रायबरेली: Raebareli Lok Sabha Seat Result Date: रायबरेली संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी करोड़पति तो हैं लेकिन, उनके पास न तो अपनी कोई गाड़ी है और ना ही मकान. हां, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ दिल्ली में उनके नाम पर दो जमीनें जरूर हैं.
रायबरेली लोकसभा सीट पर राहुल गांधी शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था. नामांकन में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार राहुल गांधी शेयर मार्केट के बड़े खिलाड़ी हैं. उनके पास नकद रुपए तो 55 हजार है, लेकिन स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक में 26 लाख 25 हजार 157 रुपए जमा हैं.
जबकि 24 कंपनियों में 4 करोड़ 33 लाख 60 हजार 519 रुपए के शेयर हैं. जिसमें इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनीलीवर, बजाज फाइनेंस, आईटीसी व टाटा के शेयर हैं. 3 करोड़ 81 लाख 33 हजार 572 रुपए के म्युचुअल फंड हैं. 15 लाख 21 हजार 740 रुपये के गोल्ड बॉन्ड भी हैं.
पीपीएफ में 61 लाख 52 हजार 426 रुपये जमा हैं. 4 लाख 20 हजार 850 रुपये का सोना भी इनके पास है. महरौली में प्रियंका के साथ दो जमीनें हैं, जिसकी कीमत एक करोड़, 24 लाख 33 हजार 800 रुपये है. गुरुग्राम में व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी है, जिसकी कीमत 11 करोड़ 15 लाख 2598 रुपये है.
राहुल के खिलाफ गुजरात की सूरत की अदालत में धारा 499 व 500 के तहत 2019 में एक केस चल रहा है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे में स्टे दे दिया है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह (Dinesh Pratap Singh) के पास 45 हजार रुपये नकद हैं. स्टेट बैंक में उनके पास 23 लाख 63 हजार 486 रुपये जमा हैं. मालविका सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड में 59 लाख रुपये के शेयर हैं.
15 लाख 47 हजार इंश्योरेंस में जमा हैं. सात लाख 50 हजार कीमत का 130 ग्राम का सोना है. दिनेश सिंह के पास एक लाख 20 हजार रुपये की पिस्टल और 85 हजार रुपये की एक राइफल है. 2 करोड़ 40 लाख रुपये कीमत की कृषि योग्य भूमि है. दिनेश सिंह के पास एक करोड़ 7 लाख 36 हजार 441 की कुल संपत्ति है.