चंडीगढ़: हरियाणा में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रविवार, 25 फरवरी को भी हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में कार सवार बदमाशों ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो, INLD) प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग में नफे सिंह की सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों में से एक की मौत हो गई, जबकि 2 सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हैं. इस हत्याकांड के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्ष के नेताओं ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए हैं.
नफे सिंह हत्या मामले में 7 के खिलाफ FIR: नफे सिंह हत्या मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या मामले में हरियाणा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है. जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है उनमें नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, रमेश राठी, सतीश राठी, गौरव राठी, राहुल और कमल का नाम शामिल है.
नफे सिंह के बेटे ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप: हरियाणा के झज्जर में अपने पिता और इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या पर बेटे जितेंद्र सिंह राठी ने कहा है "उन्हें कई बार गोली मारी गई. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के प्रयास किए, लेकिन दुर्भाग्य से, वे असफल रहे. उनके साथ जय किशन दलाल भी मौजूद थे, और उनकी भी जान चली गई. हम अधिकारियों से गहन जांच की मांग कर रहे हैं. काफी समय से हम अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से गुहार लगा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए और अधिकारियों ने इस मुद्दे को नजरअंदाज कर दिया."
अभय सिंह चौटाला ने खड़े किए सवाल: वहीं, इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या मामले में इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा है "जिस ढंग से इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की गई है, इसके लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदारी है. क्योंकि करीब 6 महीने पहले, नफे सिंह राठी ने गुरुग्राम में मेरे आवास पर बताया था कि पुलिस के लोगों ने ही उन्हें बताया था कि आपके जान को खतरा है. आपके ऊपर कभी भी अटैक हो सकता है. इसके बाद मैंने फौरन झज्जर एसपी को संपर्क किया और कहा कि पुलिस के लोगों ने ही बताया है कि नफे सिंह राठी को खतरा है. इसके अलावा नफे सिंह राठी ने गृह मंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई, डीजी और सीआईडी चीफ को भी लिखित रूप में शिकायत दिया था कि मुझे जान को खतरा है. मैंने भी भी कई बार इन लोगों से इसका जिक्र किया. बावजूद इसके किसी प्रकार की कोई सुरक्षा मुहैया नहीं प्रदान की गई. सुरक्षा उपायों के मैंने झज्जर एसपी से बात की थी और गृह मंत्री को भी सूचित करते हुए तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया था. जिसको सुरक्षा की जरूरत है, उसे सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती. मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि हर आम व्यक्ति को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकता. इस हत्याकांड के लिए सरकार जिम्मेदार है."
प्रदेश में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल- भूपेंद्र हुड्डा: वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की जिस तरीके से हत्या हुई है, वह बहुत ही दुखत है. ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. इस घटना से साफ पता चलता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था नहीं है."
आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है " INLD पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नफ़े सिंह राठी जी और जय किशन के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. शोकाकुल परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, इस कठिन समय में हम उनके साथ हैं. इस मामले में संलिप्त एक भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा. पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें."
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने व्यक्त की संवेदना: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा इनेलो अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर कहा " यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है; इस नुकसान से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं."
दीपेंद्र हुड्डा ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो के हरियाणा अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर कहा "यह बहुत दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण खबर है. इससे हर कोई दुखी है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें. उसकी आत्मा को शांति मिलें. उनकी हत्या से यह भी पता चलता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है."
विपक्ष पर बरसे हरियाणा बीजेपी मुख्य प्रवक्ता: हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या के बाद हरियाणा बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव का कहना है, "रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा में कोई भी गंभीरता से नहीं लेता. वह जो करते हैं वह सिर्फ बयानबाजी करते हैं. इस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस अपना काम कर रही है. मैं दीपेंद्र हुड्डा या रणदीप सुरजेवाला के समय में हुई हत्याओं की संख्या नहीं गिनाना चाहता. मैं बस यह आश्वासन देना चाहता हूं कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और सजा दी जाएगी."
जांच के लिए टीमें तैनात: वहीं, इस पूरे मामले में झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने नफे सिंह राठी की हत्या पर कहा " हमने मामले की जांच के लिए पुलिस टीमें तैनात की हैं. इस केस पर डीएसपी स्तर के 2 अधिकारी भी काम कर रहे हैं. जांच सही दिशा में तेजी से चल रही है. हम इस मामले में शामिल लोगों को जल्द ही पकड़ लेंगे."
कौन थे नफे सिंह राठी?: बता दें कि नफे सिंह राठी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष थे. नफे सिंह राठी बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 2 बार विधानसभा सदस्य चुने गए थे. नफे सिंह राठी ऑल इंडिया इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके थे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा इनेलो अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या, एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
ये भी पढ़ें: कैथल जिला परिषद चेयरमैन दीप मलिक के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी से मारपीट करने और वर्दी फाड़ने का आरोप