ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस सरकार खो चुकी है Mandate, कट ऑफ मोशन में खुलेगी सरकार की पोल: जयराम ठाकुर - Himachal Congress Government

Jairam Thakur on Sukhu Govt: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार अपना मेंडेट खो चुकी है. हमने बजट पर कट ऑफ मोशन की मांग की है. वहीं, कांग्रेस के कितने विधायक उनके संपर्क में हैं, इस सवाल पर उन्होंने ने कहा कि ये हम नहीं बताएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
कांग्रेस सरकार मेंडेट खो चुकी है
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 10:23 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 10:34 AM IST

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला

शिमला: हिमाचल में बहुमत की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में हार गई. कांग्रेस के 6 एमएलए और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, जिसकी वजह से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन और कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को 34-34 वोट मिले. जिसके बाद बाद लॉटरी सिस्टम से बीजेपी के हर्ष महाजन को जीत मिली. उसके बाद से सुक्खू सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. जिसको लेकर प्रदेश की सियासत में जबरदस्त हलचल है. कांग्रेस किसी तरह सरकार बचाने के कवायद में जुटी है तो बीजेपी अंदर खाने सत्ता के लिए गणित बैठाने में जुटी है.

वहीं, जब पत्रकार ने पूछा कि आपके संपर्क में कितने विधायक हैं और क्या आप सुक्खू सरकार के खिलाफ फ्लो टेस्ट प्रस्ताव लेकर आएंगे. जिसके जवाब में जयराम ठाकुर ने हंसते हुए कहा, "हम इस बारे ने न पहले बताते थे और न ही अभी बताएंगे. लेकिन मैं इतना जरुर कहना चाहूंगा कि कांग्रेस मेंडेट खो चुकी है. फ्लो टेस्ट वहीं होता है, अगर बजट पर डिवीजन मांगा जाता है. उन्होंने कहा हम बजट पर वोट का डिवीजन मांग रहे हैं, वो सदन में मंजूर किया जाए".

वहीं, आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कई बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सदन में स्पीकर द्वारा किए गए गलत व्यवहार के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया. उन्होंने कहा, "बजट सत्र आजकल हिमाचल विधानसभा में चल रहा है और बजट सत्र में जो कट मोशन पर चर्चा होने के बाद जब मंत्री विभाग का उत्तर देते हैं, उसके बाद कट मोशन पर वोटिंग होती है. वोटिंग के समय अगर वॉइस वोटिंग अपॉजिशन वालों को कंविंसिंग न लगे तो, वहां डिवीजन ऑफ वोट मांगने का अधिकार है. हमने उसी के लिए आग्रह किया था, लेकिन दो बार कहने के बावजूद भी हमारी बात नहीं सुनी गई और हाउस को स्थगित कर दिया गया".

वहीं, जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि जब अध्यक्ष से मिलने बीजेपी के सारे विधायक जा रहे थे तो उनके सामने सारे मार्शल खड़े कर दिए गए. मार्शल खड़े करके विधायक के साथ जिस प्रकार का व्यवहार हुआ है और धक्का-मुक्की हुई है. कई विधायक घायल हुए और कई विधायकों को मार्शलों ने गले से पकड़ा. ये आजतक हिमाचल विधानसभा में कभी नहीं हुआ. उसके बाद अध्यक्ष मुकर जाते हैं कि हमने मार्शल को आदेश दिए नहीं है. मार्शल किसने लगाए और सिक्योरिटी इंचार्ज कहता है कि हमें स्पीकर ने आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सियासी उठापटक हुई तेज, सुक्खू सरकार पर मंडराए खतरे के बादल, नेता प्रतिपक्ष ने की राज्यपाल से मुलाकात

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला

शिमला: हिमाचल में बहुमत की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में हार गई. कांग्रेस के 6 एमएलए और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, जिसकी वजह से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन और कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को 34-34 वोट मिले. जिसके बाद बाद लॉटरी सिस्टम से बीजेपी के हर्ष महाजन को जीत मिली. उसके बाद से सुक्खू सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. जिसको लेकर प्रदेश की सियासत में जबरदस्त हलचल है. कांग्रेस किसी तरह सरकार बचाने के कवायद में जुटी है तो बीजेपी अंदर खाने सत्ता के लिए गणित बैठाने में जुटी है.

वहीं, जब पत्रकार ने पूछा कि आपके संपर्क में कितने विधायक हैं और क्या आप सुक्खू सरकार के खिलाफ फ्लो टेस्ट प्रस्ताव लेकर आएंगे. जिसके जवाब में जयराम ठाकुर ने हंसते हुए कहा, "हम इस बारे ने न पहले बताते थे और न ही अभी बताएंगे. लेकिन मैं इतना जरुर कहना चाहूंगा कि कांग्रेस मेंडेट खो चुकी है. फ्लो टेस्ट वहीं होता है, अगर बजट पर डिवीजन मांगा जाता है. उन्होंने कहा हम बजट पर वोट का डिवीजन मांग रहे हैं, वो सदन में मंजूर किया जाए".

वहीं, आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कई बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सदन में स्पीकर द्वारा किए गए गलत व्यवहार के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया. उन्होंने कहा, "बजट सत्र आजकल हिमाचल विधानसभा में चल रहा है और बजट सत्र में जो कट मोशन पर चर्चा होने के बाद जब मंत्री विभाग का उत्तर देते हैं, उसके बाद कट मोशन पर वोटिंग होती है. वोटिंग के समय अगर वॉइस वोटिंग अपॉजिशन वालों को कंविंसिंग न लगे तो, वहां डिवीजन ऑफ वोट मांगने का अधिकार है. हमने उसी के लिए आग्रह किया था, लेकिन दो बार कहने के बावजूद भी हमारी बात नहीं सुनी गई और हाउस को स्थगित कर दिया गया".

वहीं, जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि जब अध्यक्ष से मिलने बीजेपी के सारे विधायक जा रहे थे तो उनके सामने सारे मार्शल खड़े कर दिए गए. मार्शल खड़े करके विधायक के साथ जिस प्रकार का व्यवहार हुआ है और धक्का-मुक्की हुई है. कई विधायक घायल हुए और कई विधायकों को मार्शलों ने गले से पकड़ा. ये आजतक हिमाचल विधानसभा में कभी नहीं हुआ. उसके बाद अध्यक्ष मुकर जाते हैं कि हमने मार्शल को आदेश दिए नहीं है. मार्शल किसने लगाए और सिक्योरिटी इंचार्ज कहता है कि हमें स्पीकर ने आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सियासी उठापटक हुई तेज, सुक्खू सरकार पर मंडराए खतरे के बादल, नेता प्रतिपक्ष ने की राज्यपाल से मुलाकात

Last Updated : Feb 28, 2024, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.