श्रीनगर: गृह मंत्रालय ने गुरुवार को नलिन प्रभात को तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया. 30 सितंबर को मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नियुक्त किया जाएगा.
एक आदेश के अनुसार, 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को बुधवार को आंध्र प्रदेश कैडर से एजीएमयूटी कैडर में प्रतिनियुक्त किया गया. नलिन प्रभात को तत्काल प्रभाव से 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विशेष महानिदेशक (एसडीजी), जम्मू-कश्मीर पुलिस के पद पर तैनात किया गया है. आदेश में कहा गया है कि मौजूदा जम्मू-कश्मीर डीजीपी आरआर स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद आईपीएस नलिन प्रभात एक अक्टूबर से अगले आदेश तक जम्मू-कश्मीर के डीजीपी का पदभार संभालेंगे.
14 मार्च, 1968 को मनाली (हिमाचल प्रदेश) के थुंगरी गांव में जन्मे नलिन प्रभात ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीए (ऑनर्स) और एमए की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने आंध्र प्रदेश और केंद्र सरकार में कई पदों पर काम किया है. उन्होंने सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के आईजीपी के रूप में भी काम किया.
उन्हें वीरता के लिए पुलिस पदक, पराक्रम पदम, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक, आंतरिक सुरक्षा पदक (एपी), आंतरिक सुरक्षा पदक (जेएंडके), बार के साथ पुलिस (विशेष कर्तव्य) पदक (जेएंडके) से सम्मानित किया जा चुका है. पूर्ववर्ती राज्य और बाद में केंद्र शासित प्रदेश में कानून और व्यवस्था और उग्रवाद से निपटने के अपने अनुभव को देखते हुए, नलिन प्रभात जम्मू-कश्मीर के लिए नए नहीं हैं.