिंह राणा को, कांग्रेस ने शेख रियाज को और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने अब्दुल मजीद वानी को मैदान में उतारा है.

7:42 AM, 18 Sep 2024 (IST)

अमित शाह ने जम्म-कश्मीर में शिक्षा, रोजगार को लेकर वोट करने की अपील की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्म-कश्मीर के पहले चरण के मतदान को लेकर लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की. उन्होंने एक्स पर कहा,'आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहां नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है. आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहां के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो. पहले मतदान, फिर जलपान.'

7:31 AM, 18 Sep 2024 (IST)

पीएम मोदी ने की लोगों से वोटिंग की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को खासकर युवा मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. पीएम मोदी ने शोसल मीडिया एक्स पर कहा,'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरू होने के साथ मैं आज मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं.'

7:20 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर: कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही लगी लंबी कतारें

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया. वोटिंग शुरू होने के साथ ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गई. मतदाताओं में उत्साह देखा गया. वोट डालने के लिए पहुंचे लोगों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही.

7:02 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू

जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू हो गया है. कश्मीर में 16 और जम्मू में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. मतदान केंद्रों पर लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात है.

6:57 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर: मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी, मॉक पोल कराए गए

जम्मू-कश्मीर विधासभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर पोलिंग बूथों पर तैयारियां की गई. इस दौरान मॉक पोल कराए गए. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. आज होने वाले पहले चरण में जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (ETV Bharat URDU AND J&K Desk)

6:52 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बल सभी संवेदनशील जगहों पर तैनात है. जम्मू-कश्मीर पुलिस वाहनों की जांच में जुटी है. पहले चरण में जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान होने जा रहा है. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 59 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बारे में जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और इसमें करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले सात चुनावों में सर्वाधिक मतदान है. उन्होंने कहा कि वैसे यह आंकड़ा अंतरिम है तथा सुदूर क्षेत्रों से अंतिम रिपोर्ट मिलने एवं डाकमतपत्र के बाद उसमें आंशिक वृद्धि हो सकती है. उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ जिले में सबसे अधिक 77 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पुलवामा जिले में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ। पोले ने उम्मीद जताई कि 25 सितंबर और 1 अक्टूबर के बाकी दो चरणों में भी उच्च मतदान होगा.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ. चुनाव आयोग की ओर से केंद्र शासित प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम छह बजे समाप्त हो गया. सभी संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. केंद्र शासित प्रदेश के 23.27 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इस चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. पहले चरण में 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. कश्मीर संभाग में 16 निर्वाचन क्षेत्र हैं. इसमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनपोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम है. वहीं, जम्मू संभाग में,आठ निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे. जिसमें इंदरवाल, किश्तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल में मतदान है.

LIVE FEED

6:07 PM, 18 Sep 2024 (IST)

इंदरवाल में सबसे अधिक 80.06 फीसदी और त्राल में 40.58 फीसदी वोटिंग

जम्मू कश्मीर के प्रथम चरण के लिए बुधवार को मतदान हुआ. इसमें अनंतनाग में 41.58 %, अनंतनाग (पश्चिम) - 45.93 %, बनिहाल - 68 %, भद्रवाह - 65.27 %, डीएच पोरा - 65.21 %, देवसर - 54.73 %, डोडा - 70.21 %, डोडा ( पश्चिम) - 74.14 %, दूरू - 57.90, इंदरवाल - 80.06 %, किश्तवाड़ - 75.04 %, कोकेरनाग (ST) - 58 %, कुलगाम - 59.58 %, पैडर-नागसेनी - 76.80%, पहलगाम - 67.86%, पंपोर - 42.67%, पुलवामा - 46.22%, राजपोरा - 45.78%, रामबन - 67.34%, शांगस - अनंतनाग (पूर्व) - 52.94 %, शोपियां - 54.72%, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा - 56.02 %, त्राल - 40.58 % और जैनापोरा - 52.64 % मतदान हुआ.

