चंडीगढ़ : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. जेजेपी की ओर से जारी की गई सूची में 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है.
हिसार से लड़ेंगी नैना चौटाला
जारी की गई लिस्ट के मुताबिक हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि सिरसा लोकसभा से पूर्व विधायक रमेश खटक चुनाव लड़ेंगे. वहीं जेजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा गुरुग्राम से हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं फरीदाबाद से जेजेपी के युवा नेता नलिन हुड्डा चुनाव लड़ेंगे.
नैना चौटाला को जानिए
नैना सिंह चौटाला की बात की जाए तो वे बाढड़ा विधानसभा से विधायक हैं. इससे पहले वे डबवाली विधानसभा से भी विधायक रह चुकी हैं. साथ ही नैना चौटाला जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला की पत्नी और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां भी हैं. नैना चौटाला ने महिलाओं को राजनीति के प्रति जागरूक करने के लक्ष्य से “हरी चुनरी चौपाल” का सफल कार्यक्रम प्रदेशभर में आयोजित किया था. नैना चौटाला की मांग पर हरियाणा में महिलाओं को पंचायती संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलने जैसे अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं.
ये भी पढ़ें : मोदी के 400 पार के नारे पर दुष्यंत चौटाला का हमला, इंदिरा गांधी के इस नारे से की तुलना
ये भी पढ़ें : हरियाणा में "अंत" को लेकर गर्माई सियासत, JJP और INLD में सोशल मीडिया पर जमकर हुई जुबानी जंग
रमेश खटक को जानिए
वहीं अगर सिरसा के उम्मीदवार रमेश खटक की बात की जाए तो वे साल 1991, 1996 और 2000 में बरोदा से विधायक रहे हैं. साथ ही रमेश खटक जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हैं.
राव बहादुर सिंह को जानिए
वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ के उम्मीदवार राव बहादुर सिंह जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की जन आक्रोश यात्रा के दौरान उनके पुराने साथी रहे हैं. वे 2009 में नांगल चौधरी से विधायक भी रहे हैं. साल 2014 में राव बहादुर भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़कर दूसरे नंबर पर रहे थे. राव बहादुर सिंह कांग्रेस छोड़कर जजपा में शामिल हुए थे. उसी वक्त अजय चौटाला ने उनको उम्मीदवार बनाने का ऐलान भी किया था.
राहुल यादव फाजिलपुरिया को जानिए
वहीं गुरुग्राम से जेजेपी ने हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया को टिकट दिया है. राहुल गुरूग्राम के एक छोटे-से गांव फाजिलपुर झाड़सा से आते हैं. वे लगातार जेजेपी में सक्रिय तौर पर राजनीति कर रहे हैं. राहुल यादव फाजिलपुरिया बिग बॉस विनर रहे यूट्यूबर एल्विश यादव के दोस्त भी हैं और उनसे जुड़े विवाद में उनका नाम भी आ चुका है.
नलिन हुड्डा को जानिए
वहीं फरीदाबाद से जेजेपी उम्मीदवार नलिन हुड्डा की बात करें तो वे फरीदाबाद से जेजेपी के युवा जिला अध्यक्ष हैं. साथ ही फरीदाबाद में कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं
ये भी पढ़ें : अजय चौटाला का भारी विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे, लौटना पड़ा वापस