ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 50 दिनों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये दर्शन, हेली कंपनियों ने छापे नोट - Kedarnath Yatra Record

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 6:53 PM IST

kedarnath yatra 2024, Kedarnath Yatra Record केदारनाथ यात्रा इस बार कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना रही है. केदारनाथ यात्रा के 50 दिनों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. अब तक तीन लाख श्रद्धालु घोड़े- खच्चर, 40 हजार डंडी- कंडी, 58 हजार हेली से केदारनाथ पहुंचे हैं.अभी तक हेली कंपनियों ने 40 करोड़ 96 लाख 4000 का व्यवसाय किया है.

Etv Bharat
केदारनाथ में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड (Etv Bharat)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा को शुरू हुये एक माह बीस दिन का समय हो गया है. पचास दिन की यात्रा में रिकार्ड 10 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं. मानसून सीजन शुरू होने के बाद भी प्रत्येक दिन 6 हजार से अधिक भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. पैदल मार्ग सहित धाम में भक्तों को हर सुविधा मुहैया कराने जाने के प्रयास प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं.

केदारनाथ धाम की यात्रा इस बार नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. इस बार बाबा केदार के कपाट पिछले वर्ष की तुलना में काफी देरी से खुले, जबकि मानसून सीजन भी जल्दी आया, मगर बावजूद इसके बाबा केदार के दरबार आने वाले भक्तों ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. उत्तराखंड के चारो धामों में सबसे कठिन केदारनाथ धाम की यात्रा है. सबसे अधिक संख्या में भक्त भी केदारनाथ ही पहुंच रहे हैं. पहली बार केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पचास दिनों की यात्रा में दस लाख के करीब भक्त केदारनाथ पहुंचे हैं. अभी भी यात्रा को चार माह का समय बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस बार यात्रा का आंकड़ा पच्चीस लाख पार पहुंचेगा.

केदारनाथ धाम जैसी विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले क्षेत्र में अधिक तीर्थ यात्रियों के पहुंचने के बाद भी प्रशासन की ओर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार यात्रियों को सबसे अधिक मदद आस्था पथ से मिल रही है, जबकि पैदल मार्ग और धाम में जगह-जगह बनाये गये रेन शेल्टर भी यात्रियों के लिये मददगार साबित हो रहे हैं. यात्रियों को पैदल मार्ग और धाम में एलईडी टीवी के जरिये मौसम, स्वास्थ्य सहित अन्य लाभकारी जानकारियां लगातार दी जा रही हैं. सीसीटीवी कैमरों के जरिये पूरी यात्रा पर नजर रखी जा रही है. पैदल मार्ग पर इस बार साफ-सफाई की भी अच्छी व्यवस्था की गई है. घोड़े-खच्चरों की लीद का निस्तारण सुलभ शौचालय के सफाई कर्मचारियों द्वारा त्वरित गति से किया जा रहा है.

अलर्ट मोड पर प्रशासन: डीएम सौरभ गहरवार ने कहा धाम पहुंच रहे यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो, इस बात पर प्रशासन का पूरा ध्यान है. यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है. मानसूनी सीजन शुरू हो गया है और कांवड़ यात्रा भी चलने वाली है. इसके लिये भी प्रशासन की पूरी तैयारियां हैं. सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं. खासकर केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिये सुरक्षा जवान मुस्तैदी से जुटे हुये हैं

तीन लाख श्रद्धालु घोड़े- खच्चर, 40 हजार डंडी- कंडी, 58 हजार हेली से पहुंचे केदारनाथ: बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष 10 मई को शुरु हुई थी. पिछले वर्षों की अपेक्षा यात्रा देर से शुरू होने के बाद भी बाबा के दर्शनों को पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी है. पहले दिन से ही आस्था का सैलाब केदारपुरी में देखने को मिल रहा है. जहां पिछले वर्ष 25 अप्रैल को कपाट खुले एवं पहले दिन 18,335 श्रद्धालु इसके साक्षी बने थे. इस वर्ष 10 मई को कपाट खुलने के अवसर पर 29,030 श्रद्धालु इसके साक्षी बने. पिछले वर्ष यात्रा जल्दी खुलने के बावजूद 51 वें दिन में 9,30,432 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. इस वर्ष 29 जून को 50 वें दिन में यह आंकड़ा 10 लाख पार पहुंच चुका है.

केदारनाथ पहुंचे 10 लाख श्रद्धालुओं में से 308700 घोड़े- खच्चर, 17871 डंडी, 23671 कंडी जबकि 58,520 हेली सेवा से बाबा के दर्शनों को पहुंचे हैं. जी मैक्स के प्रबंधक खुशाल ने बताया 29 जून तक 308700 श्रद्धालु घोड़े- खच्चर पर बाबा केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे हैं, जिससे घोड़े- खच्चर संचालकों को 81 करोड़ चार लाख की आमदनी हुई है. सरकार को 4 करोड़ 63 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है. विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर अब तक 1200 घोड़े- खच्चरों को ब्लॉक किया गया है. जिसमें से 190 वर्तमान में भी ब्लॉक हैं, जबकि 420 का चालान किया गया है. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया यात्रा शुरू होने से अब तक 58,520 श्रद्धालु हेली सेवा से बाबा केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे हैं. जिससे हेली कंपनियों ने 40 करोड़ 96 लाख 4000 रूपए का व्यवसाय किया है.

