नई दिल्ली: ईरान और इजराइल में खतरनाक स्थिति के मद्देनजर भारत ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाजरी के मुताबिक नागरिकों से इन देशों की यात्रा के दौरान सतर्क रहने और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने का आग्रह किया गया है. बताया जाता है कि यह सलाह क्षेत्र में बढ़ते तनाव और ईरान तथा इजराइल द्वारा हवाई क्षेत्र खोले जाने के बीच आई है.
ईरान और इजराइल के संबंध में यात्रा सलाह पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, 'हम क्षेत्र में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. हमने यह भी देखा है कि ईरान और इजराइल ने कई दिनों से अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है.' हम भारतीय नागरिकों को इन देशों की यात्रा करते समय सतर्क रहने और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह देते हैं.
हालांकि, यह बहुत सराहनीय है कि भारत समय पर चेतावनियां और सलाह जारी करके संभावित जोखिमों को कम करने और अस्थिर क्षेत्रों में यात्रा करने वाले अपने नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है. इस बीच, भारत ने तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है.
इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान करते हैं.' साथ ही कहा कि हम उभरती स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. क्षेत्र में हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के साथ निकट संपर्क में हैं. बयान में कहा गया है कि यह महत्वपूर्ण है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे.
बता दें कि तेहरान ने सीरिया के दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास भवन पर हमले का बदला लेने का वादा करने के बाद तेल अवीव पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया है.
ये भी पढ़ें - सियाचिन में चीन की गतिविधियों पर भारत का कड़ा रुख, विदेश मंत्राल ने कहा- शक्सगाम घाटी हमारा क्षेत्र