हल्द्वानी: उत्तराखंड के भीमताल में पुलिस और प्रशासन की आधी-अधूरी व्यवस्थाओं के बीच निजी वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खेल मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. हेलीकॉप्टर में VVIP गेस्ट सवार होने की चर्चा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हेलीकॉप्टर के पायलट को निर्धारित स्थल के लिए भेजा.
भीमताल में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: भीमताल में आज पिनाक्लेयर एयर प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए विकास भवन हेलीपैड में व्यवस्था की गई थी. हेलीकॉप्टर जाने माने सांसद के नेतृत्व में VVIP गेस्ट लेकर लगभग 12:30 बजे भीमताल पहुंचा. हेलीकॉप्टर सवार VVIP यात्री देहरादून से बदरीनाथ धाम और फिर कैंची धाम दर्शनों के लिए भीमताल पहुंचे थे.
लैंडिंग स्पेस नहीं मिलने पर मिनी स्टेडियम में उतरा हेलीकॉप्टर: प्रत्यक्षदर्शी प्रतीक बिष्ट ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने पहले दो चक्कर लगाए और निर्धारित लैंडिंग स्पेस नहीं मिलने पर हेलीकॉप्टर को मिनी स्टेडियम में उतार दिया. इस दौरान मैदान में कुछ बच्चे खेल रहे थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. उन्होंने कहा कि पायलट को सिग्नल के अभाव में निर्धारित हेलीपैड नहीं दिखा, जिससे हेलीकॉप्टर को मजबूरन स्टेडियम में उतारना पड़ा.
सभी गेस्ट कैंची धाम रवाना: सीओ सुमित पांडे ने इस पर बयान देने से मना कर दिया. वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों को फोन करने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बहरहाल सभी गेस्ट बाबा नीब करौरी के दर्शनों के लिए कैंची धाम के दर्शनों के लिए निकल गए हैं. वहीं, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि हेलीकॉप्टर को पास के विकास भवन में उतरना था, लेकिन स्मोक कैंडल दिखाई नहीं देने के चलते पास के खेल मैदान में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई है.
ये भी पढ़ें-