ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में मूसलाधार बारिश, भीमबली में मची अफरा तफरी, उफान पर मंदाकिनी, यात्रा मार्गों पर रोके गये तीर्थयात्री - rain in kedarnath - RAIN IN KEDARNATH

केदारनाथ में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. हाईवे पर भी बारिश के कारण खतरा मंडरा रहा है. एहतियातन यात्रा मार्गों पर तीर्थयात्री रोके गय हैं.

Etv Bharat
केदारनाथ में मूसलाधार बारिश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 9:56 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 10:23 PM IST

केदारनाथ में मूसलाधार बारिश (Etv Bharat)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण नदियां, नाले उफान पर हैं. जिसके कारण मैदानी इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं. आज शाम को कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक से नदियों के जलस्तर बढ़ने की खबरें आई. गढ़वाल में केदारनाथ धाम में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर आ गये हैं. केदारनाथ पैदलमार्ग पर भी बारिश के कारण गदेरे उफान पर हैं. जिसके कारण भीमबली में आपदा जैसे हालात पैदा हो गये. रामबाड़ा में भी नुकसान की खबर है.

केदारनाथ में मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर हैं. मंदाकिनी नदी के उफान पर आ जाने से यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग में बाढ़ जैसे हालात पैदा गये. मंदाकिनी नदी का पानी सोनप्रयाग पार्किंग तक पहुंच गया. इस दौरान यहां रुके यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.

केदारनाथ के साथ ही रुद्रप्रयाग जिले में बारिश हो रही है. जिसके कारण में बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर भी खतरा मंडरा रहा है. जिले में बरसात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. बारिश और बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्रशासन ने समय रहते तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिय़ा है. साथ ही लोगों से भी नदियों के किनारे न जाने की अपील की गई है.

रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने बताया केदारनाथ धाम में तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण भीमबली के पास पैदल मार्ग पर गदेरे उफान पर आ गए हैँ. तेज बारिश होने से मन्दाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. गौरीकुंड में नदी किनारे के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

बता दें मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है और जिससे सामान्य जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहेगा.गढ़वाल मंडल में हरिद्वार देहरादून टिहरी और पौड़ी जिले में तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है. उधर कुमाऊं मंडल में भी उधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले भारी बारिश से प्रभावित रहेंगे.

पढ़ें- गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का बढ़ा जलस्तर, जागेश्वर धाम में उफान पर जटागंगा, घाट डूबे - water level of rivers increased

केदारनाथ में मूसलाधार बारिश (Etv Bharat)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण नदियां, नाले उफान पर हैं. जिसके कारण मैदानी इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं. आज शाम को कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक से नदियों के जलस्तर बढ़ने की खबरें आई. गढ़वाल में केदारनाथ धाम में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर आ गये हैं. केदारनाथ पैदलमार्ग पर भी बारिश के कारण गदेरे उफान पर हैं. जिसके कारण भीमबली में आपदा जैसे हालात पैदा हो गये. रामबाड़ा में भी नुकसान की खबर है.

केदारनाथ में मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर हैं. मंदाकिनी नदी के उफान पर आ जाने से यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग में बाढ़ जैसे हालात पैदा गये. मंदाकिनी नदी का पानी सोनप्रयाग पार्किंग तक पहुंच गया. इस दौरान यहां रुके यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.

केदारनाथ के साथ ही रुद्रप्रयाग जिले में बारिश हो रही है. जिसके कारण में बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर भी खतरा मंडरा रहा है. जिले में बरसात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. बारिश और बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्रशासन ने समय रहते तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिय़ा है. साथ ही लोगों से भी नदियों के किनारे न जाने की अपील की गई है.

रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने बताया केदारनाथ धाम में तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण भीमबली के पास पैदल मार्ग पर गदेरे उफान पर आ गए हैँ. तेज बारिश होने से मन्दाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. गौरीकुंड में नदी किनारे के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

बता दें मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है और जिससे सामान्य जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहेगा.गढ़वाल मंडल में हरिद्वार देहरादून टिहरी और पौड़ी जिले में तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है. उधर कुमाऊं मंडल में भी उधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले भारी बारिश से प्रभावित रहेंगे.

पढ़ें- गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का बढ़ा जलस्तर, जागेश्वर धाम में उफान पर जटागंगा, घाट डूबे - water level of rivers increased

Last Updated : Jul 31, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.