श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को श्रीनगर में ‘तिरंगा रैली’ का नेतृत्व किया. अधिकारियों ने बताया कि शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) से डल झील के किनारे वनस्पति उद्यान तक निकाली गई. इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें पुरुष और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
#WATCH | At the Tiranga Rally in Srinagar, J&K Waqf Board Chairperson Dr Darakhshan Andrabi says, " the rally is being led by lg manoj sinha himself. everyone was waiting for such celebrations in kashmir. the desire to walk with tiranga, that hour has come today for the people of… https://t.co/Q1j08CeVgc pic.twitter.com/K8cvPTILD7
— ANI (@ANI) August 12, 2024
इसको लेकर जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 'हर घर तिरंगा' अभियान एक जन आंदोलन बन गया है. जिसे पूरे क्षेत्र में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने इस विचार को अपनाया है और इसे अपनी गर्मजोशी और समर्थन से भर दिया है. नागरिकों ने तिरंगा यात्रा को एक बड़ी सफलता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अपने संबोधन के दौरान सिन्हा ने सभी नागरिकों से 'हर घर तिरंगा' अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह भी किया.
कश्मीरियत की भावना पर जोर देते हुए, उन्होंने सिखों, मुसलमानों, ईसाइयों और हिंदुओं से एक समृद्ध जम्मू और कश्मीर के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया. इस दौरान सिन्हा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया को भी श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | J&K: Lt Governor Manoj Sinha leads the Tiranga Rally from SKICC (Sher-i-Kashmir International Convention Centre) to the Botanical Garden in Srinagar, ahead of Independence Day. pic.twitter.com/byeD7l4Hcb
— ANI (@ANI) August 12, 2024
‘तिरंगा’ रैली सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य लोगों को भारत की स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में झंडा घर लाने और इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है. जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता समारोह से पहले पिछले सप्ताह केंद्र शासित प्रदेश के कई जिलों में तिरंगा रैलियां भी निकाली गईं. ऐसी ही रैली प्रतिष्ठित डल झील में शिकारा और नावों में भी निकाली गई.