हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में खूंखार भेड़िये के आतंक से लोग परेशान हैं. भेड़िये के हमलों में अब तक 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. वन विभाग ने इन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया चलाया है और कई भेड़िया पकड़े भी जा चुके हैं.
हालांकि, जलवायु परिवर्तन के कारण भारत समेत दुनिया भर में भेड़िये की संख्या बहुत कम हो गई है. अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने 2023 में भेड़िये को अपनी रेड लिस्ट में डाला था यानी ये लुप्तप्राय जीव हैं और इनका संरक्षण किया जाना चाहिए.
भेड़िया के संरक्षण के लिए भी कदम उठाए गए हैं. भारत सरकार ने भी भेड़िया को संरक्षित वन्य जीव घोषित किया है. भारत में भेड़िया की प्रजाति को इंडियन ग्रे वुल्फ कहा जाता है, जो विलुप्त होने की कगार पर हैं.
एकमात्र भेड़िया अभयारण्य
विलुप्त हो रहे भेड़िये के संरक्षण के लिए 1976 में झारखंड के लातेहार जिले में पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत भेड़िया अभयारण्य बनाने की घोषणा की गई थी. महुआडांड़ में स्थित यह भारत का एकमात्र भेड़िया अभयारण्य है. भेड़िया अभयारण्य छत्तीसगढ़ की सीमा तक 63.256 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब तीन हजार भेड़िया हैं, जबकि महुआडांड़ अभयारण्य में अकेले 100 से ज्यादा भेड़िया हैं.
वन जीव विशेषज्ञों के मुताबिक, भेड़िया जंगलों में छोटे जानवरों का शिकार करते हैं. लेकिन जब उन्हें जंगल में शिकार नहीं मिलता है, तब भेड़िया मानव बस्ती में प्रवेश करते हैं. रिसर्च के मुताबिक, भेड़िया झुंड में रहते हैं और समतल जमीन तथा झाड़ीदार वाले क्षेत्र में रहना पंसद करते हैं. मादा भेड़िया अक्टूबर और नवंबर महीने में प्रसव करती हैं.
इंडियन ग्रे वुल्फ के बारे में कुछ तथ्य
- इसका वैज्ञानिक नाम कैनिस ल्यूपस पैलिप्स है और रंग भूरा होता है.
- भेड़िया विलुप्तप्राय वन्य जीव है.
- भेड़िये के संरक्षण के लिए हर साल 13 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय भेड़िया दिवस मनाया जाता है.
- भेड़िया में सुनने और सूंघने की विशिष्ट क्षमता होती है, जो दो किमी की दूरी से सुन और सूंघ सकता है.
- भेड़िया के हूंकने की आवाज 180 डेसिबल तक हो सकती है.
- भेड़िया 70 से 80 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ सकता है.
- भारत में करीब 3,000 भेड़िया बचे हैं.
- भारतीय भेड़िया को घोस्ट ऑफ ग्रासलैंड कहा जाता है.
यह भी पढ़ें- टाइगर ने वन रक्षक पर किया हमला, घसीट कर जंगल में ले गया, खौफ के साये में लोग