ETV Bharat / bharat

पौड़ी गढ़वाल के दो जवानों का सर्वोच्च बलिदान, हवलदार कमल की हैं दो छोटी बेटियां, राइफलमैन अनुज की 8 महीने पहले हुई थी शादी - Kathua terror attack - KATHUA TERROR ATTACK

Two soldiers from Pauri martyred in Kathua terror attack सोमवार 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया था. इस हमले के वक्त वाहन में 10 जवान सवार थे. इनमें से 5 जवान शहीद हो गए. 5 जवान घायल हैं. शहीद जवानों में पौड़ी के लैंसडाउन निवासी हवलदार कमल सिंह और रिखणीखाल के अनुज नेगी भी शामिल हैं. इन जवानों के शहादत से राज्य भर में शोक की लहर है.

Kathua terror attack
पौड़ी के दो जवान हुए शहीद (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 2:06 PM IST

कोटद्वार: जम्मू कश्मीर के कठुआ में सोमवार को हुए आंतकी हमले में जनपद पौड़ी गढ़वाल रिखणीखाल ब्लाक के दो लाल शहीद हो गये हैं. 22 गढ़वाल राइफल के हवलदार कमल सिंह पुत्र स्वर्गीय केशर सिंह गांव करतिया/पापरी तहसील लैंसडाउन और राइफल मैन अनुज नेगी पुत्र भारत सिंह नेगी डोबरिया गांव विकास खंड रिखणीखाल तहसील रिखणीखाल ने भारत मां के लिए अपने प्राण समर्पित कर दिये हैं.

लैंसडाउन तहसील के अन्तर्गत करतिया गांव निवासी हवलदार कमल सिंह रावत की दो बेटियां हैं. उनकी बेटियां 5 वर्ष और 3 वर्ष की हैं. शहीद हवलदार के घर उनकी शहादत की सूचना मिलने के बाद से शोक की लहर बनी हुई है. शहीद की पत्नी और बेटियां सदमे में हैं. वहीं राइफल मैन अनुज नेगी की शादी नवंबर माह में हुई थी. शहीद राइफल मैन अनुज नेगी की शहादत की सूचना मिलते ही परिजन रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. आंतकी घटना के बाद लैंसडाउन रिखणीखाल तहसील दो जवानों शहादत के बाद शोक में डूबा हुआ है.

सेना का वाहन जम्मू कश्मीर के कठुआ में गश्त पर थे. उत्तराखंड के कीर्तिनगर ब्‍लॉक के डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडाउन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक व‍िनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी की तैनाती जम्‍मू कश्‍मीर में थी. 22 गढ़वाल राइफल में तैनात ये जवान सोमवार को कठुआ शहर से करीब 150 किमी दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास गश्त कर रहे थे. तभी घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने गश्ती दल के वाहन पर हमला कर दिया. आतंकवादियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी. जवान जब तक संभल पाते आतंकवादी अपने नापाक इरादों को अंजाम देकर जंगल में भाग गए थे. सेना ने अभी आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चला रखा है.

ये भी पढ़ें:

कोटद्वार: जम्मू कश्मीर के कठुआ में सोमवार को हुए आंतकी हमले में जनपद पौड़ी गढ़वाल रिखणीखाल ब्लाक के दो लाल शहीद हो गये हैं. 22 गढ़वाल राइफल के हवलदार कमल सिंह पुत्र स्वर्गीय केशर सिंह गांव करतिया/पापरी तहसील लैंसडाउन और राइफल मैन अनुज नेगी पुत्र भारत सिंह नेगी डोबरिया गांव विकास खंड रिखणीखाल तहसील रिखणीखाल ने भारत मां के लिए अपने प्राण समर्पित कर दिये हैं.

लैंसडाउन तहसील के अन्तर्गत करतिया गांव निवासी हवलदार कमल सिंह रावत की दो बेटियां हैं. उनकी बेटियां 5 वर्ष और 3 वर्ष की हैं. शहीद हवलदार के घर उनकी शहादत की सूचना मिलने के बाद से शोक की लहर बनी हुई है. शहीद की पत्नी और बेटियां सदमे में हैं. वहीं राइफल मैन अनुज नेगी की शादी नवंबर माह में हुई थी. शहीद राइफल मैन अनुज नेगी की शहादत की सूचना मिलते ही परिजन रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. आंतकी घटना के बाद लैंसडाउन रिखणीखाल तहसील दो जवानों शहादत के बाद शोक में डूबा हुआ है.

सेना का वाहन जम्मू कश्मीर के कठुआ में गश्त पर थे. उत्तराखंड के कीर्तिनगर ब्‍लॉक के डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडाउन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक व‍िनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी की तैनाती जम्‍मू कश्‍मीर में थी. 22 गढ़वाल राइफल में तैनात ये जवान सोमवार को कठुआ शहर से करीब 150 किमी दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास गश्त कर रहे थे. तभी घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने गश्ती दल के वाहन पर हमला कर दिया. आतंकवादियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी. जवान जब तक संभल पाते आतंकवादी अपने नापाक इरादों को अंजाम देकर जंगल में भाग गए थे. सेना ने अभी आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चला रखा है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.