ETV Bharat / bharat

चिलचिलाती गर्मी के बीच चेन्नई और तमिलनाडु में जमकर बरसे बादल, मिली राहत - rain in tamilnadu

Rain in Tamilnadu : भारी बारिश ने चेन्नईवासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है. एग्मोर, चिंताद्रिपेट और नीलांकरई सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. चेन्नई मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन घंटों में चेन्नई समेत 14 जिलों में बारिश जारी रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...

rain in tamilnadu
चेन्नई और तमिलनाडु के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश (ANI)
author img

By PTI

Published : May 16, 2024, 12:18 PM IST

चेन्नई : चिलचिलाती गर्मी के बीच दक्षिण भारत में जोरदार बारिश हुई है. जानकारी के मुताबिक चेन्नई और तमिलनाडु में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बता दें, बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश आज गुरुवार को भी जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 19 मई तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.

विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण श्रीलंका पर बने ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से बरिश हो रही है. आईएमडी के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस सप्ताह के दौरान दक्षिणी और पश्चिमी तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इसके साथ ही कावेरी डेल्टा जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

बता दें, विरुधुनगर जिले के कोविलनकुलम में 8 सेमी, तिरुपुर जिले के उदुमलाईपेट्टई में 6 सेमी और किलानिलाई (पुदुकोट्टई) और थंगाचीमादम (रामनाथपुरम) में 5 सेमी की भारी वर्षा दर्ज की गई है. वहीं, इस साल केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन 31 मई को होने की संभावना है.

वहीं, राजस्व प्रशासन आयुक्त ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण कन्याकुमारी और विरुधुनगर सहित 26 जिलों को आवश्यक सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है. चेन्नई मौसम विभाग ने 19 तारीख तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के अनुसार, 21 मई तक इसी तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है. चक्रवाती हवा की चेतावनी के कारण मछुआरों को कुछ तटीय क्षेत्रों में ना जाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-

चेन्नई : चिलचिलाती गर्मी के बीच दक्षिण भारत में जोरदार बारिश हुई है. जानकारी के मुताबिक चेन्नई और तमिलनाडु में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बता दें, बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश आज गुरुवार को भी जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 19 मई तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.

विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण श्रीलंका पर बने ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से बरिश हो रही है. आईएमडी के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस सप्ताह के दौरान दक्षिणी और पश्चिमी तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इसके साथ ही कावेरी डेल्टा जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

बता दें, विरुधुनगर जिले के कोविलनकुलम में 8 सेमी, तिरुपुर जिले के उदुमलाईपेट्टई में 6 सेमी और किलानिलाई (पुदुकोट्टई) और थंगाचीमादम (रामनाथपुरम) में 5 सेमी की भारी वर्षा दर्ज की गई है. वहीं, इस साल केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन 31 मई को होने की संभावना है.

वहीं, राजस्व प्रशासन आयुक्त ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण कन्याकुमारी और विरुधुनगर सहित 26 जिलों को आवश्यक सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है. चेन्नई मौसम विभाग ने 19 तारीख तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के अनुसार, 21 मई तक इसी तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है. चक्रवाती हवा की चेतावनी के कारण मछुआरों को कुछ तटीय क्षेत्रों में ना जाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.