ETV Bharat / bharat

हाथरस हादसे का मुख्‍य आरोपी देव प्रकाश मधुकर द‍िल्‍ली से गिरफ्तार, आज हाथरस कोर्ट में होगी पेशी - Hathras Stampede - HATHRAS STAMPEDE

Hathras Stampede Incident: हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उत्तम नगर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

हाथरस हादसे का मुख्‍य आरोपी देव प्रकाश मधुकर द‍िल्‍ली से गिरफ्तार
हाथरस हादसे का मुख्‍य आरोपी देव प्रकाश मधुकर द‍िल्‍ली से गिरफ्तार (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 6, 2024, 6:37 AM IST

Updated : Jul 6, 2024, 7:07 AM IST

नई दिल्ली: हाथरस कांड के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को शुक्रवार रात दिल्ली में गिरफ्तार किया गया. हाथरस हादसे के बाद से मधुकर फरार था. उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. आज देव प्रकाश मधुकर को हाथरस कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर किया है. दिल्ली के नजफगढ़-उत्तम नगर के बीच के एक अस्पताल में यूपी की हाथरस पुलिस पहुंची थी. देव प्रकाश ने उनके सामने सरेंडर किया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हाथरस पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. इस भगदड़ के बाद हुए हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर की तलाश की जा रही थी.

वकील एपी सिंह बोले- हमने सरेंडर कराया
सुप्रीम कोर्ट में भोले बाबा के लिए पैरवी करने जा रहे वकील एपी सिंह ने कहा है कि देव प्रकाश मधुकर ने एसआईटी और एसटीएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. मैंने वादा किया था कि हम कोई अग्रिम जमानत का इस्तेमाल नहीं करेंगे. कोई आवेदन नहीं करेंगे और किसी भी अदालत में नहीं जाएंगे, क्योंकि हमने किया क्या है? हमारा अपराध क्या है? हमने आपको बताया था कि हम देव प्रकाश मधुकर को आत्मसमर्पण कराएंगे, उसे पुलिस के सामने ले जाएंगे, उससे पूछताछ करेंगे, जांच में भाग लेंगे. हमने उसे एसआईटी और उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है. अब पूरी जांच हो सकती है. उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाना चाहिए, वह हृदय रोगी है. उसके साथ कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए.'

कौन है देव प्रकाश मधुकर?
मधुकर कथावाचक सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का मुख्य सेवादार है. कथावाचक भोले बाबा के अधिवक्ता एपी सिंह ने दावा किया है कि मधुकर को उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ के सामने सरेंडर कराया गया है. वकील सिंह ने यह भी दावा किया है कि देव प्रकाश मधुकर हार्ट का मरीज है जिसका इलाज दिल्ली के एक अस्‍पताल में चल रहा था.

हाथरस पुलिस के सामने किया सरेंडर
सूत्रों का कहना है कि यूपी पुलिस दिल्ली के नजफगढ़ उत्तम नगर के बीच स्थित एक अस्पताल में पहुंची थी जहां पर हाथरस पुलिस के सामने देव प्रकाश ने सरेंडर किया है. बताया जाता है कि हाथरस पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. दावा किया जा रहा है कि वकील एपी सिंह ने देव प्रकाश मधुकर की ईसीजी रिपोर्ट के नॉर्मल आने के बाद यूपी पुलिस को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद ही यूपी एसटीएफ की टीम ने मधुकर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुल‍िस 6 लोगों को भी इस मामले में ग‍िरफ्तार कर चुकी है.

शुक्रवार को राहुल गांधी ने हाथरस पीड़ितों से की थी मुलाकात

गौरतलब है कि बीते मंगलवार यानी 2 जुलाई को यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के समाप्त होने के बाद अचानक भगदड़ मच गई थी जिसमें 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर राजनीति भी पूरी तरह से गरमाई हुई है और राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी खूब लगा रहे हैं. वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी हाथरस हादसे के कई पीड़‍ित पर‍िवारों से भी मुलाकात की थी और यूपी सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित और जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग भी की थी.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात - Hathras Stampede

ये भी पढ़ें- नोएडा में भी है नारायण साकार का आलीशान आश्रम, पिछले साल नोएडा आए थे बाबा

नई दिल्ली: हाथरस कांड के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को शुक्रवार रात दिल्ली में गिरफ्तार किया गया. हाथरस हादसे के बाद से मधुकर फरार था. उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. आज देव प्रकाश मधुकर को हाथरस कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर किया है. दिल्ली के नजफगढ़-उत्तम नगर के बीच के एक अस्पताल में यूपी की हाथरस पुलिस पहुंची थी. देव प्रकाश ने उनके सामने सरेंडर किया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हाथरस पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. इस भगदड़ के बाद हुए हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर की तलाश की जा रही थी.

वकील एपी सिंह बोले- हमने सरेंडर कराया
सुप्रीम कोर्ट में भोले बाबा के लिए पैरवी करने जा रहे वकील एपी सिंह ने कहा है कि देव प्रकाश मधुकर ने एसआईटी और एसटीएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. मैंने वादा किया था कि हम कोई अग्रिम जमानत का इस्तेमाल नहीं करेंगे. कोई आवेदन नहीं करेंगे और किसी भी अदालत में नहीं जाएंगे, क्योंकि हमने किया क्या है? हमारा अपराध क्या है? हमने आपको बताया था कि हम देव प्रकाश मधुकर को आत्मसमर्पण कराएंगे, उसे पुलिस के सामने ले जाएंगे, उससे पूछताछ करेंगे, जांच में भाग लेंगे. हमने उसे एसआईटी और उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है. अब पूरी जांच हो सकती है. उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाना चाहिए, वह हृदय रोगी है. उसके साथ कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए.'

कौन है देव प्रकाश मधुकर?
मधुकर कथावाचक सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का मुख्य सेवादार है. कथावाचक भोले बाबा के अधिवक्ता एपी सिंह ने दावा किया है कि मधुकर को उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ के सामने सरेंडर कराया गया है. वकील सिंह ने यह भी दावा किया है कि देव प्रकाश मधुकर हार्ट का मरीज है जिसका इलाज दिल्ली के एक अस्‍पताल में चल रहा था.

हाथरस पुलिस के सामने किया सरेंडर
सूत्रों का कहना है कि यूपी पुलिस दिल्ली के नजफगढ़ उत्तम नगर के बीच स्थित एक अस्पताल में पहुंची थी जहां पर हाथरस पुलिस के सामने देव प्रकाश ने सरेंडर किया है. बताया जाता है कि हाथरस पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. दावा किया जा रहा है कि वकील एपी सिंह ने देव प्रकाश मधुकर की ईसीजी रिपोर्ट के नॉर्मल आने के बाद यूपी पुलिस को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद ही यूपी एसटीएफ की टीम ने मधुकर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुल‍िस 6 लोगों को भी इस मामले में ग‍िरफ्तार कर चुकी है.

शुक्रवार को राहुल गांधी ने हाथरस पीड़ितों से की थी मुलाकात

गौरतलब है कि बीते मंगलवार यानी 2 जुलाई को यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के समाप्त होने के बाद अचानक भगदड़ मच गई थी जिसमें 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर राजनीति भी पूरी तरह से गरमाई हुई है और राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी खूब लगा रहे हैं. वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी हाथरस हादसे के कई पीड़‍ित पर‍िवारों से भी मुलाकात की थी और यूपी सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित और जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग भी की थी.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात - Hathras Stampede

ये भी पढ़ें- नोएडा में भी है नारायण साकार का आलीशान आश्रम, पिछले साल नोएडा आए थे बाबा

Last Updated : Jul 6, 2024, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.