पढ़ें- केदारनाथ में भक्तों की सुविधा के लिये लगाई गई एलईडी, भजनों के साथ मौसम, व्यवस्थाओं की मिल रही जानकारी - Kedarnath Complex LED TV

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा को शुरू हुये एक माह बीस दिन का समय हो गया है. पचास दिन की यात्रा में रिकार्ड 10 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं. मानसून सीजन शुरू होने के बाद भी प्रत्येक दिन 6 हजार से अधिक भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. पैदल मार्ग सहित धाम में भक्तों को हर सुविधा मुहैया कराने जाने के प्रयास प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं.

केदारनाथ धाम की यात्रा इस बार नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. इस बार बाबा केदार के कपाट पिछले वर्ष की तुलना में काफी देरी से खुले, जबकि मानसून सीजन भी जल्दी आया, मगर बावजूद इसके बाबा केदार के दरबार आने वाले भक्तों ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. उत्तराखंड के चारो धामों में सबसे कठिन केदारनाथ धाम की यात्रा है. सबसे अधिक संख्या में भक्त भी केदारनाथ ही पहुंच रहे हैं. पहली बार केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पचास दिनों की यात्रा में दस लाख के करीब भक्त केदारनाथ पहुंचे हैं. अभी भी यात्रा को चार माह का समय बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस बार यात्रा का आंकड़ा पच्चीस लाख पार पहुंचेगा.

केदारनाथ धाम जैसी विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले क्षेत्र में अधिक तीर्थ यात्रियों के पहुंचने के बाद भी प्रशासन की ओर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार यात्रियों को सबसे अधिक मदद आस्था पथ से मिल रही है, जबकि पैदल मार्ग और धाम में जगह-जगह बनाये गये रेन शेल्टर भी यात्रियों के लिये मददगार साबित हो रहे हैं. यात्रियों को पैदल मार्ग और धाम में एलईडी टीवी के जरिये मौसम, स्वास्थ्य सहित अन्य लाभकारी जानकारियां लगातार दी जा रही हैं. सीसीटीवी कैमरों के जरिये पूरी यात्रा पर नजर रखी जा रही है. पैदल मार्ग पर इस बार साफ-सफाई की भी अच्छी व्यवस्था की गई है. घोड़े-खच्चरों की लीद का निस्तारण सुलभ शौचालय के सफाई कर्मचारियों द्वारा त्वरित गति से किया जा रहा है.

अलर्ट मोड पर प्रशासन: डीएम सौरभ गहरवार ने कहा धाम पहुंच रहे यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो, इस बात पर प्रशासन का पूरा ध्यान है. यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है. मानसूनी सीजन शुरू हो गया है और कांवड़ यात्रा भी चलने वाली है. इसके लिये भी प्रशासन की पूरी तैयारियां हैं. सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं. खासकर केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिये सुरक्षा जवान मुस्तैदी से जुटे हुये हैं

तीन लाख श्रद्धालु घोड़े- खच्चर, 40 हजार डंडी- कंडी, 58 हजार हेली से पहुंचे केदारनाथ: बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष 10 मई को शुरु हुई थी. पिछले वर्षों की अपेक्षा यात्रा देर से शुरू होने के बाद भी बाबा के दर्शनों को पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी है. पहले दिन से ही आस्था का सैलाब केदारपुरी में देखने को मिल रहा है. जहां पिछले वर्ष 25 अप्रैल को कपाट खुले एवं पहले दिन 18,335 श्रद्धालु इसके साक्षी बने थे. इस वर्ष 10 मई को कपाट खुलने के अवसर पर 29,030 श्रद्धालु इसके साक्षी बने. पिछले वर्ष यात्रा जल्दी खुलने के बावजूद 51 वें दिन में 9,30,432 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. इस वर्ष 29 जून को 50 वें दिन में यह आंकड़ा 10 लाख पार पहुंच चुका है.

केदारनाथ पहुंचे 10 लाख श्रद्धालुओं में से 308700 घोड़े- खच्चर, 17871 डंडी, 23671 कंडी जबकि 58,520 हेली सेवा से बाबा के दर्शनों को पहुंचे हैं. जी मैक्स के प्रबंधक खुशाल ने बताया 29 जून तक 308700 श्रद्धालु घोड़े- खच्चर पर बाबा केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे हैं, जिससे घोड़े- खच्चर संचालकों को 81 करोड़ चार लाख की आमदनी हुई है. सरकार को 4 करोड़ 63 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है. विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर अब तक 1200 घोड़े- खच्चरों को ब्लॉक किया गया है. जिसमें से 190 वर्तमान में भी ब्लॉक हैं, जबकि 420 का चालान किया गया है. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया यात्रा शुरू होने से अब तक 58,520 श्रद्धालु हेली सेवा से बाबा केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे हैं. जिससे हेली कंपनियों ने 40 करोड़ 96 लाख 4000 रूपए का व्यवसाय किया है.

पढ़ें- केदारनाथ में भक्तों की सुविधा के लिये लगाई गई एलईडी, भजनों के साथ मौसम, व्यवस्थाओं की मिल रही जानकारी - Kedarnath Complex LED TV

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.