ETV Bharat / bharat

प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी संगठन को लेकर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती? सियासी सरगर्मी तेज! - mehbooba on Jamaat e Islami

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2024, 5:56 PM IST

mehbooba on Jamaat e Islami: पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, अगर केंद्र चाहता है कि जमात-ए-इस्लामी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बने तो जमात-ए-इस्लामी संगठन पर लगा प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए.

Mehbooba Mufti
महबूबा मुफ्ती (ETV Bharat)

पुलवामा: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया महबूबा मुफ्ती कहा कि, जमात-ए-इस्लामी के नाम पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों को संगठन का समर्थन नहीं है. उन्होंने कहा कि, जमात-ए-इस्लामी के असली सदस्य या तो जेल में हैं या एनआईए, एसआईए या अन्य एजेंसियों की जांच में हैं.

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलवामा जिले के चंदगाम इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि, अगर केंद्र चाहता है कि जमात-ए-इस्लामी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बने तो जमात-ए-इस्लामी संगठन पर लगा प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए.

महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों से क्या कहा...? (ETV Bharat)

बता दें कि, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव प्रचार के तहत पुलवामा जिले के चंदगाम इलाके में एक जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने पार्टी के उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा के लिए प्रचार करने के लिए दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का दौरा किया, जो जिले के पुलवामा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ही एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जिसने लोगों के कल्याण और जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास के लिए काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि जेलों में बंद युवाओं के माता-पिता को उनसे मिलने की अनुमति नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ़ जेलों में बंद कुछ लोग विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और प्रोटोकॉल का आनंद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर चुनाव: PDP उम्मीदवार पर हमला, महबूबा का AIP पर बड़ा आरोप, बताया प्रॉक्सी पार्टी

पुलवामा: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया महबूबा मुफ्ती कहा कि, जमात-ए-इस्लामी के नाम पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों को संगठन का समर्थन नहीं है. उन्होंने कहा कि, जमात-ए-इस्लामी के असली सदस्य या तो जेल में हैं या एनआईए, एसआईए या अन्य एजेंसियों की जांच में हैं.

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलवामा जिले के चंदगाम इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि, अगर केंद्र चाहता है कि जमात-ए-इस्लामी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बने तो जमात-ए-इस्लामी संगठन पर लगा प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए.

महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों से क्या कहा...? (ETV Bharat)

बता दें कि, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव प्रचार के तहत पुलवामा जिले के चंदगाम इलाके में एक जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने पार्टी के उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा के लिए प्रचार करने के लिए दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का दौरा किया, जो जिले के पुलवामा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ही एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जिसने लोगों के कल्याण और जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास के लिए काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि जेलों में बंद युवाओं के माता-पिता को उनसे मिलने की अनुमति नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ़ जेलों में बंद कुछ लोग विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और प्रोटोकॉल का आनंद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर चुनाव: PDP उम्मीदवार पर हमला, महबूबा का AIP पर बड़ा आरोप, बताया प्रॉक्सी पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.