बिजबेहरा: भारतीय वायुसेना की ओर से आज अनंतनाग जिले के बिजबेहारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी आपातकालीन हवाई पट्टी पर ट्रायल रन किया जाएगा. ट्रायल रन से पहले, अधिकारियों ने राजमार्ग के उक्त हिस्से पर यातायात को वैकल्पिक मार्ग से मोड़ दिया है. हवाई पट्टी के दोनों तरफ के इलाकों को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है और कड़ा सुरक्षा पहरा लगा दिया गया है.
बता दें कि साल 2020 में भारतीय वायु सेना ने IAF विमानों की आपातकालीन लैंडिंग के लिए दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबहारा में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से सटे एक रनवे का निर्माण शुरू किया था. रनवे के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से एक निजी कंपनी 'फिच कंस्ट्रक्शन' को ठेका दिया गया था.
निर्माण कंपनी को शुरू में आठ महीने के भीतर परियोजना को पूरा करने का काम सौंपा गया था, लेकिन बाद में समय सीमा बढ़ा दी गई थी. हवाई पट्टी की कुल लंबाई करीब साढ़े तीन किलोमीटर है जबकि इसकी चौड़ाई साठ मीटर है. इस हवाई पट्टी को बनाने का मकसद किसी भी आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल लड़ाकू विमानों के लिए करना है. हवाई पट्टी से एनडीआरएफ के बचाव अभियान, राहत सामग्री गिराने के अलावा युद्ध, बाढ़ की स्थिति में भी मदद मिलने की उम्मीद है.