ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में भीषण सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत - Hassan road accident - HASSAN ROAD ACCIDENT

Hassan road accident 6 people killed: कर्नाटक के हसन जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Car rams Truck
सड़क हादसे के बाद की तस्वीर (ETV Bharat Karnataka Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 2:20 PM IST

हासन: कर्नाटक में तेज रफ्तार कार से हुए हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई. इस हादसे में कार अनियंत्रित होकर कंटेनर ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक बच्चे की भी मौत हो गई. हादसे का कारण कार चालक का वाहन पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह हसन शहर के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर कंडाली गांव के पास हुई. हादसे में कार में सवार दो महिलाएं, तीन पुरुष और एक लड़के की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नारायणप्पा, सुनंदा, रविकुमार, नेत्रा, चेतन (लड़का) और राकेश (चालक) के रूप में हुई है. मृतक चिक्काबल्लापुरा जिले के रहने वाले थे.

पुलिस के अनुसार मंगलुरु में इलाज करा रहे रिश्तेदारों को देखने के लिए परिवार कार से गया था. बाद में मंगलुरु से लौटते समय यह हादसा हो गया. कार डिवाइडर से टकराकर उछलकर साइड रोड पर जा गिरी और ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि सभी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस को क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की. घटना का कारण सुबह-सुबह गाड़ी चलाते समय चालक का कार पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है. हसन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुचिता ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. हसन ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के मैसूरु में बाघ का हमला, महिला की मौत - Tiger Attack

हासन: कर्नाटक में तेज रफ्तार कार से हुए हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई. इस हादसे में कार अनियंत्रित होकर कंटेनर ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक बच्चे की भी मौत हो गई. हादसे का कारण कार चालक का वाहन पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह हसन शहर के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर कंडाली गांव के पास हुई. हादसे में कार में सवार दो महिलाएं, तीन पुरुष और एक लड़के की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नारायणप्पा, सुनंदा, रविकुमार, नेत्रा, चेतन (लड़का) और राकेश (चालक) के रूप में हुई है. मृतक चिक्काबल्लापुरा जिले के रहने वाले थे.

पुलिस के अनुसार मंगलुरु में इलाज करा रहे रिश्तेदारों को देखने के लिए परिवार कार से गया था. बाद में मंगलुरु से लौटते समय यह हादसा हो गया. कार डिवाइडर से टकराकर उछलकर साइड रोड पर जा गिरी और ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि सभी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस को क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की. घटना का कारण सुबह-सुबह गाड़ी चलाते समय चालक का कार पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है. हसन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुचिता ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. हसन ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के मैसूरु में बाघ का हमला, महिला की मौत - Tiger Attack
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.