हिसार : हरियाणा में हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जय प्रकाश के सामने बीजेपी के रणजीत सिंह चौटाला को हार का सामना करना पड़ा है. हिसार लोकसभा सीट पर इस बार चौटाला परिवार की प्रतिष्ठा पर कांग्रेस ने सीधा प्रहार किया है. इस बार के चुनावी नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया है. माना जा रहा है कि इस सीट पर चौटाला परिवार के बीच हुई लड़ाई का सीधा लाभ कांग्रेस को मिला है. जयप्रकाश ने 63381 वोटों के मार्जिन से चुनाव जीत लिया है. 25 मई को हिसार में 64.6 फीसदी मतदान हुआ था. यहां 2019 में भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था.
हिसार से 7 बार चुनावी मैदान में उतरे: बता दें कि जयप्रकाश अब तक सबसे ज्यादा 7 बार हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार इस सीट से 8वीं बार उन्होंने न सिर्फ चुनाव लड़ा, बल्कि चौटाला परिवार को मात देकर जीत भी दर्ज की है. साल 1989 में जेपी ने जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए 2 लाख 91 हजार से ज्यादा वोट लेते हुए कांग्रेस के बीरेंद्र सिंह को करीब 45 हजार वोटों के अंतर से हराया था.
चुनावी मैदान में डटे रहे: 1991 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार नारायण सिंह ने जनता पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश को करीब 27 हजार वोटों के अंतर से पराजित किया. इस तरह ही साल 1996 के संसदीय चुनाव में भी हरियाणा विकास पार्टी से चुनाव में जेपी ने करीब 3 लाख 6 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होंने सोशल एक्शन पार्टी के प्रत्याशी गौरी शंकर को करीब 1 लाख से ज्यादा वोटों से मात दी थी.
तीसरी बार बने थे सांसद: वहीं, साल 1998 में जेपी ने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और वह करीब 1 लाख 71 हजार वोटों से तीसरे स्थान पर रहे. उस चुनाव में हरियाणा लोकदल राष्ट्रीय के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह बरवाला सांसद चुने गए. जबकि हरियाणा विकास पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश जिंदल दूसरे स्थान पर रहे. साल 2004 में जय प्रकाश तीसरी बार हिसार से सांसद चुने गए थे. यहां चुनाव लड़ते हुए जेपी ने इनेलो को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. जबकि 2009 में लोकसभा चुनाव में जेपी कांग्रेस के उम्मीदवार थे और वे 2 लाख से ज्यादा वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. वहीं, हिसार में 2011 में हुए उपचुाव में भी उनको हार का सामना करना पड़ा था. उस समय वे तीसरे स्थान पर रहे थे.
ये भी पढ़ें: करनाल में बीजेपी की बल्ले-बल्ले...हरियाण के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने जीता चुनाव