ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को संघर्ष की जल्द समाप्ति के लिए भारत के समर्थन से अवगत कराया - PM Modi talks Ukrainian President

PM Modi talks Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy, पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने संघर्ष की जल्द समाप्ति के लिए भारत के समर्थन के बारे में जानकारी दी.

PM Modi talks Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy
पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर ज़ेलेंस्की से बात की
author img

By PTI

Published : Mar 20, 2024, 7:01 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 10:33 PM IST

नई दिल्ली/मॉस्को : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से बात की और उन्हें शांति के सभी प्रयासों और रूस-यूक्रेन संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के लिए भारत के लगातार समर्थन से अवगत कराया.

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से यह भी कहा कि भारत यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा. मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने पर अच्छी बातचीत हुई. शांति के सभी प्रयासों और चल रहे संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के लिए भारत के लगातार समर्थन से अवगत कराया. भारत अपनी जन-केंद्रित दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा.'

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान अपने देश की संप्रभुता के समर्थन के लिए भारत के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारत को स्विट्जरलैंड में पहले शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते देखना यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण होगा.

जेलेंस्की ने भारत की तरफ से यूक्रेन के लोगों को निरंतर मानवीय सहायता प्रदान किए जाने की सराहना की. दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. जेलेंस्की ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान यूक्रेन की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता, मानवीय सहायता और शांति फॉर्मूला बैठकों में सक्रिय भागीदारी के लिए भारत का आभार व्यक्त किया.'

उन्होंने कहा कि स्विटजरलैंड में पहले शांति शिखर सम्मेलन में भारत को भाग लेते देखना यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, 'हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के विकास पर चर्चा की, जिसमें नई दिल्ली में निकट भविष्य में दोनों पक्षों की एक बैठक और अंतर सरकारी सहयोग आयोग के सत्र का आयोजन शामिल है.' जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन भारत के साथ विशेष रूप से कृषि निर्यात, विमानन, फार्मास्युटिकल व औद्योगिक उत्पाद व्यापार में संबंधों को मजबूत करना चाहता है. उन्होंने कहा, 'यूक्रेन भी भारतीय छात्रों का यूक्रेनी शैक्षणिक संस्थानों में वापस स्वागत करना चाहता है.' भारत कहता रहा है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को बातचीत व कूटनीति के जरिए हल किया जाना चाहिए.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर बात की थी. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर पीएम मोदी की दोनों देशों के राष्ट्रपति के साथ बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा- रूस-यूक्रेन संघर्ष को हल करने के लिए बातचीत, कूटनीति आगे का रास्ता

नई दिल्ली/मॉस्को : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से बात की और उन्हें शांति के सभी प्रयासों और रूस-यूक्रेन संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के लिए भारत के लगातार समर्थन से अवगत कराया.

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से यह भी कहा कि भारत यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा. मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने पर अच्छी बातचीत हुई. शांति के सभी प्रयासों और चल रहे संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के लिए भारत के लगातार समर्थन से अवगत कराया. भारत अपनी जन-केंद्रित दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा.'

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान अपने देश की संप्रभुता के समर्थन के लिए भारत के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारत को स्विट्जरलैंड में पहले शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते देखना यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण होगा.

जेलेंस्की ने भारत की तरफ से यूक्रेन के लोगों को निरंतर मानवीय सहायता प्रदान किए जाने की सराहना की. दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. जेलेंस्की ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान यूक्रेन की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता, मानवीय सहायता और शांति फॉर्मूला बैठकों में सक्रिय भागीदारी के लिए भारत का आभार व्यक्त किया.'

उन्होंने कहा कि स्विटजरलैंड में पहले शांति शिखर सम्मेलन में भारत को भाग लेते देखना यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, 'हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के विकास पर चर्चा की, जिसमें नई दिल्ली में निकट भविष्य में दोनों पक्षों की एक बैठक और अंतर सरकारी सहयोग आयोग के सत्र का आयोजन शामिल है.' जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन भारत के साथ विशेष रूप से कृषि निर्यात, विमानन, फार्मास्युटिकल व औद्योगिक उत्पाद व्यापार में संबंधों को मजबूत करना चाहता है. उन्होंने कहा, 'यूक्रेन भी भारतीय छात्रों का यूक्रेनी शैक्षणिक संस्थानों में वापस स्वागत करना चाहता है.' भारत कहता रहा है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को बातचीत व कूटनीति के जरिए हल किया जाना चाहिए.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर बात की थी. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर पीएम मोदी की दोनों देशों के राष्ट्रपति के साथ बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा- रूस-यूक्रेन संघर्ष को हल करने के लिए बातचीत, कूटनीति आगे का रास्ता

Last Updated : Mar 20, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.