4:38 PM, 18 Sep 2024 (IST)

इंदरवाल में सबसे अधिक 72.20 फीसदी मतदान

जम्मू कश्मीर के इंदरवाल में सबसे अधिक 72.20% मतदान हुआ, जो शुरुआती घंटों में 16.01% से उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है. वहीं पैडर-नागसेनी में 71.08% मतदान हुआ, जो सुबह 9 बजे 12.62% मतदान से थोड़ा अधिक है. डोडा (पश्चिम) और किश्तवाड़ ने भी क्रमशः 66.75% और 67.58% के प्रभावशाली आंकड़े दिखाए, जबकि सुबह उनके निचले आंकड़े 13.56% और 15.02% थे. इसके विपरीत, त्राल में सबसे कम मतदाता भागीदारी दर्ज की गई, जहां दोपहर 3 बजे तक 32.87% मतदान हुआ, जो सुबह 7.33% था. अनंतनाग में भी कम मतदान हुआ, जहां 3 बजे तक 34.71% मतदान हुआ, जबकि शुरुआत में यह 6% था. अनंतनाग (पश्चिम) में 39.51% मतदान हुआ, जो शुरुआती 8.55% से थोड़ा बेहतर रहा. बनिहाल और भद्रवाह जैसे निर्वाचन क्षेत्रों में भी अच्छी संख्या में मतदान हुआ. बनिहाल में सुबह 11% से बढ़कर दोपहर 3 बजे तक 59% मतदान हुआ, जबकि भद्रवाह में 58.32% मतदान हुआ. पहलगाम में 58.89% मतदान हुआ, जबकि रामबन में 61.38% मतदान हुआ, जो सुबह 9 बजे 13.08% से उल्लेखनीय वृद्धि है. डीएच पोरा में दोपहर तक मतदान 55.14% हो गया, जबकि शुरुआती 11.10% मतदान हुआ था. देवसर में 46.34% मतदान हुआ, जो सुबह 9 बजे 10.25% से बेहतर है. डूरू में 10.42% से बढ़कर 50.50% मतदान हुआ. कोकरनाग (एसटी) में 50% मतदान हुआ, जबकि कुलगाम में भी 50.75% मतदान हुआ, दोनों ही सुबह के आंकड़ों से काफी अधिक हैं. वहीं पुलवामा में 40.20%, राजपोरा में 38.63% और पंपोर में 35.70% मतदान हुआ, सभी में मामूली वृद्धि देखी गई. शांगस (अनंतनाग पूर्व) में दोपहर तक 45.34% मतदान हुआ, जबकि शोपियां में 48.40% मतदान हुआ. ज़ैनापोरा में दोपहर तक 45.40% मतदान हुआ, जो सुबह के 10% मतदान से लगातार बढ़ रहा था.

2:16 PM, 18 Sep 2024 (IST)

बिजबेहरा सीट से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने जीत का दावा किया

जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने अपने समर्थकों का हौंसला अफजाई की. उन्होंने जीत का दावा किया. इल्तिजा मुफ्ती ने कहा,'पीडीपी पहले ही बिजबेहरा सीट जीत चुकी है.' इल्तिजा मुफ्ती महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं.

1:49 PM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर चुनाव, दोपहर एक बजे तक 41.17 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 41.17 फीसदी मतदान हुआ. अनंतनाग में 37.90फीसदी वोटिंग हुई. इसी तरह डोडा में 50.81, किश्तवाड़ में 56.86, कुलगाम-39.91, पुलवामा-29.84, रामबन में 49.68 और शोपियां में 38.72फीसदी वोटिंग हुई.

1:21 PM, 18 Sep 2024 (IST)

किश्तवाड़ के एक मतदान केंद्र पर विरोध-प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ला स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मतदान कुछ देर के लिए रोक दिया गया. हालांकि, बाद में हालात को काबू में किया गया. किश्तवाड़ के डीएम राजेश कुमार शवन ने कहा,'यहां लोगों में कुछ असमंजस की स्थिति थी, यहां भीड़ थी और इसे सुलझा लिया गया है. पहचान को लेकर कुछ समस्या थी, एक व्यक्ति के पास पहचान पत्र नहीं था. स्थिति सामान्य है, मतदान फिर से शुरू हो गया है.'

1:12 PM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों ने वोट डालने की अपील की

जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव आज से शुरू हो रहे हैं. मैं उन सभी मतदाताओं से अपील करता हूं जिनके विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें. मैं विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.'

