नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौसम के साथ सियासत का पारा भी हाई है. आम आदमी पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख अपनाया. जिस पर 15 अप्रैल सोमवार को सुनवाई तय हुई है यानि एक के बाद संकट झेल रही पार्टी और सीएम को अब सिर्फ सुप्रीम कोर्ट का आसरा है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल के वकील सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले में सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई (अर्जेंट हीयरिंग) की मांग की थी. जिस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया(CJI) चंद्रचूड़ ने कहा था कि आप हमें पहले ईमेल (EMAIL) कीजिये, उसके बाद केस को देखा जायेगा. ईमेल रिसीव होने के बाद मामले की सुनवाई तय की जायेगी.
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आम चुनावों में प्रचार करने के लिए राहत दिये जाने की मांग की थी.
जानिये अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब तक क्या-क्या हुआ
गिरफ्तारी के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ
- 21 मार्च को ED ने पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका लगाई थी.
- 22 मार्च यानि अगले ही दिन इस याचिका को वापस ले लिया.
- 22 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कार्ट में पेश किया.
- 28 मार्च तक कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेज दिया.
- 1 अप्रैल तक राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस रिमांड को बढ़ाया.
- 1 अप्रैल को कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया.
- 23 मार्च को गिरफ्तारी-रिमांड के खिलाफ दिल्ली HC में केजरीवाल ने याचिका लगाई थी.
- 27 मार्च को हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर 2 अप्रैल तक जवाब मांगा.
- 3 अप्रैल की सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और 9 अप्रैल की तारीख दे दी.
- 9 अप्रैल को हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया और उनकी गिरफ्तारी को कानूनी रूप से वैध ठहराया
- 10 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जहां कोर्ट ने केस से संबंधित ईमेल की मांग की जिसके बाद आज इस याचिका पर सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख तय की गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: केजरीवाल को एक और झटका, हटाए गए निजी सचिव बिभव कुमार