नई दिल्ली : डीआरडीओ भारत ने पोखरण से चौथी पीढ़ी की तकनीकी रूप से उन्नत लघु हथियार प्रणाली VSHORADS के तीन उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल विकास में शामिल DRDO, भारतीय सेना और उद्योग को बधाई दी है.
डीआरडीओ ने राजस्थान के जैसलमेर पोखरण रेंज मेंस्वदेशी रूप से विकसित VSHORADS मिसाइलों का सफल परीक्षण किया.उम्मीद है कि ये कम दूरी पर दुश्मन के विमानों, ड्रोन और अन्य हवाई लक्ष्यों से निपटने के लिए बलों की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करेंगी.
#WATCH | Defence Ministry tweets " drdo has successfully conducted three flight tests of the 4th generation, technically advanced miniaturized weapon system vshorads, from pokhran. defence minister rajnath singh has congratulated drdo, indian army and industry involved in the… pic.twitter.com/VPdQ3X7Azv
— ANI (@ANI) October 5, 2024
सेना अपनी आवश्यकताओं के लिए रूसी इग्ला मिसाइलों पर निर्भर है, लेकिन पिछले एक दशक से अधिक समय से अपनी सूची को आधुनिक बनाने की आवश्यकता महसूस कर रही है. VSHORADS परियोजना में विकास सह उत्पादन भागीदार दो निजी कंपनियां हैं. इससे पहले शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग (IPRD) 2024 को संबोधित करते हुए विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत का समर्थन व्यक्त किया और इंडो-पैसिफिक में देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की मांग की.
उन्होंने कहा, 'भारत ने विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की लगातार वकालत की है और क्षेत्रीय संवाद, स्थिरता और सामूहिक विकास को बढ़ावा देने में आसियान की केंद्रीयता पर जोर देते हुए इंडो-पैसिफिक में देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की मांग की है.'
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने रेखांकित किया कि भारतीय सशस्त्र बल, विशेष रूप से नौसेना, क्षेत्र के देशों के साथ सहयोगात्मक प्रयासों में सबसे आगे रहे हैं और अपनी क्षमता और योग्यता के निर्माण की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. सिंह ने आगे कहा, 'जबकि भारत का समुद्री सहयोग के लिए प्रयास जारी है, इसके हित किसी अन्य देश के साथ संघर्ष में नहीं हैं. साथ ही, किसी अन्य राष्ट्र के हितों का अन्य राष्ट्रों के हितों के साथ टकराव नहीं होना चाहिए. यही वह भावना है जिसके साथ हमें मिलकर काम करना चाहिए.'
ये भी पढ़ें - भारत की शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण, दुश्मनों के छूट जाएंगे पसीने