12:24 PM, 18 Sep 2024 (IST)

पद्दर- नागसेनी क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार ने कहा- मतदाताओं का उत्साह लोकतंत्र में विश्वास को दर्शाता है

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पद्दर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा ने कहा, 'मैं मतदाताओं को बधाई देना चाहता हूं, जिस तरह से लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, यह सब दर्शाता है कि लोगों का लोकतंत्र में बहुत विश्वास है. जिस तरह से लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं, वह भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर है. आपने देखा होगा कि जब भी यहां प्रतिशत कम होता था, तो कांग्रेस या नेशनल कॉन्फ्रेंस या पीडीपी जीत जाती थी. आज लोग खुले दिल से चुनाव में भाग ले रहे हैं. चुनाव सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन और समर्पण है.'

11:48 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, 11 बजे तक 26.72 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11बजे तक 26.72 फीसदी मतदान हुआ. अनंतनाग में 25.55 फीसदी, डोडा में 32.30 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 32.69 फीसदी, कुलगाम-25.95, पुलवामा-20.37, रामबन-31.25, शोपियां में 25.96 प्रतिशत मतदान हुआ.

11:30 AM, 18 Sep 2024 (IST)

पुलवामा में उम्मीदवार तलत मजीद ने वोटिंग की, कहा-मुद्दों को लोकतांत्रिक तरीके से सुलझाएंगे

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा विधानसभा क्षेत्र से जमात-ए-इस्लामी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार तलत मजीद ने अपना वोट डाला. इसके के बाद उन्होंने कहा, 'मैंने आज अपना वोट डाल दिया. हम अपने सभी मुद्दों को लोकतांत्रिक तरीके से सुलझाना चाहते हैं. हमसे जो कुछ भी छीना गया है, उसे वापस पाने का एकमात्र तरीका लोकतांत्रिक तरीके से ही है. मैं लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करता हूं.'

11:21 AM, 18 Sep 2024 (IST)

उमर अब्दुल्ला ने कहा, हमें 10 साल से इस दिन का इंतजार था

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर जेकेएनसी उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने बयान दिया. उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट दें क्योंकि इससे जम्मू-कश्मीर को फायदा होगा. मैंने कुछ लोगों से बात की, नेशनल कॉन्फ्रेंस को सभी वर्गों से बहुत सारे वोट मिल रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे. हम इस दिन का 10 साल से इंतजार कर रहे हैं. हम 8 अक्टूबर का इंतजार करेंगे, लेकिन अभी तक रिपोर्ट अच्छी है.'

11:12 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, कश्मीर में पंडितों ने किया मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. 10 साल बाद केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हो रहा है. इससे लोग काफी उत्साहित हैं. खासकर कश्मीरी पंडितों में खुशी है. कश्मीरी पंडितों ने दक्षिण कश्मीर के जगती में एक प्रवासी शिविर में अपना वोट डाला.

10:33 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर जेडी-यू के अध्यक्ष ने कहा- चुनाव रिकॉर्ड तोड़ देगा

जम्मू-कश्मीर जेडी(यू) के अध्यक्ष जीएम शाहीन ने कहा, 'मैंने आपसे कहा था कि यह चुनाव रिकॉर्ड तोड़ देगा. आज का चुनाव जम्मू-कश्मीर में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है. मुझे पूरा भरोसा है कि यह चुनाव रिकॉर्ड तोड़ देगा और देश में सबसे अधिक मतदान होगा. लोग बहुत परेशान थे और लोग चुनाव का इंतजार कर रहे थे. यह चुनाव सरकार के लिए है, एक अच्छी सरकार के लिए है.'

10:02 AM, 18 Sep 2024 (IST)

पीडीपी उम्मीदवार पारा ने कहा- पिछले वर्षों में जो खोया है उसे पाने का चुनाव है

जम्मू- कश्मीर के पुलवामा से पीडीपी उम्मीदवार वहीद पारा ने कहा, 'पुलवामा को कलंकित किया गया है. यह चुनाव हमारे लिए पुलवामा, पुलवामा के युवाओं और पुलवामा के लोगों की छवि को पुनः प्राप्त करने का चुनाव है. हम आशावादी हैं. हम चाहते हैं कि लोग इस चुनाव का भागीदार बनने के लिए बाहर आएं. जम्मू-कश्मीर की शांति, प्रगति, विकास और सम्मान के लिए मतदान करें. पिछले 6-7 वर्षों में लोगों ने बहुत कुछ खोया है. इसलिए लोग बदलाव चाहते हैं और यह मतदान हमने जो कुछ भी खोया है उसे पुनः प्राप्त करने के लिए है.'

