श्रीनगर: चुनाव आयोग ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है. दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर मतदान होगा.
अधिसूचना के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है, जबकि नामांकन की जांच 6 सितंबर को की जाएगी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है. मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करेंगे. मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.
Elections Alert 🚨
— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 29, 2024
Filing of nominations for the Second Phase of J&K Legislative Assembly Elections 2024 began today
चुनाव अलर्ट 🚨
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का नामांकन दाखिला आज से शुरू#Election2024 #VoiceYourChoice #Ready2Vote pic.twitter.com/rmeqMvQ7me
दूसरे फेज में इन सीटों पर होगी वोटिंग
दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें कंगन, गंदेरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चडूरा, गुलाबगढ़, रयासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुधल , थन्नामंडी , सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर शामिल हैं.
2014 में पीडीपी को मिली थी सबसे ज्यादा सीट
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछली बार विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे. इसमें पीडीपी ने 28 सीटें जीती थीं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 25, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पीडीपी और बीजेपी ने गठबंधन सरकार बनाई. हालांकि, 2018 में बीजेपी ने गठबंधन से अपना समर्थन वापस ले लिया और 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म कर जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित कर दिया गया.
अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है. इस बार जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में साथ-साथ कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस, लेकिन...