चंडीगढ़: हरियाणा हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी मर्डर केस में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं गिरफ्तार कर पाई है. इसी बीच नफे सिंह राठी की हत्या की मामले में नया मोड आ गया है. नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने ली है.
गैंगस्टर नंदू ने नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी ली: नफे सिंह राठी की हत्या मामले में गैंगस्टर नंदू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. गैंगस्टर नंदू ने पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें नफे सिंह राठी गैंगस्टर मंजीत महल के साथ नजर आ रहे हैं. गौर रहे कि मंजीत महल गैंग से नंदू गैंग की कई सालों से दुश्मनी चल रही है.
![Gangster Nandu took responsibility of Nafe Rathi murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-02-2024/20868156_nandu-post.jpg)
नंदू ने लिखा है " इस रविवार, 25 फरवरी को नफे सिंह राठी का मर्डर हुआ है, वो मैंने ही करवाया है. इसकी वजह नफे सिंह राठी और मंजीत महल की गहरी दोस्ती है. ...यह जो पुलिस इतनी एक्टिव हुई है, मेरे जीजा और दोस्तों के मर्डर पर इतनी एक्टिव होती तो मुझे क्राइम करने की जरूरत नहीं पड़ती."
![Gangster Nandu took responsibility of Nafe Rathi murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-02-2024/20868156_nandu-post1.jpg)
कौन है कपिल सांगवान उर्फ गैंगस्टर नंदू?: कपिल सांगवान उर्फ नंदू दिल्ली पुलिस का वांछित अपराधी है. नंदू के खिलाफ हत्या समेत कई संगीन अपराधों को लेकर मामले दर्ज हैं. साल 2019 में नंदू एक माह की पैरोल पर जेल से बाहर निकला था, लेकिन अवधि खत्म होने के बाद जब वह जेल में सरेंडर करने नहीं पहुंचा तो, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. तब तक नंदू फर्जी पासपोर्ट पर भारत छोड़कर फरार हो चुका था. उत्तर प्रदेश के बरेली से फर्जी पासपोर्ट बनाकर वह थाईलैंड गया था, लेकिन बाद में वहां से ब्रिटेन चला गया. नंदू अभी UK में छिपा हुआ है. वहीं, से वह गैंग को ऑपरेट कर रहा है. फर्जी पासपोर्ट बनाने को लेकर भी स्पेशल सेल में उसके खिलाफ FIR दर्ज है. बता दें कि नंदू ही वह शख्स ने जिसने काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई के बीच दोस्ती कराई थी.
ये भी पढ़ें: नफे सिंह राठी मर्डर केस में पूर्व BJP MLA ने दी सफाई, ओमप्रकाश चौटाला ने प्रशासन पर जमकर निकाला गुस्सा
ये भी पढ़ें: नफे सिंह मर्डर केस में SIT भी कर रही जांच लेकिन अब तक खाली हाथ, बेटे ने किए कई बड़े खुलासे