ETV Bharat / bharat

भारत ने बाढ़ प्रभावित केन्या को मानवीय सहायता की दूसरी खेप भेजी, जानें क्या-क्या मैटेरियल किया सप्लाई? - kenya flood - KENYA FLOOD

Flood in Kenya: बाढ़ प्रभावित केन्या में प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत ने पूर्वी अफ्रीकी देश को मानवीय सहायता की दूसरी किश्त भेजी है. भारत के इस कदम की वैश्विक समुदाय ने सराहना की है.

humanitarian aid
भारत ने केन्या को मानवीय सहायता भेजी (@DrSJaishankar)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 1:39 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने बाढ़ प्रभावित केन्या के लिए मंगलवार को HADR मैटेरियस की दूसरी खेप भेज दी है. इसमें 40 टन दवाएं और मेडिकल सप्लाई शामिल है. वैश्विक समुदाय ने भारत के इस कदम की सरहाना की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 40 टन दवाओं, मेडिकल सप्लाई और अन्य उपकरणों से युक्त एचएडीआर मैटेरियल की दूसरी किश्त केन्या के लिए रवाना हो गई है.

यह मदद भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से केन्या भेजी गई है.10 मई को भारत ने हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में सबसे पहले केन्या को भोजन, राहत और दवा की सप्लाई सौंपी थी.

भारतीय उच्चायोग ने केन्या सरकार को सौंपी सहायता सामाग्री
केन्या में भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट किया, 'केन्या के साथ एकजुटता दिखाते हुए भारतीय नौसेना जहाज सुमेधा ने आईओआर में सबसे पहले रिस्पांस करते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन, राहत और दवा की सप्लाई केन्या सरकार को सौंप दी है.'

बाढ़ में 200 से ज्यादा लोगों की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, केन्या में मूसलाधार बारिश के कारण विनाशकारी बाढ़ आई है, जहां 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं. इतना ही नहीं बाढ़ में करीब 2,000 स्कूल भी नष्ट हो गए हैं. बाकी सभी स्कूलों को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है.

गौरतलब है कि केन्या और भारत के बीच संबंध ऐतिहासिक रूप से व्यापार, संस्कृति और कूटनीति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत संबंध रहे हैं. दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और उन्होंने टेक्नोलॉजी, हेल्थ केयर और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग किया है.

भारत केन्या के लिए एक महत्वपूर्ण विकास भागीदार रहा है, जो अफ्रीकी देश को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, शिक्षा और क्षमता निर्माण में सहायता प्रदान करता है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान ने उनके संबंधों को और मजबूत किया है.

यह भी पढ़ें- चिकन लवर्स बधाई हो! दुनिया के टॉप-10 नॉनवेज डिशेज में 3 भारत के शामिल, आपने किया टेस्ट?

नई दिल्ली: भारत ने बाढ़ प्रभावित केन्या के लिए मंगलवार को HADR मैटेरियस की दूसरी खेप भेज दी है. इसमें 40 टन दवाएं और मेडिकल सप्लाई शामिल है. वैश्विक समुदाय ने भारत के इस कदम की सरहाना की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 40 टन दवाओं, मेडिकल सप्लाई और अन्य उपकरणों से युक्त एचएडीआर मैटेरियल की दूसरी किश्त केन्या के लिए रवाना हो गई है.

यह मदद भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से केन्या भेजी गई है.10 मई को भारत ने हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में सबसे पहले केन्या को भोजन, राहत और दवा की सप्लाई सौंपी थी.

भारतीय उच्चायोग ने केन्या सरकार को सौंपी सहायता सामाग्री
केन्या में भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट किया, 'केन्या के साथ एकजुटता दिखाते हुए भारतीय नौसेना जहाज सुमेधा ने आईओआर में सबसे पहले रिस्पांस करते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन, राहत और दवा की सप्लाई केन्या सरकार को सौंप दी है.'

बाढ़ में 200 से ज्यादा लोगों की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, केन्या में मूसलाधार बारिश के कारण विनाशकारी बाढ़ आई है, जहां 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं. इतना ही नहीं बाढ़ में करीब 2,000 स्कूल भी नष्ट हो गए हैं. बाकी सभी स्कूलों को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है.

गौरतलब है कि केन्या और भारत के बीच संबंध ऐतिहासिक रूप से व्यापार, संस्कृति और कूटनीति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत संबंध रहे हैं. दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और उन्होंने टेक्नोलॉजी, हेल्थ केयर और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग किया है.

भारत केन्या के लिए एक महत्वपूर्ण विकास भागीदार रहा है, जो अफ्रीकी देश को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, शिक्षा और क्षमता निर्माण में सहायता प्रदान करता है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान ने उनके संबंधों को और मजबूत किया है.

यह भी पढ़ें- चिकन लवर्स बधाई हो! दुनिया के टॉप-10 नॉनवेज डिशेज में 3 भारत के शामिल, आपने किया टेस्ट?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.