नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत ठीक नहीं है. यह आरोप बीते कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता लगा रहे हैं. अब AAP नेताओं को विपक्षी दलों का भी साथ मिलने लगा है. केजरीवाल के गिरते स्वास्थ को लेकर विपक्ष एकजुट होकर प्रदर्शन करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार, जंतर मंतर पर 30 जुलाई को इंडिया अलायंस प्रदर्शन करेगा.
मंगलवार शाम इंडिया गठबंधन की हुई बैठक में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खराब सेहत को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने चिंता जताई थी. गठबंधन इसको लेकर ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करेगा. बीते एक सप्ताह से केजरीवाल की सेहत को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. मंत्री आरोप लगा रहे थे कि केजरीवाल का वजन लगातार काम हो रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं, 19 जुलाई को उपराज्यपाल के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा कि केजरीवाल जेल में डाइट चार्ट का पालन नहीं कर रहे हैं.
AAP मारने की साजिश जता रहीः AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि जेल में अब तक केजरीवाल का शुगर लेवल 36 बार 50 से नीचे आ चुका है. ऐसे में वह कोमा में जा सकते हैं. सरकार उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है. लोअर कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी थी, लेकिन केंद्र के इशारे पर ईडी ने हाईकोर्ट से उस पर स्टे ले लिया और फिर सीबीआई से उनके खिलाफ एक फर्जी केस दर्ज करा दिया गया. इसलिए यह मामला केवल गिरफ्तारी भर का नहीं है, बल्कि केजरीवाल को जेल में जान से मारने की गहरी साजिश का है.
तिहाड़ जेल प्रशासन ने आरोपों को किया था खारिजः 13 जुलाई को भी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल के साथ हमला हो जाए, कुछ षडयंत्र हो जाए इसलिए उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. केजरीवाल 21 मार्च को जेल गए थे तब उनका वजन 70 किलो था, अब वजन 8.5 किलो घटकर 61.5 किलो हो गया है. इसका कारण पता नहीं. हालांकि, इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने सफाई देते हुए AAP नेताओं के आरोप का खंडन किया था. और कहा था कि जब से वह तिहाड़ जेल आये हैं सिर्फ 2 किलो वजन कम हुआ है.
प्रदर्शन में शामिल होंगे सभी दल: वहीं आप नेता संदीप पाठक ने कहा है कि कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के सभी दल इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सभी घटक दलों ने विचार किया और ये आम सहमति बनी है कि सवाल किसी एक पार्टी या एक व्यक्ति का नहीं है, देश और और देश की व्यवस्था का है, जिसको एक व्यक्ति की मर्जी पर नहीं छोड़ा जा सकता. इसलिए 30 जुलाई को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन होगा और इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों ने सैद्धांतिक तौर पर इसमें शामिल होने पर सहमति जताई है.
यह भी पढ़ेंः संजय सिंह ने फिर दोहराया, जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश; कहा- हत्या के प्रयास का दर्ज कराएंगे मुकदमा
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल के Weight पर सियासी WAR ! चिट्ठी पर संजय सिंह का पलटवार, ये क्या मजाक कर रहे हैं LG साहब?