नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 15 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. इससे पहले पार्टी ने 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन पार्टी ने यह लिस्ट किन्हीं कारणोंवश वापस ले ली. वहीं दोपहर में भाजपा ने एक उम्मीदवार की दूसरी सूची जारी की. इसके मुताबिक चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर कोकरनाग से चुनाव लड़ेंगे. बता दें, पहले फेज की वोटिंग के लिए 15, दूसरे चरण के मतदान के लिए 10 और तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए पार्टी ने 19 कैंडिडेट्स की लिस्ट घोषित की है.
BJP releases amended list of 15 candidates for upcoming J&K Assembly elections pic.twitter.com/yUzU6lYrTB
— ANI (@ANI) August 26, 2024
BJP releases second list of 1 candidate for upcoming J&K Assembly elections.
— ANI (@ANI) August 26, 2024
Choudhary Roshan Hussain Gujjar to contest from Konkernag. pic.twitter.com/gSmq7mWIAI
नई लिस्ट के मुताबिक पंपोर से इंजी. शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से एडवोकेट सैय्यद वजाहत को टिकट दिया है. श्रीगुफवाड़ा से बिजबेहरा से सोफी युसुफ, शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, इंदरवल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से सुश्री शगुन परिहार, पाडेर नागसेनी सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति सिंह परिहार, रामबाण से राकेश ठाकुर, बनिहाल से सलीम भट्ट को टिकट दिया गया है.
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने वाले भाजपा नेताओं के समर्थक अपने उम्मीदवार के लिए टिकट की मांग को लेकर जम्मू स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की. इस लिस्ट को ध्यान से देखा जाए तो इसमें पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता का नाम शामिल नहीं है. बता दें, निर्मल सिंह 2014 के विधानसभा चुनाव में बिलावर सीट से विजयी हुए थे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना का भी लिस्ट में नाम शामिल नहीं है.
#WATCH | Jammu, J&K: Supporters of BJP leaders who did not get a ticket to contest in J&K Assembly elections reach BJP Office in Jammu, demanding a ticket for their candidate. pic.twitter.com/tbZo7bVfA3
— ANI (@ANI) August 26, 2024
हम बैठकर उसका समाधान निकालेंगे : रैना
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि यहां एकत्र हुए भाजपा के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का मैं सम्मान करता हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है. मैं हर एक से मिलूंगा, मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहा हूं और उनसे बातचीत कर रहा हूं. अगर कोई पार्टी कार्यकर्ता परेशान है या उसे कोई समस्या है, तो हम बैठकर उसका समाधान निकालेंगे. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रखें. मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता और पार्टी नेता का सम्मान करता हूं. मैं उनसे मिलूंगा और जल्द से जल्द समाधान निकालूंगा.
#WATCH | Jammu: J&K BJP President Ravinder Raina says, " all the party workers of bjp who have gathered here i respect them. every party worker of bjpo is important to us. i will meet each and everyone, i am meeting the senior leaders of the party and having a conversation with… pic.twitter.com/oKvvEqsCtd
— ANI (@ANI) August 26, 2024
रविवार को हुई थी पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग
इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत सीनियर लीडर शामिल हुए थे.
पहले फेज में यहां होगी वोटिंग
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, इंदरवाल, शोपियां, डोडा पश्चिम, रामबन, बनिहाल, डी.एच. पोरा, कुलगाम, किश्तवाड़, भद्रवाह, डोडा, नागसेनी, पहलगाम, देवसर, दुरू, कोकेरनाग(एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफावाड़ा, बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पैड, डेर
दूसरे चरण में यहां पड़ेंगे वोट
श्री माता वैष्णो देवी, गांदरबल, रियासी, कंगन(एसटी), हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरास जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चदूरा, गुलाबगढ़(एसटी), कालाकोट, सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी(एसटी), बुद्धल (एसटी), थनामंडी(एसटी), सुननकोट (एसटी), पुंछ हवेली, मेंढर(एसटी).
तीसरे दौर की यहां होगा मतदान
करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, जम्मू पूर्व, नरगोटा, जम्मू पश्चिम, बाहु, जम्मू दक्षिण, आरएस पुरा, रामगढ़ (एससी), सुचेतगढ़(एससी), बिश्राह(एससी), सांबा, विजयपुर, बारामूला, गुलमर्ग, हीरानगर, कठुआ(एससी), जसरोटा, बसोहली, बिलावर, बनी, रामनगर (एससी), चेनानी, उधमपुर पूर्व और पश्चिम, गुरेज(एसटी), बांदीपोरा, सोनावारी, पट्टन, क्रीरी, वागूरा