लेह : भारतीय सेना के जवानों ने शुक्रवार को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तरी सीमा पर बर्फीली चोटियों पर योग किया. सेना के जवानों ने पूर्वी लद्दाख में भी योग किया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिक्किम के मुगुथांग सब सेक्टर में 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर योग किया.
आईटीबीपी पिछले कई वर्षों से सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित भारत-चीन सीमाओं पर विभिन्न उच्च ऊंचाई वाली हिमालय पर्वतमालाओं पर योग आसन करके योग को बढ़ावा दे रही है. उत्तर में लद्दाख से लेकर पूर्व में सिक्किम तक, आईटीबीपी के जवानों ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग आसन किए. आईटीबीपी के जवानों ने लेह के करजोक में योग किया.
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर के अटारी स्थित संयुक्त चेक पोस्ट पर जीरो लाइन पर बीएसएफ जवानों की ओर से योगाभ्यास के मनमोहक दृश्य पोस्ट किए हैं. इस अवसर पर बीएसएफ के डीआईजी ब्रिगेडियर पवन बजाज (सेवानिवृत्त) मौजूद थे.
बता दें कि, इस वर्ष 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और इसे 'स्वयं और समाज के लिए योग' थीम के तहत मनाया जा रहा है. दिसंबर 2014 में, संयुक्त राष्ट्र ने सर्वसम्मति से भारत की ओर से संचालित एक प्रस्ताव को अपनाया, जिसमें 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव था, जो कि ग्रीष्म संक्रांति है, जो उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है. इस प्रस्ताव को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महासभा के 69वें सत्र के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में पेश किया था.