चंडीगढ़: पूरे उत्तर भारत समेत हरियाणा में भी भीषड़ गर्मी पड़ रही है. आसमान से बरसती आग और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आलम ये है कि गर्मी पिछले 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गई है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के सिरसा में मंगलवार 21 मई को अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया.
हरियाणा में 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब गर्मी
चंडीगढ़ मौसम विभाग (IMD Chandigarh) के मुताबिक हरियाणा के सिरसा में मंगलवार को अधिक तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जो इस साल अभी तक का सबसे गर्म दिन रहा है. सिरसा का आज का तापमान हरियाणा में गर्मी के उस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया है जो आज से 80 साल पहले दर्ज किया गया था. आजादी से पहले 1944 में हिसार में अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.
60 साल पहले भी पड़ी थी रिकॉर्ड गर्मी
वहीं साठ साल पहले, हरियाणा के गठन के बाद पहली बार प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ी थी. गुरुग्राम में 10 मई 1966 को अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक और सामान्य से 4.5 डिग्री C अधिक हो तो लू की घोषणा की जाती है. यदि तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री से अधिक हो तो यह गंभीर स्थिति में आ जाती है. जून आने तक प्रदेश में तापमान और बढ़ने की संभावना है.
हरियाणा में 21 मई को अधिकतम तापमान
हरियाणा के अधिकांश जिलों में इस समय पारा 45 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर चल रहा है. जबकि सिरसा 47.8 डिग्री सेल्सियस के साथ मंगलवार को सबसे गर्म स्थान रहा. 21 मई को सिरसा के अलावा बाकी जिलों के अधिकतम तापमान की बात करें तो हिसार में 46.3 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 46.3 डिग्री और भिवानी में 46 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं पंचकूला 24.3 डिग्री के साथ सबसे ठंडा जिला रहा. केंद्र शासित प्रदेश और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में आज अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
हरियाणा में गर्मी का रेड अलर्ट
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि फिलहाल अगले एक हफ्ते तक हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा. गर्मी से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने पूरे हरियाणा में भयंकर गर्मी और लू को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों से बाहर निकलने पर जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. मौसम विभाग ने अपील की है कि अगर जरूरी काम ना हो तो बाहर निकलने से बचें.