9:46 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 11.11 फीसदी मतदान हुआ. केंद्र शासित प्रदेश में अब तक शांतिपूर्ण वोटिंग जारी है. किसी भी मतदान केंद्र से किसी तरह की कड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं आई है.

9:33 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, कई मदतान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का विधानसभा चुनाव हो रहा है. कश्मीर में 16 और जम्मू में 8 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई. लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए घर से निकले. 10 साल बाद चुनाव होने से लोगों में उत्साह देखा गया.

9:19 AM, 18 Sep 2024 (IST)

किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार ने वोट डालने के बाद कहा- आतंकवाद से मुक्ति के लिए वोटिंग जरूरी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डालने के बाद कहा, 'जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी. जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं. भाजपा निश्चित रूप से जीतेगी. आतंकवाद एक बहुत बड़ी समस्या है. भाजपा ने आतंकवाद को काफी हद तक कम किया है लेकिन पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा समाज को तोड़ने की कोशिश की है. उनका सफाया होने वाला है. जम्मू-कश्मीर जल्द ही आतंकवाद से मुक्त होगा.'

8:53 AM, 18 Sep 2024 (IST)

इंजीनियर रशीद ने कहा- लोग कश्मीर के दुश्मनों के खिलाफ वोट देंगे

बारामुल्ला से लोकसभा सांसद शेख अब्दुल रशीद को लोग इंजीनियर रशीद के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने चुनाव को लेकर कहा, 'मुझे उम्मीद है कि लोग कश्मीर के दुश्मनों के खिलाफ वोट देंगे, जिन्होंने हमें धोखा दिया है. मुझे उम्मीद है कि लोग सभी बातों पर विचार करेंगे और अवामी इत्तेहाद पार्टी को वोट देंगे.'

8:43 AM, 18 Sep 2024 (IST)

बनिहाल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने डाले वोट

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट ने वोट डालने के बाद कहा, 'मैं खुश हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को यहां चुनाव कराने के लिए बधाई देता हूं. यहां के लोग बदलाव चाहते हैं और विकास, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूलों के लिए वोट करना चाहते हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें ताकि यहां विकास हो सके.'

8:24 AM, 18 Sep 2024 (IST)

10 साल बाद चुनाव, मतदाताओं में उत्साह

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. किश्तवाड़ में वोट डालने के बाद एक मतदाता ने कहा, 'आज 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं. हम चाहते हैं कि बेरोजगारी और महंगाई खत्म हो, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने वोट दिया है. हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में वोट करें. डोडा के एक मतदान केंद्र शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. डोडा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने खालिद नजीब को मैदान में उतारा है. भाजपा ने गजय सिंह राणा को, कांग्रेस ने शेख रियाज को और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने अब्दुल मजीद वानी को मैदान में उतारा है.

7:42 AM, 18 Sep 2024 (IST)

अमित शाह ने जम्म-कश्मीर में शिक्षा, रोजगार को लेकर वोट करने की अपील की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्म-कश्मीर के पहले चरण के मतदान को लेकर लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की. उन्होंने एक्स पर कहा,'आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहां नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है. आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहां के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो. पहले मतदान, फिर जलपान.'

7:31 AM, 18 Sep 2024 (IST)

पीएम मोदी ने की लोगों से वोटिंग की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को खासकर युवा मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. पीएम मोदी ने शोसल मीडिया एक्स पर कहा,'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरू होने के साथ मैं आज मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं.'

7:20 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर: कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही लगी लंबी कतारें

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया. वोटिंग शुरू होने के साथ ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गई. मतदाताओं में उत्साह देखा गया. वोट डालने के लिए पहुंचे लोगों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही.

7:02 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू

जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू हो गया है. कश्मीर में 16 और जम्मू में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. मतदान केंद्रों पर लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात है.

6:57 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर: मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी, मॉक पोल कराए गए

जम्मू-कश्मीर विधासभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर पोलिंग बूथों पर तैयारियां की गई. इस दौरान मॉक पोल कराए गए. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. आज होने वाले पहले चरण में जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (ETV Bharat URDU AND J&K Desk)

6:52 AM, 18 Sep 2024 (IST)

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बल सभी संवेदनशील जगहों पर तैनात है. जम्मू-कश्मीर पुलिस वाहनों की जांच में जुटी है. पहले चरण में जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान होने जा रहा है. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है.

Last Updated : Sep 18, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.