रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण नदियां, नाले उफान पर हैं. जिसके कारण मैदानी इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं. आज शाम को कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक से नदियों के जलस्तर बढ़ने की खबरें आई. गढ़वाल में केदारनाथ धाम में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर आ गये हैं. केदारनाथ पैदलमार्ग पर भी बारिश के कारण गदेरे उफान पर हैं. जिसके कारण भीमबली में आपदा जैसे हालात पैदा हो गये. रामबाड़ा में भी नुकसान की खबर है.
केदारनाथ में मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर हैं. मंदाकिनी नदी के उफान पर आ जाने से यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग में बाढ़ जैसे हालात पैदा गये. मंदाकिनी नदी का पानी सोनप्रयाग पार्किंग तक पहुंच गया. इस दौरान यहां रुके यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के संबंध में आज देर रात्रि सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 31, 2024
पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन,NDRF एवं SDRF की टीमों को अलर्ट पर… pic.twitter.com/VtKXuinbUr
केदारनाथ के साथ ही रुद्रप्रयाग जिले में बारिश हो रही है. जिसके कारण में बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर भी खतरा मंडरा रहा है. जिले में बरसात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. बारिश और बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्रशासन ने समय रहते तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिय़ा है. साथ ही लोगों से भी नदियों के किनारे न जाने की अपील की गई है.
रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने बताया केदारनाथ धाम में तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण भीमबली के पास पैदल मार्ग पर गदेरे उफान पर आ गए हैँ. तेज बारिश होने से मन्दाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. गौरीकुंड में नदी किनारे के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
बता दें मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है और जिससे सामान्य जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहेगा.गढ़वाल मंडल में हरिद्वार देहरादून टिहरी और पौड़ी जिले में तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है. उधर कुमाऊं मंडल में भी उधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले भारी बारिश से प्रभावित रहेंगे.