हैदराबाद: भारत से निकली योग की अलख अब पूरे विश्व में फैल चुका है. 21 जून को अंतराऱाष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरा देश एक बार फिर योग के रंग में रंग गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री तक ने योग किया. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने योग करने से पहले ध्यान लगाया. बता दें कि, 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून के दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. तब से इसे अलग-अलग थीम पर मनाया जा रहा है. इस बार की थीम 'योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी' है. अंतराराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य के अलग-अलग भागों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए.
मानवता को भारत का अनूठा उपहार है योग : मुर्मू
भारत समेत पूरे विश्व में शुक्रवार को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. राष्च्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर में डल झील के किनारे योग किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कहा कि योग, मानवता को भारत का अनूठा उपहार है साथ ही आज के वक्त में जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं में वृद्धि के कारण यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है. मुर्मू ने राष्ट्रपति सचिवालय के अन्य अधिकारियों के साथ यहां राष्ट्रपति भवन में योग किया। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे विश्व समुदाय, विशेषकर भारत के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं. योग, मानवता को भारत का अनूठा उपहार है. जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं में वृद्धि के मद्देनजर योग आज और भी महत्वपूर्ण हो गया है.'
पीएम मोदी ने किया योगाभ्यास
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में योग किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि योग जम्मू कश्मीर में और पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है साथ ही इससे स्थानीय लोगों को आजीविका के नए साधन मुहैया होंगे.
महाराष्ट्र में योग दिवस, योग विशेषज्ञ धनश्री ने दिए टिप्स
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर योग विशेषज्ञ धनश्री लेकुरवाले ने अच्छी सेहत कैसे बनाए रखें इसके बारे में लोगों को जानकारी दी. बातचीत के दौरान धनश्री ने स्वस्थ्य रहने का मंत्र भी बताया. इस मौके पर धनश्री ने कहा, 'योग दिवस सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. हालांकि, योगाभ्यास सिर्फ एक दिन ही करना फायदेमंद नहीं है, बल्कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना योगाभ्यास करना चाहिए.छह साल की उम्र में योगाभ्यास शुरू करने वाली नागपुर की धनश्री लेकुरवाले ने योग में अपनी पहचान बनाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और कई पदक जीते. धनश्री अब तक देश के लिए 22 मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 50 से ज्यादा पदक जीत चुकी हैं. उन्हें विभिन्न संगठनों से 40 से अधिक पुरस्कार भी मिल चुके हैं. योग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली धनश्री लेकुरवाले आज नागपुर में 200 से ज्यादा स्कूली लड़कियों को योग का पाठ पढ़ा रही हैं.
पश्चिम बंगाल
राजभवन और शैक्षणिक संस्थानों में मनाया गया योग दिवस पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने शुक्रवार को अंतरारष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजभवन में स्कूली छात्रों और कई अधिकारियों के साथ योग सत्र में भाग लिय. विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के परिसर में भी योग सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने भाग लिया।पश्चिम बंगाल के कई शैक्षणिक संस्थानों में अतंरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्वभारती में रंगमंच विभाग के ‘नाट्यघर’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कई विद्यार्थियों ने योग किया. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के कई छात्रों और शिक्षकों ने ‘टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स जिमखाना’ में योग सत्र में भाग लिया.सॉल्ट लेक स्थित राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जादवपुर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों ने भी इस अवसर पर अपने परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया.
असम में योग दिवस
असम में योग दिवस पूरे देश के साथ असम में भी शुक्रवार को उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. असम के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ अन्य नेताओं ने सुबह से ही पूर्वोत्तर राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित योग कार्यक्रमों में भाग लिया.
गोवा में मनाया गया योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री ने योगासन किया गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर योगासन किया.सावंत ने ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ विषय पर 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन किया.
केरल में योग दिवस की धूम
एनसीसी ने केरल के त्रिशूर जिले के थेकिनकाड मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया.योगाभ्यास में 600 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया. केरल रिमाउंट और वेटरनरी स्क्वाड्रन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल थॉमस और 7 केरल कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बिजॉय ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. योग प्रशिक्षण में 1 केरल रिमाउंट और वेटरनरी स्क्वाड्रन एनसीसी कैडेट्स और 7 केरल गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया.