कूचबिहार (बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और टीएमसी कार्यकर्ताओं को गुंडा करार दिया. पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि चुनाव के दिन सुबह-सुबह मतदान करने के लिए जाएं. अगर तृणमूल के गुंडे रोकने की कोशिश करें, तो उनसे सख्ती से निपटें. पीएम ने कहा, चुनाव आयोग इस बार अधिक सतर्क और सक्रिय है. आपका हर एक वोट मायने रखता है.
उत्तर बंगाल में गुरुवार को काफी हलचल रही. प्रधानमंत्री मोदी की सभा से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कूचबिहार में चुनावी रैलियां कीं. पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत में सीएम ममता पर तंज कसा. उन्होंने कहा, मैंने 2019 में यहां एक जनसभा की थी. ममता ने एक मंच तैयार किया था, ताकि ज्यादा लोग मुझे न सुन सकें. आज ऐसा कुछ नहीं किया गया है. बंगाल सरकार को धन्यवाद. मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अब देश को विकसित बनाने का समय आ गया है. भारत विकसित होगा तो बंगाल भी विकसित होगा. पीएम मोदी ने मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करते समय विकसित भारत संकल्प को ध्यान में रखकर वोट करने का आग्रह किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने की बात कही. उन्होंने कहा, हम भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए नई दिल्ली में एक मजबूत सरकार चाहते हैं. देश की जनता को पता है कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र में मजबूत सरकार है. हमें इस बार भी एक मजबूत सरकार बनानी है.
हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला
कांग्रेस ने निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, आजादी के बाद छह दशकों तक देश ने कांग्रेस मॉडल देखा. पिछले 10 वर्षों से देश भाजपा मॉडल देख रहा है. दुनिया भी इस बात को मान रही है कि मोदी एक मजबूत नेता हैं और बड़े फैसले ले सकते हैं. मेरा लक्ष्य 140 करोड़ भारतीयों का सपना पूरा करना है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'कांग्रेस दशकों से गरीबी खत्म करने की बात कर रही है. लेकिन भाजपा ने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी के अभिशाप से बाहर निकाला है. हम ईमानदारी से काम करते हैं. अगर नियत सही है तो परिणाम भी अच्छे होंगे. मोदी आपका भविष्य हैं क्योंकि मोदी के इरादे अच्छे हैं.
उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्ति दिलाई. पांच सौ साल बाद राम मंदिर का निर्माण किया गया क्योंकि मोदी के इरादे अच्छे थे. बंगाल में 40 लाख पक्के मकान बन चुके हैं. हमारी सरकार में 10 साल में किया गया विकास कार्य एक ट्रेलर है. मुझे अभी पश्चिम बंगाल को बहुत आगे ले जाना है.
वहीं, पीएम मोदी की जनसभा के बाद कूचबिहार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील चुनाव में असर करेगी. जनता भाजपा के पक्ष में वोट करेगी.
ये भी पढ़ें- असम में भाजपा का अभियान तेज : 8 अप्रैल को शाह जाएंगे, 17 को पीएम मोदी की रैली