कोटद्वार: जम्मू कश्मीर के कठुआ में सोमवार को हुए आंतकी हमले में जनपद पौड़ी गढ़वाल रिखणीखाल ब्लाक के दो लाल शहीद हो गये हैं. 22 गढ़वाल राइफल के हवलदार कमल सिंह पुत्र स्वर्गीय केशर सिंह गांव करतिया/पापरी तहसील लैंसडाउन और राइफल मैन अनुज नेगी पुत्र भारत सिंह नेगी डोबरिया गांव विकास खंड रिखणीखाल तहसील रिखणीखाल ने भारत मां के लिए अपने प्राण समर्पित कर दिये हैं.
जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना में तैनात उत्तराखण्ड के वीर जवान एवं पौड़ी गढ़वाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी जी की शहादत को शत्-शत् नमन करते हुए श्री अभिनव कुमार, DGP महोदय सहित समस्त #UttarakhandPolice बल भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करता है। pic.twitter.com/ODdYc4ao0n
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 9, 2024
लैंसडाउन तहसील के अन्तर्गत करतिया गांव निवासी हवलदार कमल सिंह रावत की दो बेटियां हैं. उनकी बेटियां 5 वर्ष और 3 वर्ष की हैं. शहीद हवलदार के घर उनकी शहादत की सूचना मिलने के बाद से शोक की लहर बनी हुई है. शहीद की पत्नी और बेटियां सदमे में हैं. वहीं राइफल मैन अनुज नेगी की शादी नवंबर माह में हुई थी. शहीद राइफल मैन अनुज नेगी की शहादत की सूचना मिलते ही परिजन रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. आंतकी घटना के बाद लैंसडाउन रिखणीखाल तहसील दो जवानों शहादत के बाद शोक में डूबा हुआ है.
जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना में तैनात उत्तराखण्ड के वीर जवान एवं पौड़ी गढ़वाल निवासी हवलदार कमल सिंह जी की शहादत को शत्-शत् नमन करते हुए श्री अभिनव कुमार, DGP महोदय सहित समस्त #UttarakhandPolice बल भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करता है। pic.twitter.com/SIbxLkJ3M5
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 9, 2024
सेना का वाहन जम्मू कश्मीर के कठुआ में गश्त पर थे. उत्तराखंड के कीर्तिनगर ब्लॉक के डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडाउन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी की तैनाती जम्मू कश्मीर में थी. 22 गढ़वाल राइफल में तैनात ये जवान सोमवार को कठुआ शहर से करीब 150 किमी दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास गश्त कर रहे थे. तभी घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने गश्ती दल के वाहन पर हमला कर दिया. आतंकवादियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी. जवान जब तक संभल पाते आतंकवादी अपने नापाक इरादों को अंजाम देकर जंगल में भाग गए थे. सेना ने अभी आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चला रखा है.
ये भी पढ़ें:
- जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद, राज्य में शोक की लहर, रक्षा मंत्री और सीएम ने जताया शोक
- जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में टिहरी के राइफलमैन आदर्श नेगी हुए शहीद, सीएम धामी ने जताया शोक
- जम्मू-कश्मीर: कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, 5 घायल, सेना के विशेष कमांडो ने संभाला मोर्चा
- शहीद भूपेंद्र नेगी को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा जनसैलाब, पत्नी हुई बेसुध, हर आंख हुई नम